अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (एससीबी) में जमाराशियों के घटक और स्वामित्व का स्वरूप: 31 मार्च 2017 - आरबीआई - Reserve Bank of India
अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (एससीबी) में जमाराशियों के घटक और स्वामित्व का स्वरूप: 31 मार्च 2017
20 दिसंबर 2017 अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (एससीबी) में जमाराशियों के घटक और स्वामित्व का स्वरूप: 31 मार्च 2017 रिजर्व बैंक ने 31 मार्च, 2017 को अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (एससीबी) में जमाराशियों के घटकों और स्वामित्व के स्वरूप के संबंध मे आंकड़े आज जारी किए है। केंद्रों की आबादी समूह का वर्गीकरण, जहां बैंक शाखाएं / कार्यालय स्थित हैं, जनगणना 2011 पर आधारित है। इसके अलावा, दो छोटे वित्त बैंक (एसएफबी), जिन्हें भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 की दूसरी अनुसूची में फरवरी 2017 में जोड़ा जा चुका है, को भी इन जारी आंकड़ों में सम्मिलित किया गया है। मुख्य बातें:
रिज़र्व बैंक बुलेटिन में 31 मार्च 2017 की स्थिति के अनुसार जमा लेखों के प्रकार, संस्थागत क्षेत्रों, जनसंख्या समूहों और बैंक समूहों की प्रवृत्तियों का प्रमुखता से विश्लेषण करते हुए एक विस्तृत आलेख प्रकशित किया जाएगा। अनिरुद्ध डी. जाधव प्रेस प्रकाशनी: 2017-2018/1693 |