RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S2

Notification Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79117973

मुख्य रूप से सोने की जमानत पर उधार देने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लिए बैंक वित्त

भारिबै/2011-12/568
बैपविवि.बीपी.बीसी.सं106/ 21.04.172 /2011-12

मई 18, 2012

सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक
(क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको को छोड़कर)

महोदय,

मुख्य रूप से सोने की जमानत पर उधार देने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लिए बैंक वित्त

कृपया दिनांक 17 अप्रैल 2012 को घोषित मौद्रिक नीति वक्तव्य 2012-13 में 'मुख्यत: स्वर्ण पर उधार देने के कारोबार में लगी एनबीएफसी को बैंक वि‍त्त' से संबद्ध पैरा 94 से 96 (उद्धरण संलग्न) देखें।

2. गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) में बैंक के एक्सपोज़र के संबंध में मौजूदा विनियामक ढाँचा दिनांक 12 दिसंबर, 2006 के "प्रणाली की दृष्टि से महत्वपूर्ण एनबीएफसी का वित्तीय विनियमन और उनके साथ बैंकों के संबंध" विषय पर जारी परिपत्र बैपविवि.सं.एफ़एसडी.बीसी.46/24.01.028/2006-07 में निर्धारित किया गया है।

3. मुख्य रूप से स्वर्ण आभूषण के संपार्श्विक पर ऋण देने में लगी हुई गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (अर्थात जिनकी वित्तीय आस्तियों का 50 प्रतिशत या अधिक भाग ऐसे ऋणों से बना है) ने हाल के वर्षों में अपने तुलन पत्र के आकार और भौतिक उपस्थिति दोनों दृष्टि से महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की है। उनके कारोबार मॉडल में निहित संकेन्द्रण जोखिम और उनके कारोबार में तेज वृद्धि से उत्पन्न विनियमन संबंधी चिंताओं के मद्देनजर कुछ विवेकपूर्ण उपाय जैसे मूल्य के प्रति ऋण में अनुपात (एलटीवी) को सीमित करना, न्यूनतम टीयर पूंजी अपेक्षा में वृद्धि करना, बुलियन/प्राथमिक स्वर्ण और स्वर्ण के सिक्के पर ऋण देने पर प्रतिबंध लगाना और अन्य परिचालनगत दिशानिर्देश गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लिए निर्धारित किये गये हैं।

4. मुख्य रूप से स्वर्ण आभूषण के संपार्श्विक पर ऋण देने में लगी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के तेजी से विस्तार के कारण बैंक वित्त सहित सार्वजनिक निधियों पर इन कंपनियों की निर्भरता में वृद्धि हुई है। गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लिए निर्धारित उपर्युक्त पैरा 3 में निर्दिष्ट विवेकपूर्ण मानदंडों के पूरक के रूप में बैंकों को सूचित किया जाता है कि वे:

  1. कुल वित्तीय आस्तियों का 50 प्रतिशत या उससे अधिक की स्वर्ण ऋण वाली एकल गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी पर अपनी विनियामक एक्सपोज़र सीमा बैंक की पूंजी निधियों के मौजूदा 10 प्रतिशत से घटाकर 7.5 प्रतिशत करें । तथापि उक्त एक्सपोज़र सीमा 5 प्रतिशत तक अर्थात बैंकों की पूंजी निधियों के 12.5 प्रतिशत तक बढ़ाई जा सकती है यदि अतिरिक्त एक्सपोज़र गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों द्वारा बुनियादी ढांचा क्षेत्र को आगे उधार दी गई निधियों के कारण है। जो बैंक वर्तमान में ऐसी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में अपनी उक्त विनियामक सीमा के अतिरिक्त एक्सपोज़र रखते हैं उनके लिए आवश्यक होगा कि वे यथाशीघ्र, लेकिन इस परिपत्र की तारीख से छह महीने के भीतर, अपने एक्सपोज़र को कम कर निर्धारित सीमा के भीतर लायेँ ; और

  2. बैंक कुल वित्तीय आस्तियों के 50 प्रतिशत या उससे अधिक स्वर्ण ऋण वाली ऐसी सभी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में अपने कुल एक्सपोज़र की एक आंतरिक उप-सीमा बनाएँ। यह उप-सीमा बैंकों द्वारा सभी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के प्रति अपने सकल एक्सपोज़र के लिए निर्धारित की गई आंतरिक सीमा के भीतर होनी चाहिये।

भवदीय,

(दीपक सिंघल)
प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक


17 अप्रैल, 2012 को घोषित मौद्रिक नीति वक्तव्य 2012-13 से उद्धरण

भाग ब॰ विकासात्मक और नियामक नीतियां

IV. वाणिज्यिक बैंकों के लिए विनियामक और पर्यवेक्षी उपाय

मुख्यत: स्वर्ण पर उधार देने के कारोबार में लगी एनबीएफसी को बैंक वि‍त्त

94. मुख्यत: स्वर्णाभूषणों पर उधार देने में लगी एनबीएफसियों ने, अपने तुलन पत्र (बैलेंस शीट) के आकार में और संख्या दोनों में, हाल के वर्ष में काफी बढ़ोतरी की है । उनके कारोबार के बढ़ने तथा उनके कारोबारी मॉडल को देखते हुए जिससे केंद्रीकरण जोखि‍म (कन्सेंट्रेशन रिस्क) स्वाभाविक रूप से जुड़ा है, वि‍नि‍यामक चिंताओं के लि‍हाज से कुछ वि‍वेक सम्मत कदम उठाए गए हैं जिनमें कहा गया है कि स्वर्णाभूषणों पर कर्ज में कर्ज-से-मूल्य (लोन-टू-वैल्यू/एलटीवी) का अनुपात 60 प्रति‍शत से अधि‍क न हो और 1 अप्रैल 2014 तक 12 प्रति‍शत की न्यूनतम टियर 1 पूँजी हो । यह भी कहा गया है कि बुलियन / प्राथमिक स्वर्ण और सोने के सिक्कों पर एनबीएफसी कोई अग्रिम (एडवांस) न मंजूर करें।

95. एनबीएफसी तेजी से फैले हैं और इस कारण पब्लिक फ़ंडों पर, जिनमें बैंक फाइनैंस भी है, एनबीएफसी की निर्भरता बढ़ गई है। उपर्युक्त विवेकसम्मत कार्रवाइयों के पूरक के रूप में प्रस्ताव है कि:

  • अपनी कुल वित्तीय आस्तियों के 50 प्रतिशत तक या अधिक के स्वर्ण ऋण वाले किसी एक एनबीएफसी में बैंक अपने विनियामक एक्सपोज़र सीमा को पूँजी फंड के वर्तमान 10 प्रतिशत से घटाकर 7.5 प्रतिशत पर लाएं। तथापि, यदि बैंक का अतिरिक्त एक्सपोज़र एनबीएफसी द्वारा आधारभूत संरचना क्षेत्र को ऑन-लेंडिंग में दिए फंड के चलते हो, तो एक्सपोज़र सीमा (सीलिंग) 5 प्रतिशत से ऊपर, अर्थात् 12.5 तक जा सकती है; और

  • ऐसी सभी एनबीएफसियों में अपने कुल एक्सपोज़र पर बैंक एक आंतरिक उप-सीमा रखें जिनका अपनी कुल वित्तीय आस्तियों के 50 प्रतिशत तक या अधिक का हिस्सा स्वर्ण ऋण का हो ।

96. इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे।

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?