इरादतन चूककर्ताओं के फोटोग्राफ प्रकाशित करना - आरबीआई - Reserve Bank of India
इरादतन चूककर्ताओं के फोटोग्राफ प्रकाशित करना
आरबीआई/2016-17/71 29 सितंबर 2016 अध्यक्ष/ मुख्य कार्यकारी अधिकारी,अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों महोदय/ महोदया इरादतन चूककर्ताओं के फोटोग्राफ प्रकाशित करना कृपया इरादतन चूककर्ताओं पर दिनांक 1 जुलाई 2015 का हमारा मास्टर परिपत्र डीबीआर. सीआईडी.बीसी.सं.22/20.16.003/2016-17 देखें, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ उन दंडात्मक उपायों को रेखांकित किया गया है, जो ऋणदाता संस्थाओं द्वारा इरादतन चूककर्ता घोषित किए जा चुके उधारकर्ताओं के विरुद्ध लिए जाने चाहिए। 2. इस संदर्भ में, यह देखा गया है कि कुछ ऋणदाता संस्थाएं समाचारपत्रों में चूककर्ताओं/ गारंटी देने वालों के फोटोग्राफ प्रकाशित कर रही हैं। मामले की संवेदनशीलता और चूककर्ताओं/ गारंटी देने वालों के फोटोग्राफ अविवेकपूर्ण ढंग से प्रकाशित करने पर रोक लगाने की आवश्यकता को देखते हुए, निम्नलिखित निर्णय लिए गए हैं:
3. ऋणदाता संस्थाएं किसी भी अन्य चूक करने वाले उधारकर्ता के फोटोग्राफ प्रकाशित नहीं करेंगी। भवदीय, (राजिंदर कुमार) |