चलनिधि मानकों पर बासल III ढांचा – चलनिधि कवरेज अनुपात (एलसीआर), चलनिधि जोखिम निगरानी उपाय और एलसीआर प्रकटीकरण मानक - आरबीआई - Reserve Bank of India
चलनिधि मानकों पर बासल III ढांचा – चलनिधि कवरेज अनुपात (एलसीआर), चलनिधि जोखिम निगरानी उपाय और एलसीआर प्रकटीकरण मानक
भा.रि.बैं./2017-18/36 2 अगस्त 2017 सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक महोदया/महोदय, चलनिधि मानकों पर बासल III ढांचा – चलनिधि कवरेज अनुपात (एलसीआर), चलनिधि जोखिम निगरानी उपाय और एलसीआर प्रकटीकरण मानक कृपया "चलनिधि मानकों पर बासल III ढांचा – चलनिधि कवरेज अनुपात (एलसीआर), चलनिधि जोखिम निगरानी उपाय और एलसीआर प्रकटीकरण मानक" पर हमारे दिनांक 9 जून 2014 के परिपत्र बैंपविवि.बीपी.बीसी.सं.120/21.04.098/2013-14 के साथ पठित निम्नलिखित परिपत्रों में किए गए संशोधन देखें:
2. हितधारकों से प्राप्त फीडबैक और प्राप्त अनुभव को देखते हुए, इन दिशानिर्देशों के कतिपय प्रावधानों को संशोधित करने का निर्णय लिया गया है। उपर्युक्त परिपत्रों विनिर्दिष्ट अनुदेशों में संशोधन अनुबंध में दिए गए हैं। भवदीय, (एस एस बारिक) संलग्नक - यथोक्त “चलनिधि मानकों पर बासल III ढांचा – चलनिधि कवरेज अनुपात (एलसीआर), चलनिधि जोखिम निगरानी उपाय और एलसीआर प्रकटीकरण मानक" पर दिनांक 9 जून 2014 के बैपविवि.बीपी.बीसी.सं.120/21.04.098/2013-14 में संशोधन
1 केंद्रीय बैंक की आरक्षित निधियों में केंद्रीय बैंकों के पास रखी गई एकदिवसीय जमाराशि और केंद्रीय बैंकों के पास रखी वे मीयादी जमाएँ शामिल हैं जो: (i) जमाकर्ता बैंक के नोटिस पर सपष्टतः और संविदागत रूप से वापसी योग्य हों,या (ii) वैसे ऋण हों, जिनके आधार पर बैंक मीयादी या एकदिवसीय कर्ज ले सकता है, जिनका स्वतः पुनर्नवीकरण हो जाए (सिर्फ तभी जब बैंक की सबंधित केंद्रीय बैंक में जमाराशि मौजूद हो)। केंद्रीय बैंक के पास रखी अन्य मीयादी जमाएँ एचक्यूएलए के स्टॉक की पात्र नहीं हैं। तथापि, यदि अवधि 30 दिन में समाप्त हो रही हो तो मीयादी जमाराशि को अंतर्वाह के रूप में माना जा सकता है। 2 निवल मांग और मीयादी देयताओं के 2 प्रतिशत सीमा तक सरकारी प्रतिभूतियों को शामिल किया जा सकता है, अर्थात् वर्तमान में एमएसएफ के अधीन अनुमत। 3 बासल III पूंजी विनियमावली' पर 01 जुलाई 2013 के मास्टर परिपत्र के पैराग्राफ 5.3.1 के अनुसार इन प्रतिभूतियों में केवल वे बाजारयोग्य प्रतिभूतियां शामिल की जाएंगी, जिन पर 0% जोखिम भार है। ऐसे मामलों में जहां किसी अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी द्वारा किसी विदेशी संप्रभु को गैर 0% जोखिम भार दिया गया हो, किंतु बासल II संरचना के अंतर्गत राष्ट्रीय विवेक से 0% जोखिम भार दिया गया हो, उस विदेशी सरकार द्वारा जारी या गारंटीकृत बिक्रीयोग्य प्रतिभूतियों को उसके देशी क्षेत्राधिकार के भीतर उस सीमा तक अनुमति दी जाएगी, जहां बैंक की चलनिधि जोखिम ली जा रही है, उस क्षेत्राधिकार में बैंक के परिचालनों से उत्पन्न विनिर्दिष्ट विदेशी मुद्रा में वे प्रतिभूतियां जिस सीमा तक बैंक के निवल नकद बहिर्प्रवाह को कवर करती हैं। |