सिक्कों की नई श्रृंखलाएँ जारी करना - आरबीआई - Reserve Bank of India
सिक्कों की नई श्रृंखलाएँ जारी करना
22 जुलाई 2011
भारतीय रिज़र्व बैंक शीघ्र ही पचास पैसे, एक रुपया, दो रुपये, पाँच रुपये और दस रुपये के निम्नलिखित सिक्के परिचालित करेगा। उपर्युक्त मूल्यवर्ग के सिक्के निम्नलिखित विमाओं, अभिक्ल्प और धातु-संरचना के अनुरुप होंगे, अर्थात् :
इन सिक्कों का निम्नलिखित अभिकल्प होगा, अर्थात् -
यह सिक्के भारतीय सिक्का निर्माण अधिनियम, 1906 में यथाउद्धृत एक वैध मुद्रा होंगें। इन मूल्यवर्ग के मौजूदा सिक्के वैध मुद्रा के रुप में बने रहेंगे। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2011-2012/120 |