वर्ष 2010-11 के लिए वार्षिक नीति वक्तव्य - प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकों द्वारा ऑफसाइट एटीएम खोलना - उदारीकरण - आरबीआई - Reserve Bank of India
वर्ष 2010-11 के लिए वार्षिक नीति वक्तव्य - प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकों द्वारा ऑफसाइट एटीएम खोलना - उदारीकरण
आरबीआइ /2009-10 /443 4 मई 2010 मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय /महोदया वर्ष 2010-11 के लिए वार्षिक नीति वक्तव्य - प्राथमिक (शहरी) वर्ष 2010-11 के लिए वार्षिक नीति वक्तव्य का पैरा 85 (उद्धरण संलग्न) देखें, जिसके अनुसार यह निर्णय लिया गया है कि, सुव्यवस्थित शहरी सहकारी बैंकों को वार्षिक कारोबार योजना के माध्यम से अनुमोदन लिए बिना ऑफ साइट एटीएम खोलने की अनुमति दी जाए। 2. तदनुसार 1 जुलाई 2009 मास्टर परिपत्र शबैंवि.बीएल (पीसीबी) एमसी.सं.14 /07.01.000 /2009-10 तथा 16 जून 2008 के परिपत्र शबैंवि.केंका.एलएस.सं.52 /07.01.000 /2008-09 में निहित अनुदेश /दिशानिर्देशों की समीक्षा की गई तथा यह निर्णय लिया गया कि अब से ऑफसाइट एटीएम खोलने के लिए अनुमति पर वार्षिक कार्ययोजना के बाहर विचार किया जाएगा बशर्ते;
3. उपर्युक्त मानदंड पूर्ण करनेवाले शहरी सहकारी बैंक उनके वर्तमान परिचालन क्षेत्र में ऑफसाइट स्वचलित टेलर मशीन खोलने के लिए उनकी आवश्यकता के अनुसार निदेशक मंडल का अनुमोदन प्राप्त करने के बाद आवेदन दो प्रतियों में अनुबंध I, II, III तथा IV के साथ भारतीय रिज़र्व बैंक के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को प्रस्तुत करें। 4. 1 जुलाई 2009 के हमारे मास्टर परिपत्र दिए गए अन्य अनुदेश जैसे; ऑफसाइट एटीएम पर दी जानेवाली कार्यात्मक सुविधाएं, अंतर खाता अंतरण, शाखा एटीएम और स्टॅण्ड अलोन एटीएम के बीच टेलीफोन सुविधा तथा शेयर पेमेंट नेटवर्क सिस्टम, सुरक्षा रक्षक के अलावा अन्य व्यक्ति की तैनाती, एटीएम का शेअरिडग /इंटर लिंक आदि अपरिवर्तित रहेंगे। भवदीय (ए. उदगाता) वर्ष 2010-11 के लिए वार्षिक नीति वक्तव्य शहरी सहकारी बैंक द्वारा शाखा से दूर एटीएम 85. शाखा लाइसेंसीकरण के विद्यमान दिशा-निर्देशों के अंतर्गत, उन शहरी सहकारी बैंकों को जो सुव्यवस्थित है और विनियामक मापदंडों पर खरे उतरते हैं, को वार्षिक कारोबार योजना प्रस्तुत करनी होती है जिसके आधार पर उनके द्वारा दिए गए विकल्पों के अनुसार शाखाएं खोलने हेतु केंद्रों का आबंटन किया जाता है । वार्षिक कारोबार योजना में शहरी सहकारी बैंकों को उन केंद्रों को भी शामिल करना होता है जहां वे शाखा से दूर एटीएम लगाने के इच्छुक हैं । बैंकिंग संरचना को और मजबूत बनाये जाने हेतु यह निर्णय लिया गया है कि शहरी सहकारी बैंकों द्वारा शाखा से दूर एटीएम लगाये जाने संबंधी दृष्टिकोण को उदार बनाया जाए । तदनुसार, यह प्रस्ताव है कि :
अनुलग्नक II
बैंक का नाम
(लाख रु. में)
बैंक का नाम:
नोट : एटीएम स्थापित करने से अपेक्षित लाभ के संबंध में संक्षिप्त विवरण, कुल लागत की सूचना दें । बैंक का नाम:
बैंक द्वारा मध्यावधि में व्यापार लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपनाए जाने वाले तकनीकी उन्नयन के प्रस्तावित पहल, वर्तमान नकनीकी आधारिक संरचना पर हो रहे कार्य, विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों में हो रहे प्रथम कार्यवाही आदि के संबंध में एक संक्षिप्त लेख प्रस्तुत करें।
|