RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S3

Notification Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79231957

मास्टर परि‍पत्र - गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों (एनबीएफसी) को बैंक वि‍त्त

आरबीआई/2014-15/59
बैंपवि‍वि‍. बीपी. बीसी. सं. 10 /21.04.172/2014-15

1 जुलाई 2014

अध्यक्ष एवं प्रबंध नि‍देशक /
मुख्य कार्यपालक
सभी अनुसूचित वाणि‍ज्य बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर)

महोदय

मास्टर परि‍पत्र - गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों (एनबीएफसी) को बैंक वि‍त्त

कृपया आप उपर्युक्त वि‍षय पर दिनांक 1 जुलाई 2013 का हमारा मास्टर परिपत्र बैंपवि‍वि‍. बीपी. बीसी. सं. 6/21.04.172/2013-14 देखें। इस मास्टर परि‍पत्र को 30 जून 2014 तक जारी अनुदेशों को शामि‍ल करते हुए यथोचि‍त रूप में अद्यतन कि‍या गया है तथा इसे भारतीय रि‍ज़र्व बैंक की वेबसाइट (http://www.rbi.org.in) पर भी प्रदर्शि‍त कि‍या गया है।

भवदीय

(राजेश वर्मा)
प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक


मास्टर परि‍पत्र
गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों (एनबीएफसी) को बैंक वि‍त्त

उद्देश्य

बैंकों द्वारा गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों के वि‍त्तपोषण के संबंध में भारतीय रि‍ज़र्व बैंक की वि‍नि‍यामक नीति‍नि‍र्धारि‍त करना

वर्गीकरण

बैंककारी वि‍नि‍यमन अधि‍नि‍यम, 1949 की धारा 35क के अधीन जारी सांवि‍धि‍क दि‍शानि‍र्देश

पूर्ववर्ती दि‍शानि‍र्देशों का अधि‍क्रमण

गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों को बैंक वि‍त्त संबंधी 1 जुलाई 2013 का मास्टर परि‍पत्र सं. बैंपवि‍वि‍. बीपी. बीसी. सं. 6/21.04.172/2013-14

प्रयोज्यता

सभी अनुसूचि‍त वाणि‍ज्य बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर)

संरचना

1.

प्रस्तावना

1.1

शब्दावली

1.2

पृष्ठभूमि‍

2.

भारतीय रि‍ज़र्व बैंक में पंजीकृत गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों को बैंक वि‍त्त

3.

ऐसी कंपनि‍यों को बैंक वि‍त्त जि‍नके लि‍ए पंजीकरण कराना आवश्यक नहीं है

4.

अवशि‍ष्ट गैर-बैंकिंग कंपनि‍यों (आरएनबीसी) को बैंक वि‍त्त

5.

कि‍न गति‍वि‍धि‍यों के लि‍ए बैंक ऋण नहीं दि‍या जा सकता

6.

आढ़ति‍या कंपनि‍यों को बैंक वि‍त्त

7.

गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों को बैंक वि‍त्त दि‍ए जाने पर अन्य प्रति‍बंध

7.1

पूरक ऋण /अंतरि‍म वि‍त्त

7.2

गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों को शेयरों की संपार्श्वि‍क जमानत पर अग्रि‍म

7.3

गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों के पास नि‍धि‍याँ रखने के लि‍ए गारंटि‍यों पर प्रति‍बंध

8.

गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों में बैंकों के एक्सपोज़र की वि‍वेकपूर्ण सीमा

9.

गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों द्वारा जारी प्रति‍भूति‍यों/लि‍खतों में बैंकों द्वारा कि‍ए जाने वाले नि‍वेशों पर प्रति‍बंध

1. प्रस्तावना

भारतीय रि‍ज़र्व बैंक अधि‍नि‍यम, 1934 के अध्याय III ख के प्रावधानों के अंतर्गत भारतीय रि‍ज़र्व बैंक गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों की वि‍त्तीय गति‍वि‍धि‍यों को वि‍नि‍यमि‍त करता आ रहा है। जनवरी 1997 में भारतीय रि‍ज़र्व बैंक अधि‍नि‍यम, 1934 में संशोधन कर दि‍ए जाने के बाद, उक्त अधि‍नि‍यम की धारा 45 झक के अनुसार सभी गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों के लि‍ए भारतीय रि‍ज़र्व बैंक में अपना पंजीकरण कराना अनि‍वार्य है।

