डेबिट कार्ड के लेनदेन के लिए मर्चेन्ट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) संरचना - आरबीआई - Reserve Bank of India
डेबिट कार्ड के लेनदेन के लिए मर्चेन्ट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) संरचना
आरबीआई/2012-13/110 04 जुलाई , 2012 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों सहित सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों महोदया / महोदय, डेबिट कार्ड के लेनदेन के लिए मर्चेन्ट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) संरचना कृपया उक्त विषय पर हमारा दिनांक 28 जून 2012 का परिपत्र डीपीएसएस सीओ पीडी सं. 2361 / 02.14.003 / 2011-12 देखें। हमें बैंकों और प्रणाली प्रदाताओं की ओर से कई अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें यह अनुरोध किया गया है कि उक्त निर्देश के कार्यान्वयन से पूर्व कंप्यूटर प्रणाली और व्यापारियों के साथ हुए करारों में संशोधन करना आवश्यक है। तदनुसार भारतीय रिज़र्व बैंक से यह अनुरोध किया गया है कि इन परिवर्तनों को प्रभावी बनाने के लिए कुछ समय दिया जाए। 2. उक्त परिचालनात्मक कठिनाइयों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि मर्चेन्ट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) संबंधी निर्देशों के अनुपालन हेतु समय सीमा को अगस्त 2012 के अंत तक बढ़ा दिया जाए। 5. कृपया इस परिपत्र की प्राप्ति की सूचना दें और अनुपालन सुनिश्चित करें। भवदीय (जी. श्रीनिवास) |