सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम की नई परिभाषा - आरबीआई - Reserve Bank of India
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम की नई परिभाषा
आरबीआई/2021-2022/63 25 जून 2021 अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक / मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय / महोदया, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम की नई परिभाषा कृपया सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम की नई परिभाषा – स्पष्टीकरण’ पर दिनांक 21 अगस्त 2020 के परिपत्र विसविवि.एमएसएमई एवं एनएफएस.बीसी.सं.4/06.02.31/2020-21 का संदर्भ ग्रहण करें। 2. इस संबंध में, हम सूचित करते हैं कि भारत सरकार ने दिनांक 16 जून 2021 के अपने राजपत्र अधिसूचना एस.ओ.2347 (ई) के द्वारा, भारत के राजपत्र में प्रकाशित, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार, के दिनांक 26 जून 2020 के अधिसूचना एस.ओ.2119 (ई), के पैरा (7) उप-पैरा (3) में संशोधनों को अधिसूचित किया है। 3. उपरोक्त संशोधन को ध्यान में रखते हुए, भारतीय रिज़र्व बैंक के 21 अगस्त 2020 के परिपत्र के पैरा 2.2 (i) को निम्नानुसार संशोधित किया जाता है: "30 जून 2020 तक प्राप्त किए गए एमएसएमई के मौजूदा उद्यमी ज्ञापन (ईएम) पार्ट II और उद्योग आधार ज्ञापन (यूएएम) 31 दिसंबर 2021 तक वैध रहेंगे।” 4. उक्त परिपत्र के अन्य सभी प्रावधान अपरिवर्तित रहेंगे। भवदीया, (काया त्रिपाठी) |