1.1 शब्दावली

(क) `एनबीएफसीज़' से तात्पर्य है भारतीय रि‍ज़र्व बैंक के गैर-बैंकिंग पर्यवेक्षण वि‍भाग के पास पंजीकृत गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनियां।

(ख) अवशि‍ष्ट गैर-बैंकिंग कंपनि‍यां (आरएनबीसीज़) वे कंपनि‍यां हैं जो भारतीय रि‍ज़र्व बैंक के गैर-बैंकिंग पर्यवेक्षण वि‍भाग के पास उस प्रकार वर्गीकृत एवं पंजीकृत हैं।

(ग) 'चालू नि‍वेशों' से तात्पर्य ऐसे नि‍वेशों से है, जो उधारकर्ता के तुलनपत्र में `चालू परि‍संपत्ति‍' के रूप में वर्गीकृत हैं और जि‍न्हें एक वर्ष से कम अवधि‍के लि‍ए रखा जाने वाला है।

(घ) 'दीर्घावधि‍नि‍वेशों', से तात्पर्य `चालू परि‍संपत्ति‍यों' के रूप में वर्गीकृत नि‍वेशों को छोड़कर सभी प्रकार के नि‍वेशों से है।

(ङ) 'बेज़मानती ऋणों' से तात्पर्य ऐसे ऋणों से है जो कि‍सी मूर्त परि‍संपत्ति‍द्वारा रक्षि‍त नहीं हैं।

1.2 पृष्ठभूमि

भारतीय रि‍ज़र्व बैंक ने बैंकों के ऋण संबंधी मामलों को क्रमि‍क रूप से अवि‍नि‍यमि‍त कर दि‍या है। ऋण वि‍तरण के मामले में बैंकों को अधि‍क परि‍चालनगत स्वतंत्रता प्रदान करने की नीति‍के अनुरूप तथा रि‍ज़र्व बैंक के पास गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों के अनि‍वार्य पंजीकरण के परि‍प्रेक्ष्य में, बैंकों द्वारा गैर-बैंकिंग कंपनि‍यों को वि‍त्तपोषण करने से संबंधि‍त अंधि‍कांश पहलुओं को भी अवि‍नि‍यमि‍त कि‍या जा चुका है। तथापि‍, गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों की कुछ वि‍शि‍ष्ट प्रकार की गति‍वि‍धि‍यों के वि‍त्तपोषण से संबद्ध संवेदनशीलता को देखते हुए ऐसी गति‍वि‍धि‍यों के वि‍त्तपोषण पर प्रति‍बंध लागू रहेगा।

2. भारतीय रि‍ज़र्व बैंक में पंजीकृत गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों को बैंक वि‍त्त

2.1 गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों की नि‍वल स्वाधि‍कृत नि‍धि‍ (एनओएफ) के साथ संबद्ध बैंक ऋण की अधि‍कतम सीमा ऐसी सभी गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों के संबंध में हटा ली गई है जो सांवि‍धि‍क तौर पर रि‍ज़र्व बैंक के पास पंजीकृत हैं तथा मुख्यतया आस्ति‍ वि‍त्तपोषण, ऋण और नि‍वेश संबंधी कारोबार कर रही हैं। तदनुसार, बैंक रि‍ज़र्व बैंक में पंजीकृत तथा इंफ्रास्ट्रक्चर वि‍त्तपोषण, उपस्कर पट्टे पर देने, कि‍राया-खरीद, ऋण, आढ़ति‍या और नि‍वेश कार्य करनेवाली सभी गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों को आवश्यकता पर आधारि‍त कार्यशील पूंजी की सुवि‍धाएं तथा मीयादी ऋण प्रदान कर सकते हैं।

2.2 `सेकंड हैंड' आस्ति‍यों के वि‍त्तपोषण में गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों द्वारा प्राप्त अनुभव को ध्यान में रखते हुए बैंक गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों द्वारा वि‍त्तपोषि‍त `सेकंड हैंड' आस्ति‍यों की जमानत पर भी उन्हें वि‍त्त प्रदान कर सकते हैं।

2.3 गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों को वि‍वि‍ध प्रकार की ऋण सुवि‍धाएँ प्रदान करने के लि‍ए रि‍ज़र्व बैंक द्वारा नि‍र्धारि‍त वि‍वेकपूर्ण दिशानिर्देशों और नि‍वेश मानदंडों के भीतर बैंक अपने नि‍देशक बोर्ड के अनुमोदन से उचि‍त ऋण नीति‍बना सकते हैं बशर्ते पैरा 5 और 6 में दर्शाये गये कार्यकलापों को उनके द्वारा वि‍त्तपोषण नहीं कि‍या जाता हो।

