आधार दर पर दिशानिर्देश - आरबीआई - Reserve Bank of India
आधार दर पर दिशानिर्देश
आरबीआइ/2010-11/411 21 फरवरी 2011 सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक महोदय/महोदया आधार दर पर दिशानिर्देश कृपया उपर्युक्त विषय पर 09 अप्रैल 2010 का हमारा परिपत्र सं. बैंपविवि. डीआइआर. बीसी. 88/13.07.001/ 2009-10 तथा भारतीय बैंक संघ को संबोधित 24 जून 2010 का हमारा पत्र बैंपविवि. डीआइआर. सं. 21957/ 13.07.001/2009-10 देखें । 2. भारत सरकार, नई और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) ने जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय सौर मिशन (जेएनएनएसएम) के एक हिस्से के रूप में ऑफ-ग्रिड एंड डिसेंट्रलाइज़्ड सोलर (फोटोवोल्टेइक एंड थर्मल) एप्लिकेशनों के वित्तपोषण के लिए एक योजना बनाई है । इस योजना के अंतर्गत बैंक ऐसे मामलों में उद्यमियों को पांच प्रतिशत या उससे कम ब्याज दरों पर आर्थिक सहायता प्राप्त ऋण प्रदान करें जहां भारत सरकार से दो प्रतिशत की पुनर्वित्त सुविधा उपलब्ध हो । इस संदर्भ में हम सूचित करते हैं कि जिन मामलों में भारत सरकार की पुनर्वित्त सुविधा उपलब्ध हो, वहां पांच प्रतिशत और उससे कम ब्याज दरों पर दिए जाने वाले इस प्रकार के उधार को आधार दर संबंधी हमारे दिशानिर्देशों का उल्लंघन नहीं माना जाएगा । भवदीय (पी. आर. रवि मोहन) |