विनियामक सैंडबॉक्स (आरएस) – ‘सीमापारीय भुगतान’ संबंधी दूसरी कोहार्ट - निकास - आरबीआई - Reserve Bank of India
विनियामक सैंडबॉक्स (आरएस) – ‘सीमापारीय भुगतान’ संबंधी दूसरी कोहार्ट - निकास
19 जुलाई 2022 विनियामक सैंडबॉक्स (आरएस) – ‘सीमापारीय भुगतान’ संबंधी दूसरी कोहार्ट - निकास विनियामक सैंडबॉक्स (आरएस) के अंतर्गत 'सीमापारीय भुगतान’ विषय के साथ दूसरे कोहार्ट में, आठ संस्थाओं ने अपने उत्पादों की जांच आरंभ की, जिसे 13 सितंबर 2021 की प्रेस प्रकाशनी के माध्यम से सूचित किया गया था। 2. निम्नलिखित चार संस्थाओं ने 'जांच चरण' पूरा कर लिया है।
3. उत्पादों का मूल्यांकन पारस्परिक रूप से सहमत जांच परिदृश्यों और अपेक्षित परिणामों के आधार पर किया गया था। उपर्युक्त सभी चार उत्पादों को विनियामक सैंडबॉक्स के तहत जांच के दौरान परिभाषित सीमा शर्तों के भीतर व्यवहार्य पाया गया है। 4. उपरोक्त संस्थाएं अब ‘सीमापारीय भुगतान’ पर विनियामक सैंडबॉक्स के दूसरे कोहार्ट से बाहर हो गई हैं। इस कोहार्ट के तहत स्वीकार्य उत्पादों को लागू विनियामक अपेक्षाओं के अनुपालन के अधीन विनियमित संस्थाओं द्वारा अपनाने के लिए विचार किया जा सकता है। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2022-2023/559 |