3. ऐसी कंपनि‍यों को बैंक वि‍त्त जि‍नके लि‍ए पंजीकरण1 कराना आवश्यक नहीं है

जि‍न कंपनि‍यों के लि‍ए रि‍ज़र्व बैंक में पंजीकरण कराना आवश्यक नहीं है, जैसे - i) बीमा अधि‍नि‍यम, 1938 की धारा 3 के अंतर्गत पंजीकृत बीमा कंपनि‍याँ; ii) कंपनी अधि‍नि‍यम 1956 की धारा 620ए के अंतर्गत अधि‍सूचि‍त नि‍धि‍ कंपनि‍याँ; iii) चि‍टफंड का कारोबार करनेवाली ऐसी चि‍टफंड कंपनि‍याँ जि‍नका प्रमुख कारोबार, रि‍ज़र्व बैंक अधि‍नि‍यम, 1934 की धारा 45-I (खख) के खण्ड (vii) के स्पष्टीकरण के अनुसार, चि‍टफंड कारोबार है; iv) भारतीय प्रति‍भूति‍एवं वि‍नि‍मय बोर्ड अधि‍नि‍यम की धारा 12 के अंतर्गत पंजीकृत स्टॉक ब्रोकिंग कंपनि‍याँ/मर्चेंट बैंकिंग कंपनि‍याँ; और v) राष्ट्रीय आवास बैंक द्वारा नि‍यंत्रि‍त की जा रही ऐसी आवास वि‍त्त कंपनि‍याँ जि‍न्हें रि‍ज़र्व बैंक में पंजीकरण संबंधी अपेक्षा से छूट प्राप्त है, बैंक ऋण देने के मामले में अपना नि‍र्णय ऋण के प्रयोजन, अन्तर्नि‍हि‍त आस्ति‍यों के स्वरूप और गुणवत्ता, उधारकर्ताओं की चुकौती की क्षमता तथा जोखि‍म संबंधी अपनी समझ जैसे सामान्य कारकों के आधार पर ले सकते हैं।

4. अवशि‍ष्ट गैर-बैंकिंग कंपनि‍यों (आरएनबीसी) को बैंक वि‍त्त

4.1 अवशि‍ष्ट गैर-बैंकिंग कंपनि‍यों के लि‍ए भी यह अपेक्षि‍त है कि‍वे रि‍ज़र्व बैंक में अपना पंजीकरण अनि‍वार्यत: कराएँ। रि‍ज़र्व बैंक में पंजीकृत ऐसी कंपनि‍यों के मामले में बैंक वि‍त्त उन कंपनि‍यों की नि‍वल स्वाधि‍कृत नि‍धि‍तक सीमि‍त होगा।

4.2 नि‍वल स्वाधि‍कृत नि‍धि‍(एनओएफ)

4.2.1 बैंकों को चाहि‍ए कि‍वे नि‍वल स्वाधि‍कृत नि‍धि‍के मामले में भारतीय रि‍ज़र्व बैंक अधि‍नि‍यम, 1934 की धारा 45- झ क के स्पष्टीकरण में दी गयी परि‍भाषा का पालन करें, अर्थात़्

I. नि‍वल स्वाधि‍कृत नि‍धि‍का आशय है

(क) कंपनी के नवीनतम तुलन-पत्र में बतायी गयी प्रदत्त ईक्वि‍टी पूँजी और नि‍र्बंध आरक्षि‍त नि‍धि‍यों का योग, परंतु इसमें से नि‍म्नलि‍खि‍त को घटा दि‍या गया हो

  1. संचि‍त हानि‍शेष;

  2. आस्थगि‍त राजस्व व्यय; और

  3. अन्य अमूर्त आस्ति‍याँ; तथा

(ख) साथ ही, नि‍म्नलि‍खि‍त को भी घटा दि‍या गया हो

(1) ऐसी कंपनी का नि‍म्नलि‍खि‍त के शेयरों में नि‍वेश

  1. उसकी सहायक कंपनि‍याँ;

  2. उसी समूह की कंपनि‍याँ;

  3. सभी अन्य गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍याँ; और

(2) डि‍बेंचरों, बांडों का बही मूल्य और नि‍म्नलि‍खि‍त को दि‍ए गए बकाया ऋण तथा अग्रि‍म (हायर परचेज़ व लीज़ फाइनांस सहि‍त) तथा नि‍म्नलि‍खि‍त के पास जमाराशि‍याँ

