चलनिधि समायोजन सुविधा - रिपो और रिवर्स रिपो दरें - आरबीआई - Reserve Bank of India
चलनिधि समायोजन सुविधा - रिपो और रिवर्स रिपो दरें
आरबीआई/2008-09/341 2 जनवरी 2009 सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) और प्राथमिक व्यापारी महोदय, चलनिधि समायोजन सुविधा - रिपो और रिवर्स रिपो दरें वर्तमान वैश्विक और घरेलू समष्टि आर्थिक स्थिति की समीक्षा करते हुए रिज़र्व बैंक ने तत्काल प्रभाव से चलनिधि समायोजन सुविधा (एल ए एफ) के अन्तर्गत निर्धारित रिपो दर को 100 आधार अंक घटाकर 6.5 प्रतिशत से 5.5 प्रतिशत करने तथा रिवर्स रिपो दर को 100 आधार अंक घटाकर 5 प्रतिशत से 4 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। 2. तदनुसार चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत दैनिक रिवर्स रिपो तथा रिपो नीलामियाँ (विशेष अवधि की रिपो नीलामियों सहित) 5 जनवरी 2009 से संशोधित दरों पर संचालित की जाएँगी। 3. वर्तमान चलनिधि समायोजन सुविधा की सभी अन्य शर्तें यथावत् बनी रहेंगी। भवदीय, (चंदन सिन्हा) |