RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S3

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

RBINotificationSearchFilter

सर्च रिफाइन करें

Custom Date Facet

All You wanted to know about SBNs Header 2

वह सब जो आप ₹ 500 और ₹ 1000 के नोटों के वैध मुद्रा दर्जे को वापस लेने के बारे में भारतीय रिज़र्व बैंक से जानना चाहते थे

खोज परिणाम

प्रेस प्रकाशनियां

  • Row View
  • Grid View
नवंबर 18, 2016
प्वाइंट-ऑफ-सेल (पीओएस) पर नकद निकासी - निकासी सीमा और ग्राहक शुल्क / प्रभारों में- छूट
18 नवंबर 2016 प्वाइंट-ऑफ-सेल (पीओएस) पर नकद निकासी - निकासी सीमा और ग्राहक शुल्क / प्रभारों में- छूट भारतीय रिजर्व बैंक ने 14 नवंबर 2016 को बैंकों को निर्देश जारी किया था कि बैंक 10 नवंबर 2016 से 30 दिसंबर 2016 तक माह के दौरान, बचत बैंक ग्राहकों द्वारा सभी एटीएम पर किए गए सभी लेनदेन के लिए, लेनदेन की संख्या की परवाह किए बगैर, एटीएम प्रभारों की लेवी में छूट देगा, जो समीक्षा के अधीन है। एक अन्य ग्राहक केंद्रिक उपाय के रूप में, पीओएस में नकद निकासी की सीमा इस सुविधा के ल
18 नवंबर 2016 प्वाइंट-ऑफ-सेल (पीओएस) पर नकद निकासी - निकासी सीमा और ग्राहक शुल्क / प्रभारों में- छूट भारतीय रिजर्व बैंक ने 14 नवंबर 2016 को बैंकों को निर्देश जारी किया था कि बैंक 10 नवंबर 2016 से 30 दिसंबर 2016 तक माह के दौरान, बचत बैंक ग्राहकों द्वारा सभी एटीएम पर किए गए सभी लेनदेन के लिए, लेनदेन की संख्या की परवाह किए बगैर, एटीएम प्रभारों की लेवी में छूट देगा, जो समीक्षा के अधीन है। एक अन्य ग्राहक केंद्रिक उपाय के रूप में, पीओएस में नकद निकासी की सीमा इस सुविधा के ल
नवंबर 17, 2016
नोटों की पर्याप्त आपूर्ति; घबराए नहीं अथवा मुद्रा की जमाखोरी न करें : भारतीय रिज़र्व बैंक ने पुनः कहा
17 नवंबर 2016 नोटों की पर्याप्त आपूर्ति; घबराए नहीं अथवा मुद्रा की जमाखोरी न करें : भारतीय रिज़र्व बैंक ने पुनः कहाभारतीय रिज़र्व बैंक ने एक बार फिर से आज स्पष्ट किया है कि लगभग दो महीने पहले शुरू हुए अधिक उत्पादन के परिणामस्वरूप नोटों की पर्याप्त आपूर्ति है। आम जनता से अनुरोध है कि वे घबराए नहीं और मुद्रा नोटों की जमाखोरी न करें। अल्पना किल्लावालाप्रधान परामर्शदाताप्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/1235
17 नवंबर 2016 नोटों की पर्याप्त आपूर्ति; घबराए नहीं अथवा मुद्रा की जमाखोरी न करें : भारतीय रिज़र्व बैंक ने पुनः कहाभारतीय रिज़र्व बैंक ने एक बार फिर से आज स्पष्ट किया है कि लगभग दो महीने पहले शुरू हुए अधिक उत्पादन के परिणामस्वरूप नोटों की पर्याप्त आपूर्ति है। आम जनता से अनुरोध है कि वे घबराए नहीं और मुद्रा नोटों की जमाखोरी न करें। अल्पना किल्लावालाप्रधान परामर्शदाताप्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/1235
नवंबर 15, 2016
विशेषीकृत बैंक नोटों के वैध मुद्रा दर्जे को वापस लेना: भारतीय रिज़र्व बैंक ने सहकारी बैंकों को इसके अनुदेशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा
15 नवंबर 2016 विशेषीकृत बैंक नोटों के वैध मुद्रा दर्जे को वापस लेना: भारतीय रिज़र्व बैंक ने सहकारी बैंकों को इसके अनुदेशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा रिपोर्टे आ रही थी कि कुछ सहकारी बैंक मौजूदा ₹ 500 और ₹ 1000 के बैंक नोटों (विशेषीकृत बैंक नोट) के वैध मुद्रा दर्जे को वापस लेने के संबंध में जारी किए गए अनुदेशों का सख्ती से अनुपालन नहीं कर रहे है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज सूचित किया कि इसने अपने क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से शहरी सहकारी बैंकों और