  1. ऐसी कंपनी की सहायक कंपनि‍याँ; और

  2. उसी समूह की कंपनि‍याँ

उपर्युक्त (क) के 10 प्रति‍शत से जि‍तनी अधि‍क राशि‍है उतनी घटायी जाएगी।

II. "सहायक कंपनि‍याँ" और "उसी समूह की कंपनि‍याँ" का वही अर्थ होगा जो कंपनी अधि‍नि‍यम; 1956 (1956 का 1) में दि‍या गया है।

5. कि‍न गति‍वि‍धि‍यों के लि‍ए बैंक ऋण नहीं दि‍या जा सकता

5.1 गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों की नि‍म्नलि‍खि‍त गति‍वि‍धि‍याँ बैंक ऋण के लि‍ए पात्र नहीं हैं:

(i) एनबीएफसी द्वारा भुनाए गए/पुनर्भुनाए गए बिल, एनबीएफसी द्वारा भुनाए गए निम्नलिखित की बिक्री से उपजे बिलों की पुनर्भुनाई को छोड़ कर -

(क) वाणिज्यिक वाहन (हल्के वाणिज्यिक वाहनों सहित), तथा

(ख) निम्नलिखित शर्तों के अधीन दुपहिया और तिपहिया वाहन

  • विनिर्माता द्वारा डीलर के नाम से ही बि‍ल आहरि‍त कि‍या गया हो;
  • बि‍ल से वास्तवि‍क बि‍क्री संबंधी लेने देन की जानकारी मि‍लती हो, जैसे चेसि‍स / इंजन नंबर द्वारा उसकी जानकारी मि‍ल सके; और
  • बि‍ल की पुनर्भुनाई करने से पहले बैंकों को चाहि‍ए कि‍वे बि‍लों की भुनाई करने वाली गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों की वि‍श्वसनीयता तथा उनके पि‍छले रि‍कार्ड के संबंध में स्वत: संतुष्ट हो लें।

(ii) गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों द्वारा कि‍सी कंपनी/संस्था के शेयरों, डि‍बेंचरों इत्यादि‍के रूप में वर्तमान और दीर्घावधि‍स्वरूप के कि‍ए गए नि‍वेश। तथापि‍स्टॉक ब्रोकिंग कंपनि‍यों को, उनके स्टॉक-इन-ट्रेड के रूप में रखे गए शेयरों और डि‍बेंचरों के आधार पर उनकी आवश्यकता के अनुसार ऋण उपलब्ध कराया जा सकता है।

(iii) गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों द्वारा कि‍सी कंपनी को/में गैर जमानती ऋण / अंतर-कंपनी जमाराशियां ।

(iv) गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों द्वारा अपनी सहायक कंपनि‍यों, समूह कंपनि‍यों/संस्थाओं को दि‍ए गए सभी प्रकार के ऋण और अग्रि‍म।

(v) प्रारंभि‍क सार्वजनि‍क नि‍र्गमों में अभि‍दान तथा द्वि‍तीयक बाज़ार से शेयरों की खरीद के लि‍ए व्यक्तियों को ऋण देने के लि‍ए गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों का वि‍त्तपोषण।

5.2 पट्टे पर तथा उप-पट्टे पर दी गई आस्ति‍यां

चूंकि‍उपस्कर पट्टे पर देनेवाली (इक्वि‍पमेंट लीजिंग) कंपनि‍यों को बैंक वि‍त्तीय सहायता प्रदान कर सकते है, इसलि‍ए बैंकों को चाहि‍ए कि‍वे ऐसी कंपनि‍यों के साथ तथा उपस्कर पट्टे पर देने का काम करने वाली अन्य गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों के साथ वि‍भागीय तौर पर पट्टा संबंधी करार न करें।

6. आढ़ति‍या (फैक्टरिंग) कंपनि‍यों को बैंक वि‍त्त

6.1 फैक्टरिंग विनियमन अधिनियम 2011, जो फैक्टरिंग कंपनियों को विनियमित करने के साथ-साथ 'फैक्टर, फैक्टरिंग कारोबार, प्रधान कारोबार (प्रिन्सिपल बिजनेस), असाईनमेंट' इत्यादि शब्दों को परिभाषित भी करता है, के अनुसार भारतीय रिज़र्व बैंक को परिसंपत्तियों और सकल आय के अनुसार 'प्रधान कारोबार' के लिए शर्तें निर्धारित करने की शक्ति और फैक्टरों को निदेश देने व उनसे सूचना एकत्र करने की शक्तियां दी गई है।

