कृषि ऋण माफी और ऋण राहत योजना, 2008 की कार्यनिष्पादन लेखा परीक्षा - आरबीआई - Reserve Bank of India
कृषि ऋण माफी और ऋण राहत योजना, 2008 की कार्यनिष्पादन लेखा परीक्षा
भारिबैं/2012-13/377 14 जनवरी 2013 अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय/महोदया कृषि ऋण माफी और ऋण राहत योजना, 2008 की जैसा कि आप जानते हैं कृषि ऋण माफी और ऋण राहत योजना (एडीडब्ल्यूडीआरएस), 2008 की कार्यनिष्पादन लेखा परीक्षा नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) के कार्यालय द्वारा की जा रही है । सीएजी के अधिकारियों के साथ 7 दिसम्बर 2012 को हुए एक्जिट सम्मेलन के दौरान उक्त योजना के कार्यान्वयन के संबंध में निम्नलिखित प्रमुख टिप्पणियां की गई हैं :
2. उपर्युक्त के परिप्रेक्ष्य में भारत सरकार ने इच्छा व्यक्त की है कि सभी संबंधित संस्थाओं द्वारा तत्काल निवारक उपाय किए जाने चाहिए । सीएजी द्वारा संवीक्षा किए गए विशिष्ट मामलों के ब्योरे तथा उस पर उनकी टिप्पणियां बैंकों के पास पहले ही मौजूद है, अत: अनुरोध है कि आप ऐसे क्षेत्रों में निम्नलिखित कार्रवाई करें ।
3 . कृपया यह सुनिश्चित करें कि दर्शाई गई उक्त कार्रवाई इस परिपत्र को जारी करने की तारीख से एक माह में पूरी की जाए । इसकी जानकारी वित्त मंत्रालय, वित्तीय सेवाएं विभाग, भारत सरकार को सूचित करते हुए हमें दी जाए । भवदीय (सी. डी.श्रीनिवासन) |