RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S3

Notification Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79158425

इरादतन चूक कर्ताओं सबंधी जानकारी एकत्रि‍त और प्रसारित करना

भारिबैं/2014-15/565
बैविवि.सं.सीआईडी.बीसी.89/20.16.001/2014-15

23 अप्रैल 2015

i) सभी अनुसूचि‍त वाणि‍ज्यिक बैंक
(क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और स्थानीय क्षेत्र बैंकों को छोड़कर) तथा
ii) अखि‍ल भारतीय अधि‍सूचि‍त वि‍त्तीय संस्थाएँ

महोदय / महोदया,

इरादतन चूक कर्ताओं सबंधी जानकारी एकत्रि‍त और प्रसारित करना

कृपया उपर्युक्त विषय पर 22 दिसंबर 2001 का हमारा परिपत्र बैंपविवि.सं.डीएल.बीसी.54/20.16.001/2001-02 देखें ।

2. जैसा कि आप जानते हैं कि कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 2(60) में की गई व्याख्या के अनुसार चूक कर्ता अधिकारी उसी को माना जाता है जो निदेशकों की निम्नलिखित श्रेणियों में आता हो:

(i) पूर्णकालिक निदेशक

(ii) जहां कोई प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक न हो, ऐसा निदेशक अथवा ऐसे निदेशक जिनको बोर्ड द्वारा इस संबंध में विनिर्दिष्ट किया गया है और जिन्होंने ऐसे विनिर्देशन के लिए बोर्ड को लिखित रूप से अपनी सहमति दी है, अथवा यदि किसी भी निदेशक को विनिर्दिष्ट न किया गया हो तो उस स्थिति में सभी निदेशक;

(iii) इस अधिनियम के किसी भी प्रावधान के उल्लंघन की स्थिति में प्रत्येक निदेशक, जिसे ऐसे उल्लंघन की जानकारी बोर्ड की किसी भी कार्यवाही के प्राप्त होने के आधार पर रही हो अथवा उसने ऐसी कार्यवाही में भाग लिया हो और इस बारे में आपत्ति दर्ज न की हो, या जहां ऐसा उल्लंघन उसकी सहमति या साँठगाँठ से हुआ हो।

3. उपर्युक्त विधिक प्रावधानों को देखते हुए एक गैर-पूर्णकालिक निदेशक को तब तक चूक कर्ता नहीं माना जाएगा जब तक कि यह निर्णायक रूप से साबित न हो जाए कि -

I. उसे उधारकर्ता द्वारा की गई चूक संबंधी बात की जानकारी बोर्ड अथबा बोर्ड की समिति के कार्यवृत्त में दर्ज की गई किसी भी कार्यवाही के आधार पर रही है और उसने इस संबंध में अपनी आपत्ति कार्यवृत्त में दर्ज नहीं कराई है, अथवा,

II. ऐसा उल्लंघन उसकी सहमति या साँठगाँठ से हुआ है ।

तथापि, उपर्युक्त अपवाद प्रमोटर निदेशक पर लागू नहीं होंगे भले ही वह एक पूर्णकालिक निदेशक न हो।

4. अत: 22 दिसंबर 2001 के हमारे उपर्युक्त परिपत्र के आंशिक संशोधन में, हम यह सूचित करते हैं कि बैंक/वित्तीय संस्थाएं साख सूचना कंपनियों को समग्र रूप से 1 करोड़ रुपए और इससे अधिक की बकाया राशि वाले उधारकर्ताओं के संबंध में संदिग्ध और डूबंत आस्तियों के रूप में वर्गीकृत (दावा दायर न किए गए तथा दावा दायर किए गए खाते) सूचनाओं का प्रसार करते समय, उपर्युक्त पैरा 3 में विनिर्दिष्ट दुर्लभ परिस्थितियों के अलावा गैर-पूर्णकालिक निदेशकों (नामिती तथा स्वतंत्र निदेशकों) के नाम, प्रमोटर निदेशकों को छोड़ते हुए, सूची से हटा दें।

भवदीय

(राजिंदर कुमार)
मुख्य महाप्रबंधक

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?