6.2 तदनुसार, रिज़र्व बैंक ने गैर बैंकिंग वित्त कंपनियों (एनबीएफसी) की एक नई श्रेणी; अर्थात 'गैर बैंकिंग वित्त कंपनी– फैक्टर्स' आरम्भ की है और इस संबंध में दिनांक 23 जुलाई 2012 की एक अधिसूचना डीएनबीएस.पीडी.सं.247/सीजीएम(यूएस)-2012 जारी की है। उक्त अधिसूचना के पैराग्राफ 6(i) में ऐसी एनबीएफसी के "प्रधान कारोबार" को निर्धारित किया गया है और कहा गया है कि "एनबीएफसी फैक्टर यह सुनिश्चित करेगा कि फैक्टरिंग कारोबार में उसकी वित्तीय परिसंपत्तियाँ उसकी कुल परिसंपत्तियों का कम से कम 75% है और फैक्टरिंग कारोबार से उत्पन्न हुई उसकी आय उसकी सकल आय के 75% से कम नहीं है।

6.3 उक्त के मद्देनजर, बैंक वित्त के लिए पात्र फैक्टरिंग कंपनियों की परिसंपत्तियों और आय से संबन्धित मानदण्डों की समीक्षा की गई है। तदनुसार उपर्युक्त पैराग्राफ 5.1 (i) और 5.1 (iv) में उल्लिखित प्रतिबंधों के बावजूद बैंक अब से निम्नलिखित मानदण्डों का पालन करने वाली फैक्टरिंग कंपनियों के फैक्टरिंग कारोबार को समर्थन देने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर सकते हैं।

(क) कंपनियां, फैक्टरिंग कंपनियों के रूप में पात्र हैं और अपना कारोबार फैक्टरिंग विनियमन अधिनियम 2011 तथा इस संबंध में रिज़र्व बैंक द्वारा समय-समय पर जारी अधिसूचनाओं में दिए गए प्रावधानों के अंतर्गत करती हैं।

(ख) वे अपनी आय का कम से कम 75 प्रतिशत अंश फैक्टरिंग क्रिया-कलापों से प्राप्त करती हैं।

(ग) खरीदी हुई/वित्त प्रदान की हुई प्राप्य राशियाँ चाहे 'रिकोर्स के साथ' या 'रिकोर्स के बिना' आधार पर हों, फैक्टरिंग कंपनी की परिसंपत्तियों का कम से कम 75% भाग हैं।

(घ) उक्त उल्लिखित परिसंपत्तियों/आय में फैक्टरिंग कंपनी द्वारा दी जा रही बिल भुनाने की किसी सुविधा से संबंधित आस्तियाँ/आय शामिल नहीं होंगी।

(ङ) फैक्टरिंग कंपनियों द्वारा दी जाने वाली वित्तीय सहायता दृष्टिबंधक द्वारा या अपने पक्ष में प्राप्य राशियों के असाइनमेंट द्वारा सुरक्षित की जाती हैं।

7. गैर -बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों को बैंक वि‍त्त दि‍ए जाने पर अन्य प्रति‍बंध

7.1 पूरक ऋण /अंतरि‍म वि‍त्त

बैंकों को चाहि‍ए कि‍वे सभी श्रेणि‍यों की गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों और अवशि‍ष्ट गैर-बैंकिंग कंपनि‍यों को भी कि‍सी तरह का पूरक ऋण, या कैपि‍टल/डि‍बेंचर नि‍र्गमों के आधार पर अंतरि‍म वि‍त्त और /या पूंजी, जमाराशि‍यों इत्यादि‍के रूप में बाजार से दीर्घावधि‍क नि‍धि‍की उगाही के लम्बि‍त रहने के आधार पर तात्कालि‍क स्वरूप का कोई ऋण मंजूर न करें। बैंकों को चाहि‍ए कि‍वे इन अनुदेशों का कड़ाई से पालन करें तथा यह सुनि‍श्चि‍त करें कि‍इन अनुदेशों का जाने-अनजाने घुमा फि‍राकर कुछ अन्य अर्थ लगाकर नि‍र्बंध परक्राम्य नोट, अस्थायी ब्याज दर वाले बांड इत्यादि‍के भि‍न्न नाम से तथा अल्पावधि‍ऋण के रूप में कोई ऐसा ऋण मंजूर न कि‍या जाए जि‍सकी चुकौती बाहरी/अन्य स्रोतों से जुटाई जाने वाली नि‍धि‍से की जानी प्रस्तावि‍त/की जाने वाली हो, न कि‍आस्ति‍यों के उपयोग से होने वाले अधि‍शेष से।

