मुद्रा तिजोरी हेतु न्यूनतम मानक - आरबीआई - Reserve Bank of India
मुद्रा तिजोरी हेतु न्यूनतम मानक
आरबीआई/2018-19/166 08 अप्रैल 2019 अध्यक्ष/प्रबंध निदेशक महोदया/महोदय, मुद्रा तिजोरी हेतु न्यूनतम मानक जैसा कि 04 अक्तूबर 2016 के मौद्रिक नीति वक्तव्य के पैरा 15 में बताया गया था, बैंक ने मुद्रा आवाजाही पर एक समिति (अध्यक्ष : श्री डी.के.मोहंती, कार्यपालक निदेशक) का गठन किया था। इस समिति ने, अन्य बातों के साथ, यह भी सिफ़ारिश की थी कि भारतीय रिजर्व बैंक न्यूनतम रु.10 बिलियन तिजोरी शेष सीमा (Chest Balance Limit) के साथ बड़ी व आधुनिक मुद्रा तिजोरियां खोलने हेतु बैंकों को प्रोत्साहित करे। तदनुसार, नई मुद्रा तिजोरी स्थापित करने के लिए निम्नलिखित न्यूनतम मानक निर्धारित किए गए हैं:
2. मुद्रा तिजोरी स्थापित करने वाले इच्छुक बैंक उपर्युक्त न्यूनतम मानक सुनिश्चित करेंगे । 3. मुद्रा तिजोरी खोलने के संबंध में अन्य अनुदेश यथावत रहेंगे । भवदीय, (संजय कुमार) |