प्रति घंटे पारिश्रमिक चिकित्सा परामर्शदाता (संविदा के आधार पर), अहमदाबाद - आरबीआई - Reserve Bank of India
229857
दिनांक: फ़रवरी 29, 2016
प्रति घंटे पारिश्रमिक चिकित्सा परामर्शदाता (संविदा के आधार पर), अहमदाबाद
भारतीय रिज़र्व बैंक अहमदाबाद कार्यालय, अपने औषधालयों के लिए संविदा आधार पर प्रति घंटे पारिश्रमिक चिकित्सा परामर्शदाता (एक) की नियुक्ति के लिए एलोपैथिक प्रणाली में भारतीय मेडिकल काउंसिल से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की एम.बी.बी.एस डिग्री और/या जनरल मेडिसिन में स्नातकोत्तर पदवी प्राप्त तथा किसी भी अस्पताल में या चिकित्सक के रूप में कम से कम 10 वर्ष का अनुभव प्राप्त चिकित्सकों से आवेदन आमंत्रित करता है । इस नियुक्ति से संबंधित पात्रता और अन्य शर्तों की विस्तृत जानकारी बैंक की वेब-साईट www.rbi.org.in से प्राप्त की जा सकती हैं । आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 मार्च 2016 है ।
क्या यह पेज उपयोगी था?