RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट

Notification Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

110047815

इफ्रास्ट्रक्चर गतिविधियों से संबद्ध कंपनियों द्वारा जारी बांडों में बैंकों द्वारा किये गये निवेशों का वर्गीकरण

आरबीआइ/2009-10/422
बैंपविवि.सं.बीपी. बीसी. 97/21.04.141/2009-10

23 अप्रैल 2010
3 वैशाख 1932 (शक)

सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक
(क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर)

महोदय

इफ्रास्ट्रक्चर गतिविधियों से संबद्ध कंपनियों द्वारा
जारी बांडों में बैंकों द्वारा किये गये निवेशों का वर्गीकरण

कृपया वर्ष 2010-11 के वार्षिक नीति वक्तव्य का पैराग्राफ 66 (उद्धरण संलग्न) देखें जिसमें यह प्रस्तावित किया गया है कि बैंकों को इफ्रास्ट्रक्चर गतिविधियों से जुड़ी कंपनियों द्वारा जारी गैर-एसएलआर बांडों में किये गये अपने निवेशों को परिपक्वता तक धारित (एचटीएम) श्टणी के अंतर्गत वर्गीकृत करने की अनुमति दी जाए ।

2. ‘बैंकों द्वारा निवेश संविभाग के वर्गीकरण, मूल्यांकन तथा परिचालन संबंधी विवेकपूर्ण मानदंड’ पर 01 जुलाई 2009 के हमारे मास्टर परिपत्र सं. बैंपविवि. बीपी. बीसी. 3/21.04.141/2009- 10 के पैराग्राफ 2.1 (ii), 2.1 (iv) तथा 2.1(v) में परिपक्वता तक धारित (एचटीएम) श्टणी के अंतर्गत निवेशों के वर्गीकरण संबंधी मानदंडों को निर्धारित किया गया है । अब यह निर्णय लिया गया है कि इफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं को कार्यान्वित करने से संबद्ध कंपनियों द्वारा जारी उन दीर्घकालिक बांडों में अनुसूचित वाणिज्य बैंकों द्वारा किये गये निवेशों को परिपक्वता तक धारित (एचटीएम) श्टणी के अंतर्गत वर्गीकृत किया जाए जिनकी परिपक्वता अवधि में कम-से-कम सात वर्ष शेष हों । परिपक्वता तक धारित श्टणी का संशोधित गठन अनुबंध में दिया गया है ।

भवदीय

(बी.महापात्र)
मुख्य महाप्रबंधक


अनुबंध

‘बैंकों द्वारा निवेश संविभाग के वर्गीकरण, मूल्यांकन तथा परिचालन संबंधी विवेकपूर्ण मानदंडों’ पर 01 जुलाई 2009 का मास्टर परिपत्र सं. बैंपविवि. बीपी. बीसी. 3/21.04.141/2009-10 के पैराग्राफ 2.1 (i), (ii), (iii), (iv) तथा (v) का संशोधित रूप

2.1 परिपक्वता तक धारित

i) बैंकों द्वारा परिपक्वता तक धारित किये जाने के इरादे से प्राप्त की गयी प्रतिभूतियों को "परिपक्वता तक धारित" के अंतर्गत वर्गीकृत किया जायेगा ।

ii) ‘परिपक्वता तक धारित’ श्टणी के अंतर्गत निवेश, बैंकों के कुल निवेशों के 25 प्रतिशत तक रखने की अनुमति बैंकों को दी गयी थी ।

निम्नलिखित निवेशों को ‘परिपक्वता तक धारित’ के अंतर्गत वर्गीकृत किया जायेगा, परंतु उन्हें इस श्टणी के लिए विनिर्दिष्ट 25 प्रतिशत की उच्चतम सीमा के प्रयोजन के लिए हिसाब में नहीं लिया जायेगा ।

(क) पुन: पूंजीकरण संबंधी आवश्यकता के लिए भारत सरकार से प्राप्त तथा उनके निवेश संविभाग में रखे गये पुन: पूंजीकरण बांड । निवेश के प्रयोजनों के लिए अर्जित अन्य बैंकों के पुन: पूंजीकरण बांड इसमें शामिल नहीं किये जायेंगे ।

(ख) सहायक संस्थाओं और संयुक्त उद्यमों में किये गये निवेश । (संयुक्त उद्यम उसे कहा जायेगा, जिसकी ईक्विटी का 25 प्रतिशत से अधिक भाग सहायक संस्थाओं सहित उस बैंक के पास हो ।)

(ग) इफ्रास्ट्रक्चर गतिविधियों में लगी कंपनियों द्वारा जारी दीर्घकालिक बांडों (सात वर्ष की न्यूनतम अवशिष्ट परिपक्वता अवधि वाली) में निवेश।

(iii) एचटीएम श्टणी के अंतर्गत कुल निवेशों के 25 प्रंतिशत की सीमा से अधिक निवेश करने की अनुमति बैंकों को 2 सितंबर 2004 से दी गयी है, बशर्ते :