15 नवंबर 2016 विशेषीकृत बैंक नोटों के वैध मुद्रा दर्जे को वापस लेना: भारतीय रिज़र्व बैंक ने सहकारी बैंकों को इसके अनुदेशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा रिपोर्टे आ रही थी कि कुछ सहकारी बैंक मौजूदा ₹ 500 और ₹ 1000 के बैंक नोटों (विशेषीकृत बैंक नोट) के वैध मुद्रा दर्जे को वापस लेने के संबंध में जारी किए गए अनुदेशों का सख्ती से अनुपालन नहीं कर रहे है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज सूचित किया कि इसने अपने क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से शहरी सहकारी बैंकों और
नवंबर 14, 2016
एटीएम का उपयोग – ग्राहक प्रभारों में छूट
14 नवंबर 2016 एटीएम का उपयोग – ग्राहक प्रभारों में छूट भारतीय रिजर्व बैंक ने आज निर्णय लिया है कि बैंक महीने के दौरान लेनदेन की संख्या को न देखते हुए बचत बैंक ग्राहकों द्वारा अपने स्वयं के बैंक या अन्य बैंकों के सभी लेनदेनों (दोनों वित्तीय और गैर वित्तीय लेनदेन) पर एटीएम प्रभार की लेवी को माफ करेगा। एटीएम के उपयोग पर प्रभारों की उक्त छूट 10 नवंबर 2016 से 30 दिसंबर 2016 तक प्रभावी है,जो समीक्षाधीन रहेगी। अल्पना किल्लावाला प्रधान परामर्शदाता प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/11
14 नवंबर 2016 एटीएम का उपयोग – ग्राहक प्रभारों में छूट भारतीय रिजर्व बैंक ने आज निर्णय लिया है कि बैंक महीने के दौरान लेनदेन की संख्या को न देखते हुए बचत बैंक ग्राहकों द्वारा अपने स्वयं के बैंक या अन्य बैंकों के सभी लेनदेनों (दोनों वित्तीय और गैर वित्तीय लेनदेन) पर एटीएम प्रभार की लेवी को माफ करेगा। एटीएम के उपयोग पर प्रभारों की उक्त छूट 10 नवंबर 2016 से 30 दिसंबर 2016 तक प्रभावी है,जो समीक्षाधीन रहेगी। अल्पना किल्लावाला प्रधान परामर्शदाता प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/11
नवंबर 14, 2016
जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों (डीसीसीबी) अपने मौजूदा ग्राहकों को अपने खातों से ₹ 24,000 निकालने की अनुमति दे सकते हैं: आरबीआई
14 नवंबर 2016 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों (डीसीसीबी) अपने मौजूदा ग्राहकों को अपने खातों से ₹ 24,000 निकालने की अनुमति दे सकते हैं: आरबीआई भारतीय रिजर्व बैंक ने आज स्पष्ट किया है कि जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (डीसीसीबी) अपने मौजूदा ग्राहकों को 24 नवंबर 2016 तक प्रति सप्ताह उनके खातों से ₹ 24,000 तक निकालने की अनुमति दे सकते हैं। हालांकि, उनके द्वारा विनिर्दिष्ट बैंक नोटों (₹ 500 और ₹ 1000) की विनिमय सुविधा या ऐसे नोटों को जमा करने का कार्य नहीं किया जाएगा। रिजर्व बैंक न
14 नवंबर 2016 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों (डीसीसीबी) अपने मौजूदा ग्राहकों को अपने खातों से ₹ 24,000 निकालने की अनुमति दे सकते हैं: आरबीआई भारतीय रिजर्व बैंक ने आज स्पष्ट किया है कि जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (डीसीसीबी) अपने मौजूदा ग्राहकों को 24 नवंबर 2016 तक प्रति सप्ताह उनके खातों से ₹ 24,000 तक निकालने की अनुमति दे सकते हैं। हालांकि, उनके द्वारा विनिर्दिष्ट बैंक नोटों (₹ 500 और ₹ 1000) की विनिमय सुविधा या ऐसे नोटों को जमा करने का कार्य नहीं किया जाएगा। रिजर्व बैंक न
