प्रधानाचार्य - सीएबी - Reserve Bank of India

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S1

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

CAB_pricipal

प्रधानाचार्य

श्री जयकिश

श्री जयकिश, मुख्य महाप्रबंधक और प्रधानाचार्य

श्री जयकिश, मुख्य महाप्रबंधक और प्रधानाचार्य, अर्थशास्त्र में एमए हैं और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स के प्रमाणित एसोसिएट हैं। उनके पास ऋण स्थिरता विश्लेषण में प्रमाणपत्र भी है और उन्होंने सीएफए का लेवल II उत्तीर्ण किया है। वर्ष 1996 में भारतीय रिज़र्व बैंक जॉइन करने के बाद, श्री जयकिश ने भुगतान और निपटान प्रणाली, व्यय और बजट नियंत्रण, बैंकों का पर्यवेक्षण, मानव संसाधन प्रबंधन और बाह्य निवेश और परिचालन सहित विभिन्न क्षेत्रों में लगभग तीन दशकों का विविध अनुभव अर्जित किया है। वर्ष 2012 से 2017 तक, उन्होंने आरबीआई के पणजी क्षेत्रीय कार्यालय के प्रभारी अधिकारी के रूप में कार्य किया, जहां कार्यालय ने वित्तीय समावेशन में महत्वपूर्ण प्रगति की। कृषि बैंकिंग महाविद्यालय (सीएबी) में प्रधानाचार्य के रूप में अपना वर्तमान पद संभालने से पहले, श्री जयकिश आरबीआई के बेलापुर क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्रीय निदेशक के रूप में पदस्थ थे।