RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S1

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

49799008

रिजर्व बैंक सूचना प्रौद्योगिकी प्रा. लिमिटेड (ReBIT) के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ)

1. ReBIT – कंपनी (www.rebit.org.in):

रिजर्व बैंक इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड (ReBIT) भारतीय रिजर्व बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जिसकी स्थापना आईटी और साइबर सुरक्षा की आवश्यकताओं को पूरा करने और भारतीय बैंकिंग उद्योग के साइबर ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए की गई है।

ReBIT के उद्देश्य हैं:

  • सहयोग और उत्कृष्टता के माध्यम से एक उत्पादक और आनंदमय उपयोगकर्ता अनुभव के लिए आरबीआई की आईटी परियोजनाओं को वितरित और प्रबंधित करना

  • सुरक्षा ऑडिट और घटना विश्लेषण के माध्यम से विनियमित संस्थाओं का जोखिम-आधारित पर्यवेक्षण करने में आरबीआई की सहायता करना

  • सर्वोत्तम प्रथाओं को बढ़ावा देने, नीति अनुसंधान को बढ़ावा देने और नवीन प्रौद्योगिकी समाधान बनाने के लिए प्रमुख हितधारकों के सहयोग से बैंकिंग क्षेत्र के साइबर आघात सहनीयता में सुधार करना

  • अत्याधुनिक सुरक्षा अवसंरचना और सेवाओं के निर्माण और संचालन के माध्यम से साइबर खतरों का पता लगाकर और प्रतिउत्तर देकर आरबीआई की संपत्ति की सुरक्षा करना।

2. कार्य का स्वरूप:

  • ReBIT के लिए रणनीतिक, वित्तीय और परिचालन नेतृत्व प्रदान करना।

  • ReBIT के उद्देश्य और विकास पथ को इस तरह से संरेखित करना जो भारतीय रिजर्व बैंक के बैंक में आईटी को अपनाने और समाविष्ट करने के उद्देश्य का समर्थन करता हो।

  • रिज़र्व बैंक की विभिन्न आईटी परियोजनाओं के विकास और कार्यान्वयन में सहायता के लिए गुणवत्तापूर्ण और कुशल मानव संसाधन उपलब्ध कराना।

  • साइबर सुरक्षा संबंधी मामलों के लिए आरबीआई और इसकी विनियमित संस्थाओं को सहायता प्रदान करना।

  • भारतीय रिजर्व बैंक की विभिन्न परियोजनाओं के कार्यान्वयन में इस तरह सहायता करना कि लागत और समयसीमा को भी अनुकूल बनाया जा सके।

  • रिज़र्व बैंक के परामर्श से बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं में उभरते प्रौद्योगिकी उत्पादों और सेवाओं का प्रचार करके नई पहल और नवाचार की शुरुआत करना।

  • ReBIT के दैनिक प्रशासनिक और परिचालन कार्यों की देखरेख करना।

  • अधिकतम प्रदर्शन और निष्ठा को प्रोत्साहित करने के लिए कर्मचारियों का नेतृत्व करना।

  • बोर्ड के शासन कार्यों को पूरा करने और बोर्ड के साथ जवाबदेही बनाए रखने में बोर्ड की सहायता करना।

  • भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारियों के साथ उचित संपर्क बनाए रखना।

3. पात्रता

a) आयु: विज्ञापन की तिथि को 55 वर्ष से कम आयु को वरीयता दी जाएगी। योग्य मामलों में, आरबीआई के पास आवेदन के समय 60 वर्ष की आयु तक के व्यक्ति के चयन का विवेक होगा।

b) शैक्षणिक योग्यताएँ:

  • कंप्यूटर साइंस/एप्लीकेशन्स या समकक्ष में इंजीनियरिंग डिग्री (बी.टेक / बी.ई.)।

    या

    किसी भी स्नातक के साथ कंप्यूटर साइंस / एप्लिकेशन या समकक्ष जैसे प्रौद्योगिकी संबंधित विषयों में स्नातकोत्तर डिग्री।