नवंबर 14, 2016
महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला बैंकनोट के वितरण – एटीएमों के पुनःमापांकन (रिकैलीब्रेशन) और पुनःसक्रियकरण के लिए कार्यदल का गठन
14 नवंबर 2016 महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला बैंकनोट के वितरण – एटीएमों के पुनःमापांकन (रिकैलीब्रेशन) और पुनःसक्रियकरण के लिए कार्यदल का गठन नए डिज़ाइन में नए उच्च मूल्यवर्ग (₹ 2000) सहित महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला बैंकनोटों के शुरू होने से नए डिज़ाइन के नोटों को वितरित करने के लिए सभी एटीएमों/नकदी हैंडलिंग मशीनों का पुनःमापांकन (रिकैलीब्रेशन) करना जरूरी हो गया है। 2. एटीएम जनता की मुद्रा अपेक्षाओं को पूरा करने में मुख्य भूमिका निभाते हैं और नकदी के संवितरण का प्रमुख चै
14 नवंबर 2016 महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला बैंकनोट के वितरण – एटीएमों के पुनःमापांकन (रिकैलीब्रेशन) और पुनःसक्रियकरण के लिए कार्यदल का गठन नए डिज़ाइन में नए उच्च मूल्यवर्ग (₹ 2000) सहित महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला बैंकनोटों के शुरू होने से नए डिज़ाइन के नोटों को वितरित करने के लिए सभी एटीएमों/नकदी हैंडलिंग मशीनों का पुनःमापांकन (रिकैलीब्रेशन) करना जरूरी हो गया है। 2. एटीएम जनता की मुद्रा अपेक्षाओं को पूरा करने में मुख्य भूमिका निभाते हैं और नकदी के संवितरण का प्रमुख चै
नवंबर 13, 2016
बैंक नोट की जमाख़ोरी ना करें; छोटे मूल्यांक की नोट भी पर्याप्त हैं; नक़द जब चाहें बैंक में से निकाल सकते हैं: रिज़र्व बैंक ने जनता से की अपील
13 नवंबर 2016 बैंक नोट की जमाख़ोरी ना करें; छोटे मूल्यांक की नोट भी पर्याप्त हैं; नक़द जब चाहें बैंक में से निकाल सकते हैं: रिज़र्व बैंक ने जनता से की अपील भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज बताया की उसके पास तथा बैंकों के पास छोटे मूल्यांक में भी पर्याप्त मात्रा में बैंकनोट उपलब्ध हैं। रिज़र्व बैंक ने लोगों से यह भी अपील की है की वे चिंतित हो कर बार बार बैंक में ना जाएँ और नोटों की जमाख़ोरी ना करें। वो नक़द जब चाहें बैंक में से निकाल सकते हैं।  अल्पना किल्लावाला प्रधान प
13 नवंबर 2016 बैंक नोट की जमाख़ोरी ना करें; छोटे मूल्यांक की नोट भी पर्याप्त हैं; नक़द जब चाहें बैंक में से निकाल सकते हैं: रिज़र्व बैंक ने जनता से की अपील भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज बताया की उसके पास तथा बैंकों के पास छोटे मूल्यांक में भी पर्याप्त मात्रा में बैंकनोट उपलब्ध हैं। रिज़र्व बैंक ने लोगों से यह भी अपील की है की वे चिंतित हो कर बार बार बैंक में ना जाएँ और नोटों की जमाख़ोरी ना करें। वो नक़द जब चाहें बैंक में से निकाल सकते हैं।  अल्पना किल्लावाला प्रधान प
नवंबर 13, 2016
महात्मा गांधी श्रृंखला (नयी) के अंतर्गत इन्सेट लेटर ‘L’ सहित ₹ 500 मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करना
13 नवंबर 2016 महात्मा गांधी श्रृंखला(नयी) के अंतर्गत इन्सेट लेटर ‘L’ सहित ₹ 500 मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करना भारतीय रिज़र्व बैंक, शीघ्र ही महात्मा गांधी श्रृंखला (नयी) के अंतर्गत ₹ 500 मूल्यवर्ग के बैंकनोट, जिसमें दोनों संख्या पटलों में इनसेट लेटर ‘L’, डॉ.उर्जित आर.पटेल, गवर्नर, भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा हस्ताक्षरित, मुद्रण वर्ष 2016 और बैंकनोट के पृष्ठभाग में स्वच्छ भारत लोगो मुद्रित है, जारी करेगा। नए ₹ 500 के नोट पूर्व निर्दिष्ट बैंकनोट (एसबीएन) श्रृंखला से रंग,
