भारतीय रिज़र्व बैंक आरटीजीएस-कार्यदिवस-मुंबई में अवकाश के दिनों को प्रतिवर्ती रिपो और एमएसएफ परिचालन करेगा - आरबीआई - Reserve Bank of India
78469638
को प्रकाशित फ़रवरी 17, 2016
भारतीय रिज़र्व बैंक आरटीजीएस-कार्यदिवस-मुंबई में अवकाश के दिनों को प्रतिवर्ती रिपो और एमएसएफ परिचालन करेगा
17 फरवरी 2016 भारतीय रिज़र्व बैंक आरटीजीएस-कार्यदिवस-मुंबई में अवकाश के दिनों को बाज़ार के सहभागियों के लिए चलनिधि प्रबंध को सुसाध्य बनाने तथा चलनिधि के परिचालनों को भुगतान प्रणालियों के कार्यसंचालन के साथ व्यवस्थित करने की दृष्टि से भारतीय रिज़र्व बैंक ने यह निर्णय लिया है कि मुंबई में अवकाश के ऐसे सभी दिनों को प्रतिवर्ती रिपो और एमएसएफ परिचालन किया जाए, जब आरटीजीएस का परिचालन चालू रहता हो। यह परिवर्तन 19 फरवरी 2016 से प्रभावी होगा। ऐसे अवकाशों के दिन इस प्रकार के प्रतिवर्ती रिपो/एफएसएफ परिचालनों का कार्यसमय शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे के बीच होगा। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2015-2016/1951 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?