आरबीआई/2004-05/340 डीसीएम (सीसी) संख्या जी.35/03.02.01/2004-05 06 जनवरी 2005 अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक / मुख्य कार्यकारी अधिकारी (मुद्रा तिजोरी वाले सभी बैंक) महोदय, तिजोरी विप्रेषण में जाली नोटों का पता लगाना कृपया उक्त विषय पर दिनांक 07 जून 2004 के हमारे परिपत्र डीसीएम (एफएनवीडी) सं. जी.39/16.01.01/2003-04 का संदर्भ लें, जिसमें हमने जाली नोटों को संचलन में फिर से प्रवेश करने और आरबीआई कार्यालयों को भेजे जाने वाले विप्रेषणों में जाली नोटों को शामिल करने से रोकने के लिए प्राप्ति के समय ही बैंक शाखाओं/तिजोरी शाखाओं द्वारा नोटों की सावधानीपूर्वक जांच करने की आवश्यकता पर बल दिया था। उपरोक्त परिपत्र में यह भी संकेत दिया गया था कि शाखाओं, विशेष रूप से तिजोरी शाखाओं में उचित छंटाई/संदिग्ध नोटों की पहचान के लिए सॉर्टिंग मशीन जैसी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए। यद्यपि, स्थिति की हाल की समीक्षा में, यह पाया गया है कि मुद्रा तिजोरियों द्वारा भेजे गए प्रेषणों में निरंतर बड़ी संख्या में जाली नोट पाये जा रहे हैं। 2. इसलिए, बैंकिंग चैनल के माध्यम से जाली नोटों के प्रचलन में बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए समयबद्ध योजना निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है। इसलिए हमें खुशी होगी यदि आप नीचे दी गई समय सीमा के अनुसार सभी चेस्ट शाखाओं में उपयुक्त क्षमता की टेबल टॉप नोट सॉर्टिंग मशीन उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें:
-
जिन बैंकों के पास 100 तक मुद्रा तिजोरियाँ हैं, उन्हें मई 2005 के अंत तक अपनी सभी मुद्रा तिजोरियों में उपयुक्त क्षमता की नोट सॉर्टिंग मशीन स्थापित करनी चाहिए और 31 मई 2005 को बैंक को की गई कार्रवाई (एटीआर) जमा करनी चाहिए।
-
100 से अधिक मुद्रा तिजोरियाँ रखने वाले बैंकों को नवंबर 2005 के अंत तक चरणबद्ध तरीके से ऐसी मशीनें प्रदान करनी चाहिए और 30 नवंबर 2005 को की गई कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करनी चाहिए।
-
आपके अंचल/अंचल/क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा मशीनों की स्थापना का कार्यक्रम एक महीने के भीतर आरबीआई के संबंधित निर्गम कार्यालयों को सूचित किया जाना चाहिए।
3. स्थापित की जा रही सॉर्टिंग मशीनों का उपयोग यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाना चाहिए कि जनता को केवल पुन: जारी करने योग्य नोट जारी किए जाएं और सभी गंदे नोट बैंक के संबंधित निर्गम कार्यालयों को प्रेषित किए जाएं। कृपया पावती दें। भवदीय हस्ता/- (यू एस पालीवाल) मुख्य महाप्रबंधक |