(क) अतिरिक्त निवेश में केवल सांविधिक चलनिधि अनुपात संबंधी प्रतिभूतियां ही शामिल हों और

(ख) एचटीएम श्टणी में धारित सांविधिक चलनिधि अनुपात संबंधी कुल प्रतिभूतियां दूसरे पूर्ववर्ती पखवाड़े के अंतिम शुक्रवार को उनकी मांग और मीयादी देयताओं के 25 प्रतिशत से अधिक न हों ।

(iv) 2 सितंबर 2004 को परिपक्वता तक धारित’ (एचटीएम) के भाग के रूप में धारित गैर-सांविधिक चलनिधि अनुपात संबंधी प्रतिभूतियां उस संवर्ग में रह सकती हैं । निम्नलिखित को छोड़कर किसी भी नयी गैर-सांविधिक चलनिधि अनुपात संबंधी प्रतिभूति को एचटीएम श्टणी में शामिल करने की अनुमति नहीं है ।

(क) अपनी पुन: पूंजीकरण अपेक्षा के लिए तथा अपने निवेश संविभाग में धारित भारत सरकार से प्राप्त नये पुन: पंजीकरण बांड । इसमें निवेश के प्रयोजन हेतु अर्जित दूसरे बैंकों के पुन: पूंजीकरण बांड शामिल नहीं होंगे ।

(ख) सहायक कंपनियों तथा संयुक्त उद्यमों की ईक्विटी में नये निवेश ।

(ग) ग्रामीण मूलभूत सुविधा विकास निधि (आरआइडीएफ)/भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी)/ ग्रामीण आवास विकास निधि (आरएचडीएफ) जमाराशियां ।

(घ) इफ्रास्ट्रक्चर गतिविधियों में लगी कंपनियों द्वारा जारी दीर्घकालिक बांडों (सात वर्ष की न्यूनतम अवशिष्ट परिपक्वता अवधि वाली) में निवेश।

(v) संक्षेप में, बैंक एचटीएम श्टणी के अंतर्गत निम्नलिखित प्रतिभूतियां धारण कर सकते हैं :

(क) दूसरे पूर्ववर्ती पखवाड़े के अंतिम शुक्रवार को अपनी मांग और मीयादी देयताओं के 25 प्रतिशत तक सांविधिक चलनिधि अनुपात संबंधी प्रतिभूतियां ।

(ख) 2 सितंबर 2004 को एचटीएम के अंतर्गत शामिल गैर-सांविधिक चलनिधि अनुपात संबंधी प्रतिभूतियां ।

(ग) अपनी पुन: पूंजीकरण अपेक्षा के लिए तथा निवेश संविभाग में धारित भारत सरकार से प्राप्त नये पुन: पूंजीकरण बांड ।

(घ) सहायक कंपनियों तथा संयुक्त उद्यमों में नये निवेश ।

(ङ) ग्रामीण मूलभूत सुविधा विकास निधि/भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी)/ ग्रामीण आवास विकास निधि (आरएचडीएफ) जमाराशियां।

(च) इफ्रास्ट्रक्चर गतिविधियों में लगी कंपनियों द्वारा जारी दीर्घकालिक बांडों (सात वर्ष की न्यूनतम अवशिष्ट परिपक्वता अवधि वाली) में निवेश।


वर्ष 2010-11 के वार्षिक नीति वक्तव्य के पैराग्राफ 66 का उद्धरण

66. वर्तमान में, गैर-एसएलआर बांडों में बैंकों के निवेशों को या तो व्यापार के लिए धारित (एचएफटी) या बिक्री के लिए उपलब्ध (एएफएस) के अधीन वर्गीकृत किया जाता है और इन पर ‘मार्क टू मार्केट’ की अपेक्षाओं की शर्त लागू होती है। इस बात को देखते हुए कि आधारभूत संरचना गतिविधियों का कार्य करनेवाली कंपनियों द्वारा जारी दीर्घावधिक बांडों को आम तौर पर बैंक एक लंबी अवधि के लिए रखे रहते हैं और इनके सौदे नहीं किए जाते हैं और साथ ही बैंकों को ऐसे बांडों में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करने की दृष्टि से यह प्रस्ताव है क:

• बैंकों को आधारभूत संरचना गतिविधियों में लगी और न्यूनतम सात वर्षों की अवशिष्ट परिपक्वता रखनेवाली कंपनियों द्वारा जारी गैर-एसएलआर बांडों में किए जानेवाले उनके निवेशों को परिपक्वता के लिए धारित (एचटीएम) श्टणी के अधीन वर्गीकृत करने की अनुमति दी जाए।

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

हमारा ऐप इंस्टॉल करने के लिए QR कोड स्कैन करें

RbiWasItHelpfulUtility

पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया:

क्या यह पेज उपयोगी था?