    या

    कंप्यूटर साइंस/एप्लीकेशन या समकक्ष में स्नातक की डिग्री के बाद प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिग्री।

  • सभी डिग्री किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से होनी चाहिए।

  • योग्य मामलों में, किसी मध्यम/बड़े संगठन में आईटी प्रमुख के रूप में 3 से 5 वर्षों के अनुभव को एक विकल्प के रूप में शामिल किया जा सकता है।

c) अनुभव:

  • आईटी/बीएफ़एसआई क्षेत्र में कम से कम 18+ वर्ष का अनुभव, जिसमें कम से कम सीएक्सओ स्तर पर नेतृत्व भूमिका में पांच वर्ष शामिल हो।

  • प्रस्तुत अनुभव में एप्लिकेशन विकास, इंजीनियरिंग और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी से संबंधित परियोजनाओं के विकास, कार्यान्वयन और प्रबंधन के ज्ञान को प्रस्तुत किया जाना चाहिए।

4. अवधि

  • सीईओ की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर तीन साल की प्रारंभिक अवधि के लिए होगी, जिसे आपसी सहमति पर बढ़ाया जा सकता है।

  • अनुबंध को किसी भी पक्ष द्वारा तीन माह का नोटिस देकर समाप्त किया जा सकता है।

5. पारिश्रमिक और पदस्थापना

अभ्यर्थी को संगत क्षेत्र का श्रेष्ठ स्तरीय पारिश्रमिक प्रदान किया जाएगा एवं यह योग्य अभ्यर्थी के लिए बाधा नहीं होगा। कार्य का स्थान मुंबई होगा।

6. आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार अपना विस्तृत बायोडाटा निर्धारित प्रारूप में ceo-rebit@kornferry.com पर ईमेल भेजकर आवेदन कर सकते हैं। भरे हुए आवेदन प्रारूप के साथ हस्ताक्षरित घोषणा ईमेल के माध्यम से भेजें। आवेदन को अति गोपनीय रखा जाएगा।

पूरी तरह से भरे हुए केवल उन्हीं आवेदनों पर विचार किया जाएगा जो निर्धारित प्रारूप में होंगे और जिनकी सॉफ्ट प्रति दिनांक 11 अक्टूबर 2022 को 18:00 बजे तक प्राप्त होगी।

7. सामान्य नियम/ निर्देश

i) आवेदक को यहां दिए गए आवेदन के प्रारूप का कड़ाई से पालन करना है; हस्ताक्षर के अतिरिक्त आवेदन हस्तलिखित नहीं होने चाहिए; "एरियल फ़ॉन्ट, आकार 12" का प्रयोग पूरे दस्तावेज़ में किया जाना चाहिए; टाइप किया गया आवेदन पीएफ़डी फॉर्मेट में सहेजा और प्रेषित किया जाना चाहिए।

ii) आवेदन के साथ यथोचित दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रतियां प्रस्तुत की जाएँ जो:

  1. उम्र का प्रमाण प्रदान करे।

  2. अनुभव की पात्रता को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करे। (उदाहरण के लिए, इसमें निम्नलिखित शामिल हो सकते हैं: पिछले और वर्तमान नियोक्ताओं से अनुभव प्रमाण पत्र, नियुक्ति पत्र, वेतन या वेतन पर्ची जिससे कार्यभार ग्रहण करने और कार्यमुक्त होने की तिथि, पदभार ग्रहण करने के समय पदनाम, पद के साथ पदोन्नति की तारीख, यदि कोई हो की जानकारी प्राप्त हो सके।)

