RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S2

Notification Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79053597

एनईएफटी को 21 नवम्बर 2005 से लाइव शुरू करना

आरबीआई/2005/207
संदर्भ.डीपीएसएस(केका) सं.771/01.01.17/2005-2006

16 नवम्‍बर, 2005

अध्‍यक्ष और प्रबंध निदेशक
सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक

महोदय,

एनईएफटी को 21 नवम्बर 2005 से लाइव शुरू करना

आप जानते ही हैं कि नैशनल इलेक्‍ट्रॉनिक निधि अंतरण (एनईएफटी) प्रणाली एक इलेक्‍ट्रॉनिक क्‍लीरिंग प्रणाली है जो सितम्‍बर 2005 से परीक्षण स्थिति में रही। परीक्षण की प्रक्रिया अब पूरी हो गई है और नैशनल इलेक्‍ट्रॉनिक निधि अंतरण एप्लीकेशन सुस्थिर हो चुकी है। इसलिए अब यह निर्णय किया गया है कि नैशनल इलेक्‍ट्रॉनिक निधि अंतरण को 21 नवम्बर 2005 से लाइव कर दिया जाए और प्रतिदिन 12 बजे दोपहर को एक निपटान इस माध्‍यम से किया जाए। आरंभ में नैशनल इलेक्‍ट्रॉनिक निधि अंतरण 8 बैंकों के साथ (अनुलग्‍नक – 1) शुरू किया जाएगा इसे सतत रूप से बढ़ाते हुए उन सभी बैंकों को कवर कर लिया जाएगा जो इस समय विशेष इलेक्‍ट्रॉनिक निधि अंतरण (एसईएफटी) समाशोधन में सहभागिता कर रहे हैं। अब नैशनल इलेक्‍ट्रॉनिक निधि अंतरण को संरचनाबद्ध वित्तीय संदेश समाधान (एसएफएमएस) प्‍लेटफॉर्म पर ले लिया गया है और अब यह पब्लिक कुंजी अवसंरचना (पीकेआई) समक्ष कर दिया गया है। बैंकों को सूचित किया जाता है कि वह एसएफएमएस के साथ तैयार रहें ताकि यथाशीघ्र एनईएफटी से जुड़ सकें।

2. यह प्रस्‍ताव किया जाता है कि वर्तमान में एसईएफटी वाले सभी बैंक 15 दिसम्‍बर 2005 तक एनईएफटी में चले जाएं। एनईएफटी को 15 दिसम्‍बर 2005 से बढ़ाकर प्रतिदिन दो क्लीयरिंग (12 बजे दोपहर और 3:00 बजे शाम) और 1 जनवरी 2006 से प्रतिदिन तीन क्लिीयरिंग (10:30 बजे प्रात:, 12 बजे दोपहर और 3:00 बजे सायं) कर दिया जाएगा। तदनुसार एसईएफटी और ईएफटी क्‍ली‍यरिंग की बारंबारता को घटाकर 15 दिसम्‍बर 2005 से क्रमश: 10:30 बजे प्रात: और 3:00 बजे सायं प्रतिदिन एक बार कर दिया जाएगा।

3. यह देखते हुए कि एसईएफटी का प्रयोग करने वाले बैंक ग्राहकों को एनईएफटी की सेवाएं दी जाएंगी इसलिए एसईएफटी प्रणाली को 1 जनवरी 2006 से समाप्‍त कर दिया जाएगा, जबकि अगला नोटिस दिए जाने तक दिन में एक ईएफटी क्‍लीरिंग चलती रहेगी।

4. आरटीजीएस में सहभागिता के लिए पात्रता की कसौटियां पूरी करने वाले बैंकों को एनईएफटी में सहभागिता के लिए आमंत्रित किया जाता है। बैंकों को एनईएफटी प्रणाली में सहभागिता के लिए प्रवेश देने की पद्धति के एक भाग के रूप में निर्धारित प्ररूप में सदस्‍यता हेतु आवेदन हमारे पास भिजवा दिया जाए (अनुलग्‍नक – 2)।

5. बैंक के सेवा केन्‍द्र हेतु एनईएफटी प्रक्रियागत दिशानिदेश और परिचालन मैनुअल भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in पर उपलब्‍ध हैं।

भवदीय

(काजा सुधाकर)
महाप्रबंधक


अनुलग्‍नक – 1

एनईएफटी क्‍लीयरिंग में 21 नवम्‍बर 2005 की स्थिति के अनुसार सहभागी बैंकों की सूची

1. एबीएन एमरो

2. बैंक ऑफ बड़ोडा

3. केनरा बैंक

4. देना बैंक

5. एचडीएफ़सी बैंक

6. एचएसबीसी

7. आईसीआईसीआई बैंक

8. पंजाब नेशनल बैंक


अनुलग्‍नक – 2

फार्म नईएफटी -1ए

आरबीआई एनईएफटी सिस्‍टम

आरबीआई एनईएफटी सिस्‍टम में सहभागिता के लिए आवेदन

मूल/डुप्‍लीकेट/ट्रिपलिकेट

संदर्भ सं. . . .. . . . . . .. .. .. ..........

दिनांक . ./. ./

मुख्‍य महाप्रबंधक,
भारतीय रिज़र्व बैंक
भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग
केन्‍द्रीय कार्यालय, 14वीं मंजिल
शहीद भगत सिंह मार्ग, मुम्‍बई – 400001

महोदय / महोदया

हमारा बैंक/हमारी वित्तीय संस्‍था/ संस्‍था भारतीय रिज़र्व बैंक से अनुरोध करता/करती हैं कि आरबीआई एनईएफटी सिस्‍टम में सहभागिता के लिए अनुमोदन प्रदान किया जाए और यह सहमति देते हैं कि इस सिस्‍टम में प्रवेश दे दिए जाने की स्थिति में आरबीआई एनईएफटी सिस्‍टम से प्रतिबद्ध रहेंगे।

हम एनईएफटी सिस्‍टम की सभी तकनीकी और परिचालनगत अपेक्षाओं का अनुपालन करेंगे और निपटान के सभी दायित्‍वों को भारतीय रिज़र्व बैंक में अपने चालू खाते के माध्‍यम से पूरा करेंगे।

स्थान : (.........................................................................)
तारीख : नाम, पदनाम और आवेदक की सील सहित हस्‍ताक्षर

1. बैंक / वित्तीय संस्‍थान/संगठन का नाम :

2. ऐसी शाखाओं की संख्‍या जिनकी समस्‍त भारत में कनेक्‍टिविटी है और जो टी+0 आधार पर निपटान के लिए एनईएफटी में सहभागी हो सकते हैं।

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?