7.2 गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों को शेयरों की संपार्श्वि‍क जमानत पर अग्रि‍म

कि‍सी भी प्रयोजन के लि‍ए गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनी उधारकर्ताओं को प्रदत्त जमानती ऋणों के लि‍ए शेयरों तथा डि‍बेंचरों की संपार्श्वि‍क जमानत के रूप में स्वीकार नहीं कि‍या जा सकता।

7.3 गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों के पास नि‍धि‍याँ रखने के लि‍ए गारंटि‍यों पर प्रति‍बंध

बैंकों को चाहि‍ए कि‍वे अंतर-कंपनी जमाराशि‍यों/ऋणों के संबंध में गारंटी न दें जि‍ससे गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों/फर्मों द्वारा अन्य गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों/फर्मों से स्वीकृत जमाराशि‍यों/ऋणों की वापसी की गारंटी दी जाती हो। यह प्रति‍बंध सभी प्रकार की जमाराशि‍यों/ऋणों पर उनके स्रोत पर वि‍चार कि‍ये बि‍ना, न्यासों तथा दूसरी संस्थाओं से गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों द्वारा प्राप्त जमाराशि‍यों/ऋणों को शामि‍ल करते हुए, लागू है। गारंटि‍यां इसलि‍ए नहीं जारी की जानी चाहि‍ए, ताकि‍गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों के पास जमाराशि‍यां रखने के लि‍ए वे अप्रत्यक्ष रूप से सहायक न हों ।

8. गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों में बैंकों के एक्सपोज़र की वि‍वेकपूर्ण सीमा

8.1 कि‍सी एक गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनी/गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनी-आस्ति‍वि‍त्तपोषण कंपनी (एनबीएफसी -एएफसी), जो मुख्य रूप से स्वर्ण आभूषण के संपार्श्विक पर उधार देने का कार्य नहीं करती है, में कि‍सी एक बैंक का एक्सपोज़र (ऋण, नि‍वेश और गैर-तुलनपत्र एक्सपोज़र सहि‍त) उसके अंति‍म लेखा परीक्षि‍त तुलनपत्र के अनुसार बैंक की पूंजी नि‍धि‍यों के क्रमश: 10% /15% से अधि‍क नहीं होना चाहि‍ए। बैंक कि‍सी एक गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनी /एनबीएफसी -एएफसी में अपनी पूंजी नि‍धि‍यों का क्रमश: 15% /20% तक एक्सपोज़र रख सकते हैं, बशर्ते क्रमश: 10%/15% से अधि‍क एक्सपोज़र गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनी / एनबीएफसी -एएफसी द्वारा संरचनात्मक क्षेत्र को उधार दी गयी नि‍धि‍के कारण हो। इसके अति‍रि‍क्त, गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों - इंफ्रास्ट्रक्चर वि‍त्त कंपनि‍यों (आरएफसी) में कि‍सी बैंक का एक्सपोजर उसके अंति‍म लेखा परीक्षि‍त तुलनपत्र के अनुसार उसकी पूंजीगत नि‍धि‍के 15 प्रति‍शत से अधि‍क नहीं होना चाहि‍ए जि‍सके साथ यह प्रावधान हो कि‍इस सीमा को बढ़ाकर 20 प्रति‍शत कि‍या जा सकता है यदि‍उक्त एक्सपोजर इंफ्रास्ट्रक्चर वि‍त्त कंपनि‍यों द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र को उधार पर दी गई नि‍धि‍यों के कारण हुआ है।

8.2 बैंक सभी गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों के प्रति‍अपने कुल एक्सपोज़र के संबंध में आंतरि‍क सीमा नि‍श्चि‍त करने पर वि‍चार कर सकते हैं।

