आरक्षित नकदी निधि अनुपात (सीआरआर) बनाए रखना - आरबीआई - Reserve Bank of India
आरक्षित नकदी निधि अनुपात (सीआरआर) बनाए रखना
भारिबैं/2019-20/191 27 मार्च 2020 सभी बैंक महोदय/ महोदया आरक्षित नकदी निधि अनुपात (सीआरआर) बनाए रखना कृपया उपर्युक्त विषय पर दिनांक 29 जनवरी 2013 के हमारे परिपत्र.बैंपविवि.सं.आरईटी.बीसी.76/12.01.001/2012-13 और दिनांक 29 जनवरी 2013 के परि. आरपीसीडी.केंका.आरसीबी.आरआरबी.बीसी.61/03.05.33/2012-13 का संदर्भ लें। 2. 27 मार्च 2020 के सातवें द्वि-मासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य, 2019-20 में की गई घोषणा के अनुसार, 28 मार्च 2020 को आरंभ होने वाले रिपोर्टिंग पखवाड़े से 26 मार्च 2021 तक, एक वर्ष की अवधि के लिए सभी बैंकों का आरक्षित नकदी निधि अनुपात (सीआरआर) उनकी निवल मांग और मीयादी देयताओं के 4.00 प्रतिशत से 100 आधार अंक घटाकर, 3.00 प्रतिशत कर दिया गया है। 3. संबंधित अधिसूचना विवि.सं.आरईटी.बीसी.50/12.01.001/2019-20, दिनांक 27 मार्च 2020 संलग्न है। 4. कृपया पावती दें। भवदीय (डॉ एस के कर) संलग्नक: यथोक्त विवि.सं.आरईटी.बीसी.50/12.01.001/2019-20 27 मार्च 2020 अधिसूचना भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 42 की उप धारा (1) और बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 (1949 का 10) की धारा 18 की उपधारा (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों प्रयोग करते हुए और पूर्व की अधिसूचनाओं बैंपविवि.सं.आरईटी.बीसी.75/12.01.001/2012-13, दिनांक 29 जनवरी 2013; बैंपविवि.सं.आरईटी.बीसी.79/12.01.001/2012-13, दिनांक 29 जनवरी 2013 और आरपीसीडी.केंका.आरसीबी.आरआरबी.बीसी.60/03.05.33/2012-13, दिनांक 29 जनवरी 2013 का आंशिक संशोधन करते हुए, भारतीय रिज़र्व बैंक एतद्द्वारा अधिसूचित करता है कि 28 मार्च 2020 को आरंभ होने वाले रिपोर्टिंग पखवाड़े से 26 मार्च 2021 तक, एक वर्ष की अवधि के लिए सभी बैंकों द्वारा बनाया रखा जाने वाला औसत आरक्षित नकदी निधि अनुपात (सीआरआर) उनकी निवल मांग और मीयादी देयताओं का 3.00 प्रतिशत होगा। (लिलि वडेरा) |