रुपया निर्यात ऋण पर ब्याज दर की अधिकतम सीमा - आरबीआई - Reserve Bank of India
रुपया निर्यात ऋण पर ब्याज दर की अधिकतम सीमा
आरबीआई/2005-06/374
संदर्भ सं.मौनीवि.बीसी.280/07.01.279/2005-06
24 अप्रैल 2006
वैशाख 4, 1928 (शक)
सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक
महोदय/महोदया,
रुपया निर्यात ऋण पर ब्याज दर की अधिकतम सीमा
वर्तमान में, 180 दिन तक के पोतलदानपूर्व रुपया निर्यात ऋण और 90 दिन तक के पोतलदानोत्तर रुपया निर्यात ऋण पर ब्याजदर की अधिमतम सीमा बेंचमार्क मूल उधार दर से 2.5 प्रतिशत कम पर निर्धारित की गई है । यह व्यवस्था 30 अप्रैल, 2006 तक विधिमान्य रहेगी ।
2. यह निर्णय लिया गया है कि उक्त व्यवस्था की वैधता 31 अक्तूबर, 2006 तक के लिए बढ़ा दी जाए (अनुबंध) ।
3. कृपया प्राप्ति-सूचना भेजें ।
भवदीय,
(एम.डी. पात्र)
प्रभारी परामर्शदाता
अनुबंध
श्रेणी |
1 मई 2006 से लागू (31 अक्तूबर 2006 तक) |
पोतलदानपूर्व रुपया निर्यात ऋण (व) 180 दिन तक |
बेंचमार्क मूल उधार दर से 2.5 प्रतिशत अंक कम से अनधिक |
पोतलदानपूर्व रुपया निर्यात ऋण (क) मांग बिलों पर पारवहन अवधि के लिए (फेडाई द्वारा यथानिर्दिष्ट) |
बेंचमार्क मूल उधार दर से 2.5 प्रतिशत अंक कम से अनधिक |
(ख) 90 दिन तक के मीयादी बिल |
बेंचमार्क मूल उधार दर से 2.5 प्रतिशत अंक कम से अनधिक |
बीपीएलआर: बेंचमार्क मूल उधार दर
टिप्पणी: 1. चूंँकि ये अधिकतम दरें हैं, अत: बैंक इन अधिकतम दरों से कम कोई भी दर
लेने के लिए स्वतंत्र होंगे ।
2. उपर निर्दिष्ट अवधि से अधिक अवधि के उपर्युक्त ऋणों पर ब्याज दरें शर्त
मुक्त हैं ।