13 नवंबर 2016 महात्मा गांधी श्रृंखला(नयी) के अंतर्गत इन्सेट लेटर ‘L’ सहित ₹ 500 मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करना भारतीय रिज़र्व बैंक, शीघ्र ही महात्मा गांधी श्रृंखला (नयी) के अंतर्गत ₹ 500 मूल्यवर्ग के बैंकनोट, जिसमें दोनों संख्या पटलों में इनसेट लेटर ‘L’, डॉ.उर्जित आर.पटेल, गवर्नर, भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा हस्ताक्षरित, मुद्रण वर्ष 2016 और बैंकनोट के पृष्ठभाग में स्वच्छ भारत लोगो मुद्रित है, जारी करेगा। नए ₹ 500 के नोट पूर्व निर्दिष्ट बैंकनोट (एसबीएन) श्रृंखला से रंग,
नवंबर 12, 2016
₹ 500 और ₹ 1000 वैध मुद्रा नोटों को वापस लेना: भारतीय रिज़र्व बैंक का वक्तव्य
12 नवंबर 2016 ₹500 और ₹1000 वैध मुद्रा नोटों को वापस लेना: भारतीय रिज़र्व बैंक का वक्तव्य तत्कालीन मौजूदा ₹500 और ₹1000 बैंकनोटों के वैध मुद्रा नोटों को वापस लेने की बैंकिंग प्रणाली पर बड़ी जिम्मेदारी है जिससे कि इन विशेषीकृत बैंकनोटों को यथासंभव सहज ढंग से और व्यवस्थित तरीके से तेजी से वापस लिया जा सके और वैध मुद्रा के अन्य मूल्यवर्ग के नोट बदले में उपलब्ध कराए जा सकें। इसके कारण घोषणा के कुछ घंटों के अंदर ही एटीएमों से विशेषीकृत बैंक नोट तेजी से वापस लेना अपेक्षित ह
12 नवंबर 2016 ₹500 और ₹1000 वैध मुद्रा नोटों को वापस लेना: भारतीय रिज़र्व बैंक का वक्तव्य तत्कालीन मौजूदा ₹500 और ₹1000 बैंकनोटों के वैध मुद्रा नोटों को वापस लेने की बैंकिंग प्रणाली पर बड़ी जिम्मेदारी है जिससे कि इन विशेषीकृत बैंकनोटों को यथासंभव सहज ढंग से और व्यवस्थित तरीके से तेजी से वापस लिया जा सके और वैध मुद्रा के अन्य मूल्यवर्ग के नोट बदले में उपलब्ध कराए जा सकें। इसके कारण घोषणा के कुछ घंटों के अंदर ही एटीएमों से विशेषीकृत बैंक नोट तेजी से वापस लेना अपेक्षित ह
नवंबर 12, 2016
रिपोर्टों के माध्यम से प्राधिकारी सूचना की निकट से निगरानी कर रहे हैं: भारतीय रिज़र्व बैंक ने कहा
12 नवंबर 2016 रिपोर्टों के माध्यम से प्राधिकारी सूचना की निकट से निगरानी कर रहे हैं: भारतीय रिज़र्व बैंक ने कहा भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज स्पष्ट किया है कि सहकारी बैंकों सहित बैंकों को मौजूदा ₹ 500 और ₹ 1000 के बैंकनोटों के वैध मुद्रा दर्जे को वापस लेने संबंधी जारी अनुदेशों के भाग के रूप में विस्तृत रिपोर्टिंग प्रणाली शुरू की गई है। रिज़र्व बैंक ने आगे कहा है कि इस सुविधा के दुरुपयोग को रोकने की दृष्टि से प्राधिकारी आमजनता द्वारा सहकारी बैंकों सहित बैंकों में विशेषीकृ
12 नवंबर 2016 रिपोर्टों के माध्यम से प्राधिकारी सूचना की निकट से निगरानी कर रहे हैं: भारतीय रिज़र्व बैंक ने कहा भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज स्पष्ट किया है कि सहकारी बैंकों सहित बैंकों को मौजूदा ₹ 500 और ₹ 1000 के बैंकनोटों के वैध मुद्रा दर्जे को वापस लेने संबंधी जारी अनुदेशों के भाग के रूप में विस्तृत रिपोर्टिंग प्रणाली शुरू की गई है। रिज़र्व बैंक ने आगे कहा है कि इस सुविधा के दुरुपयोग को रोकने की दृष्टि से प्राधिकारी आमजनता द्वारा सहकारी बैंकों सहित बैंकों में विशेषीकृ

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RBIPageLastUpdatedOn

पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: नवंबर 23, 2022

श्रेणी पहलू

केटेगरी

टैग फेस्ट

टॅग