सिक्का वितरण मशीनें-संस्थापन - आरबीआई - Reserve Bank of India
सिक्का वितरण मशीनें-संस्थापन
भा.रि.बै.2006-07/223
डीसीएम (आयोजना ) सं. जी.11 /10.87.07 /2006-07
3 जनवरी 2007
अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक /मुख्य प्रबंध निदेशक /मुख्य कार्यपालक अधिकारी
भारतीय स्टेट बैंक
सहयोगी बैंक ,राष्ट्रीयकृत बैंक,निजी क्षेत्र के बैंक
(सूची के अनुसार)
महोदय / महोदया
सिक्का वितरण मशीनें-संस्थापन
जैसा कि आप जानते हैं कि भारतीय रिज़र्व बैंक ने एक बहुत बड़े भौगोलिक क्षेत्र के लोगों की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु पर्याप्त मात्रा में बैंक नोट और सिक्कों को संचलन में लाने हेतु उपाय करता है ।बैंक नोटों तथा सिक्कों के वितरण हेतु , देशभर में स्थापित मुद्रा तिजोरियों और लघु सिक्का डिपोज के अलावा हम बैंक नोटों और सिक्कों की वितरण प्रणाली की भी समीक्षा कर रहे हैं । कुछ वर्ष पहले जब देश के कुछ हिस्सों से सिक्कों की कमी की रिपोर्ट आयी थी ,तब उन हिस्सो में सिक्कों का वितरण बढाने हेतु कुछ नवीन उपाय अपनाये गये थे । बैंकों को यह भी सूचित किया गया था कि वे अपनी अर्ध शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों की शाखाएं रविवार को खुली रखें ताकि जनसामान्य को असुविधा न हो ।
2. स्वतंत्र अथवा साझेदारी में स्थापित बैंकों ं की स्वचालित गणक मशीनें (एटीएमस) अधिक लोकप्रिय हुई है और " किसी भी समय बैंकिंग " की धारणा को उन्होंने साकार किया है परंतु सिक्कों के वितरण के मामले में यह नहीं हो सका हैँ ।
3. इस संबंध में, हम सूचित करते हैं कि जनता को आसानी से सिक्के उपलब्ध करवाने के उद्द्टश्य से हमारे अधिकांश कार्यालयों ने सिक्का वितरण मशीनें संस्थापित की हैं । इन कार्यालयों में ऐसे मशीनों का कार्यनिष्पादन संतोषजनक रहा है । सिक्का वितरण मशीनें के संस्थापन से जनता को केवल आसानी से सिक्के प्राप्त होते हैं बल्कि स्टाफ द्वारा सिक्कों को संभालने का काम भी कम होता हैं ।
4. हाल ही में , यह देखा गया है कि कुछ क्षेत्र से सिक्कों की मांग बढ रही हैं । अत: आप आरंभिक तौर पर अपनी कुछ शाखाओंं में /एटीएम्स लगे स्थानों पर ऐसी उपयुक्त मशीन /मशीनों के संस्थापन पर विचार करें ।
5. कृपया प्राप्ति सूचना दें ।
भवदीया
(श्रीमती एस. मौर्या )
उप महा प्रबंधक