चलनिधि समायोजन सुविधा स्थिर दर प्रतिवर्ती रेपो और एमएसएफ समयावधि – समय में परिवर्तन - आरबीआई - Reserve Bank of India
81050119
10 फ़रवरी 2022
को प्रकाशित
चलनिधि समायोजन सुविधा स्थिर दर प्रतिवर्ती रेपो और एमएसएफ समयावधि – समय में परिवर्तन
10 फरवरी 2022 चलनिधि समायोजन सुविधा स्थिर दर प्रतिवर्ती रेपो और एमएसएफ समयावधि – समय में परिवर्तन गवर्नर के 10 फरवरी 2022 के वक्तव्य में की गई घोषणा के अनुसार, 1 मार्च 2022 से प्रभावी स्थिर दर प्रतिवर्ती रेपो और सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ़) परिचालन की संशोधित समयावधि निम्नानुसार होगी:
2. चलनिधि समायोजन सुविधा प्रतिवर्ती रेपो और एमएसएफ परिचालन पर लागू अन्य सभी नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी। 3. 06 अगस्त 2020 से, सभी एलएएफ़ और एमएसएफ़ प्रतिभागियों के पास एएसआईएसओ (ऑटोमेटेड स्वीप-इन और स्वीप-आउट) सुविधा को उपयोग करने का विकल्प है। जिन प्रतिभागियों ने अभी तक इस सुविधा के लिए स्वयं को सक्षम नहीं किया है, वे अपनी सुविधा के लिए जल्द से जल्द इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2021-2022/1695 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?