8.3 किसी बैंक का किसी ऐसी एकल गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी के प्रति एक्सपोज़र (ऋण और निवेश, दोनों तथा तुलनपत्रेतर एक्सपोजर सहित),जो मुख्य रूप से स्वर्ण आभूषण के संपार्श्विक पर ऋण देने के कार्य में लगी है (अर्थात् उसकी कुल वित्तीय आस्तियों में ऐसे ऋणों का 50 प्रतिशत या उससे अधिक अंश है), बैंक की पूंजी निधि के 7.5 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए। तथापि उक्त एक्सपोज़र सीमा 5 प्रतिशत तक अर्थात बैंकों की पूंजी निधियों के 12.5 प्रतिशत तक बढ़ाई जा सकती है यदि अतिरिक्त एक्सपोज़र गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र को आगे उधार दी गई निधियों के कारण है। जिन बैंकों का 18 मई 2012 की स्थिति के अनुसार ऐसी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में उक्त विनियामक सीमा से अधिक एक्सपोज़र था उनसे यह अपेक्षित है कि वे यथाशीघ्र, लेकिन 17 नवंबर 2012 से पहले अपने एक्सपोज़र को कम कर निर्धारित सीमा के भीतर लायेँ।

8.4 बैंक कुल वित्तीय आस्तियों के 50 प्रतिशत या उससे अधिक स्वर्ण ऋण वाली ऐसी सभी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में अपने कुल एक्सपोज़र की एक आंतरिक उप-सीमा बनाएँ। यह उप-सीमा बैंकों द्वारा सभी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के प्रति अपने सकल एक्सपोज़र के लिए निर्धारित की गई आंतरिक सीमा, जैसा कि ऊपर पैरा 8.2 में निर्धारित किया गया है, के भीतर होनी चाहिये।

8.5 एक्सपोज़र सीमा की गणना करने के लि‍ए प्रकाशि‍त तुलनपत्र की तारीख के बाद बढ़ाई गयी पूंजी नि‍धि‍को भी शामि‍ल कि‍या जा सकता है। बैंकों को पूंजी वृद्धि‍का कार्य पूरा करने के बाद कि‍सी बाह्य लेखा परीक्षक का प्रमाणपत्र प्राप्त करना चाहि‍ए तथा उसे भारतीय रि‍ज़र्व बैंक (बैंकिंग पर्यवेक्षण वि‍भाग) को प्रस्तुत करना चाहि‍ए। उसके बाद ही पूंजी नि‍धि‍की वृद्धि‍को गणना में शामि‍ल करना चाहि‍ए।

9. गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों द्वारा जारी प्रति‍भूति‍यों/लि‍खतों में बैंकों द्वारा कि‍ए जाने वाले नि‍वेशों पर प्रति‍बंध

9.1 बैंकों को शून्य कूपन बांडों (जेडसीबी) में तब तक नि‍वेश नहीं करना चाहि‍ए जब तक नि‍र्गमकर्ता गैर- बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनी सभी उपचि‍त ब्याजों के लि‍ए एक नि‍क्षेप नि‍धि‍न रखे तथा उस नि‍धि‍को तरल नि‍वेश/प्रति‍भूति‍यों (सरकारी बांडों) में नि‍वि‍ष्ट न रखे।

9.2 बैंकों को गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍यों द्वारा जारी एक वर्ष तक की मूल परि‍पक्वता अवधि‍वाले अपरि‍वर्तनीय डि‍बेंचरों (एनसीडी) में नि‍वेश करने की अनुमति‍दी गई है। तथापि‍, ऐसे लि‍खतों में नि‍वेश करते समय बैंकों को वि‍द्यमान वि‍वेकपूर्ण दि‍शानि‍र्देशों का पालन करना चाहि‍ए, यह सुनि‍श्चि‍त कर लेना चाहि‍ए कि‍अपरि‍वर्तनीय डि‍बेंचर जारी करने वाले ने प्रकटीकरण दस्तावेज के अंतर्गत अपरि‍वर्तनीय डि‍बेंचर जारी करने का प्रयोजन प्रकट कि‍या है और ऐसे प्रयोजन पूर्ववर्ती पैराग्राफों में दि‍ए गए अनुदेशों के अनुसार बैंक वि‍त्त के लि‍ए पात्र हैं।


परि‍शि‍ष्ट

मास्टर परि‍पत्र में समेकि‍त परि‍पत्रों की सूची

संख्या

परि‍पत्र सं.

दि‍नांक

विषय

1.

बैंपवि‍वि‍. सं.एफएससी. बीसी. 71/सी. 469/91-92

22.01.1992

कतिपय क्षेत्रों को ऋण पर प्रतिबंध

2.

औनि‍ऋवि‍. सं. 14/08.12.01/94-95

28.09.1994

गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को उधार

3.