  3. शैक्षिक / व्यावसायिक योग्यता और प्रमाणीकरण का प्रमाण प्रदान करे।

iii) आवेदन में घोषित सूचना और उसके साथ जमा किए गए प्रमाणपत्रों/दस्तावेजों की प्रतियों के आधार पर उम्मीदवारी पर विचार किया जाएगा।

iv) हाल ही की एक तस्वीर को उपयुक्त स्थान पर चिपका दिया जाए और उस पर क्रॉस हस्ताक्षर कर दिया जाए।

v) ऐसे पात्र आवेदक जो वर्तमान में सरकार / अर्ध सरकारी / सार्वजनिक क्षेत्र / पैरास्टैटल्स की सेवा में हैं उनपर तभी विचार किया जाएगा यदि आवेदन के साथ वर्तमान नियोक्ता का पत्र भी संलग्न हो, जिसमें निम्नलिखित बातें शामिल हों:

  1. इस बात की प्रतिबद्धता कि यदि आवेदक को सीईओ, ReBIT के रूप में नियुक्ति के लिए सिफारिश की जाती है, तो नियोक्ता से डिस्चार्ज प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा।

  2. सतर्कता मंजूरी प्रमाणपत्र कि संबंधित अधिकारी के खिलाफ कोई कार्यवाही या तो लंबित या विचाराधीन नहीं है।

  3. अभ्यर्थी पर लगाए गए सभी प्रमुख / मामूली दंडों की सूची या, अन्यथा, यह पुष्टि करने वाला प्रमाण पत्र कि सेवा के दौरान अधिकारी पर कोई जुर्माना/दंड नहीं लगाया गया है।

vi) पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले आवेदनों को आगे आरबीआई द्वारा इस प्रयोजनार्थ गठित खोज-सह-चयन समिति द्वारा निर्धारित मानदंडों के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा।

vii) शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदक आवेदन पत्र में दिए गए ईमेल पर आरबीआई से बातचीत की तारीख और स्थान के बारे में संचार प्राप्त होने के बाद निर्धारित तिथि पर खोज-सह-चयन समिति के साथ बातचीत के लिए उपस्थित होंगे।

viii) बातचीत के आधार पर, खोज-सह-चयन समिति अपनी सिफारिश प्रस्तुत करेगी।

ix) आवेदकों की व्यक्तिगत गोपनीयता संबंधी चिंताओं को बैंक द्वारा यथासंभव सुनिश्चित किया जाएगा।

Caution

सावधानी

भारतीय रिज़र्व बैंक के संज्ञान में आया है कि कुछ धोखेबाज फर्जी डोमेन, जो भारतीय रिज़र्व बैंक से संबंधित नहीं हैं, का उपयोग करके रिज़र्व बैंक में नौकरी की पेशकश का झूठा वादा करते हुए ईमेल के माध्यम से नियुक्ति पत्र भेज रहे हैं। ऐसे फर्जी डोमेनों में RBI, RESERVEBANK आदि जैसे शब्दों का प्रयोग किया जाता है, जो भ्रामक रूप से असली जैसे दिखते हैं।

यह स्पष्ट किया जाता है कि बैंक द्वारा भरे जाने वाले विभिन्न पदों के लिए भर्ती से संबंधित सूचना हमारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाती है। साथ ही, भर्ती से संबंधित सभी विवरण जैसे कि कॉल लैटर, साक्षात्कार कार्यक्रम, अंतिम परिणाम आदि केवल हमारी आधिकारिक वेबसाइट https://opportunities.rbi.org.in पर ही प्रकाशित किए जाते हैं। इसे देखते हुए, भारतीय रिज़र्व बैंक आम जनता को सावधान करता है कि वे ऐसे धोखेबाजों से सतर्क रहें, जो बैंक में नौकरी का वादा करने वाले ऐसे फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करते हैं। अन्य स्रोतों से प्राप्त किसी भी विज्ञापन / सूचना को प्रामाणिकता के लिए वेबसाइट से क्रॉस सत्यापित किया जाना चाहिए।

Web Content Display (Global)

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?