औनि‍ऋवि‍. सं. 42/08.12.01/94-95

21.04.1995

गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को उधार

4.

बैंपवि‍वि‍. सं. एफएससी. बीसी. 101/ 24.01.001/95-96

20.09.1995

उपस्कर पट्टा , किराया खरीद और आढ़तिया आदि गतिविधियाँ

5.

औनि‍ऋवि‍. सं. 17/03.27.026/96-97

06.12.1996

विद्यमान आस्तियों की खरीद/पट्टे पर लेने के लिए बैंक वित्तपोषण

6.

औनि‍ऋवि‍. सं. 15/08.12.01/97-98

04.11.1997

बैंकों द्वारा ऋण देने से संबंधित दिशानिर्देश- कार्यशील पूंजी का मूल्यांकन

7.

औनि‍ऋवि‍. सं. 29/08.12.01/98-99

25.05.1999

गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को उधार

8.

आरबीआई /273/2004-05 बैंपवि‍वि‍. आइईसीएस. बीसी. सं. 57/08.12.01 (एन)/ 2004-05

19.11.2004

वर्ष 2004-05 के लिए वार्षिक नीति वक्तव्य की मध्यावधि समीक्षा- एनबीएफसी को बैंक वित्त

9.

आरबीआई/2007-08/235 बैंपवि‍वि‍.बीपी. बीसी.सं. 60/08.12.01/2007-08

12.02.2008

आढ़तिया कंपनियों को बैंक वित्त

10.

आरबीआई/2009-10/317 बैंपवि‍वि‍. सं.बीपी. बीसी. 74/21.04.172/2009-10

12.02.2010

इनफ्रास्ट्रक्चर वित्तपोषण कम्पनियों के रूप में वर्गीकृत एनबीएफसी को बैंक एक्सपोजर के सम्बन्ध में जोखिम भार और एक्सपोजर मानदंड

11.

आरबीआई/2010-11/219 बैंपवि‍वि‍. सं. बीपी. बीसी. 44/21.04.141/2010-11

20.09.2010

जीरो कूपन बांडों में निवेश के लिए विवेकपूर्ण मानदंड

12.

आरबीआई/2010-11/349 बैंपवि‍वि‍.सं.बीपी.बीसी.72/21.04.141/2010-11

31.12.2010

गैर-एसएलआर प्रतिभूतियों में निवेश- एक वर्ष तक की परिपक्वता के अपरिवर्तनीय डिबेंचर

13.

बैंपवि‍वि‍. सं. डीआइआर. बीसी 90/ 13. 07.05 /98-99

28.08.1998

शेयरों और डि‍बेंचरों पर बैंक वि‍त्त

14.

बैंपवि‍वि‍. सं. डीआइआर. बीसी 107/13.07.05 /98-99

11.11.1998

बैंकों द्वारा बि‍लों की पुनर्भुनाई

15.

बैंपवि‍वि‍. सं. डीआइआर.बीसी 173/13.07.05/99-2000

12.05.2000

बैंको द्वारा बि‍लों की पुनर्भुनाई

16.

बैंपवि‍वि‍. सं.बीपी. बीसी 51/21.04.137 /2000-2001

10.11.2000

ईक्विटी के लि‍ए बैंक वि‍त्त और शेयरों में नि‍वेश

17.

आरबीआई/2004-05/68 बैंपवि‍वि‍. सं. डीआइआर. बीसी. 18/13.03.00/2004-05

23.07.2004

मास्टर परिपत्र - गारंटी और सह स्वीकृतियां

18.

आरबीआई/2006-07/205 बैंपवि‍वि‍. सं. एफएसडी. बीसी.46/24.01.028/2006-07

12.12.2006

प्रणालीगत दृष्टि‍से महत्वपूर्ण गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनि‍याँ का वित्तीय विनियमन और बैंकों का उनके साथ संबंध - अंति‍म दि‍शानि‍र्देश

19.

आरबीआई/2012-13/199 बैंपवि‍वि‍. सं.बीपी. सी.40/21.04.172/2012-13

11.09.2012

फैक्टरिंग कंपनियों को बैंक वित्त


1ऐसे एनबीएफसी को वित्तपोषित करते समय, जिनका भारतीय रिज़र्व बैंक के साथ पंजीकरण अनिवार्य नहीं है, बैंकों को कारपोरेट कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशानिर्देशों/ अधिसूचनाओं को ध्यान में रखना चाहिए।

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?