RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S3

Notification Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79195472

प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंक - वृहद ऋणों पर सूचना का केंद्रीय भंडार (सीआरआईएलसी) को रिपोर्टिंग

भा.रि.बैं/2019-20/125
डीओआर (पीसीबी).बीपीडी.परि.सं.7/13.05.000/2019-20

दिसंबर 27, 2019

मुख्य कार्यपालक अधिकारी
सभी प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंक

महोदया / महोदय,

प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंक - वृहद ऋणों पर सूचना का केंद्रीय भंडार (सीआरआईएलसी) को रिपोर्टिंग

कृपया ‘प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंक - वृहद ऋणों पर सूचना का केंद्रीय भंडार (सीआरआईएलसी) को रिपोर्टिंग’ पर दिनांक 05 दिसंबर 2019 के विकासात्मक और विनियामक नीतियों संबंधी स्टेटमेंट के अनुच्छेद 2 (उद्धरण संलग्न) का संदर्भ लें।

2. यह निर्णय लिया गया है कि प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंक जिनकी कुल परिसंपत्ति पिछले वित्तीय वर्ष के 31 मार्च को रु. 500 करोड़ या उससे अधिक थी, वे रू.5 करोड़ या उससे अधिक समग्र एक्सपोज़र वाले सभी उधारकर्ताओं से संबन्धित ऋण सूचना, जिसमें विशेष उल्लेख खाता (एसएमए) के रूप में खातों का वर्गीकरण शामिल हो, रिज़र्व बैंक द्वारा बनाए गए वृहद ऋणों पर सूचना के केंद्रीय भंडार (सीआरआईएलसी) को रिपोर्ट करेंगे। समग्र एक्सपोजर में उधारकर्ता पर निवेश जोखिम सहित सभी फंड-आधारित और गैर-फंड आधारित एक्सपोज़र शामिल होंगे।

3. विशेष उल्लेख खाता (एसएमए)

विशेष उल्लेख खाता (एसएमए) एक ऐसा खाता है जो उधारकर्ता द्वारा अपने ऋण दायित्वों का समय पर भुगतान न किए जाने पर आरंभिक तनाव के संकेत प्रदर्शित करता है, यद्यपि आरबीआई के अद्यतन दिशानिर्देशों के अनुसार इस खाते को अभी तक गैर निष्पादक आस्ति (एनपीए) के रूप में वर्गीकृत नहीं किया गया है। चूंकि ऐसे खातों के शीघ्र पहचान से बैंक इनकी एनपीए के रूप में संभावित गिरावट को रोकने हेतु समय पर उपचारात्मक कार्रवाई शुरू करने में सक्षम होंगे, इसलिए यह सूचित किया जाता है कि पिछले वित्तीय वर्ष की 31 मार्च को रू.500 करोड़ या उससे अधिक की कुल परिसंपत्ति वाले सभी यूसीबी ऋण/अग्रिम खातों को एसएमए के रूप में निम्नानुसार वर्गीकृत करने हेतु आवश्यक कदम उठाएंगे।

एसएमए उप-श्रेणी वर्गीकरण का आधार
मूलधन या ब्याज का भुगतान या कोई अन्य राशि पूर्ण या आंशिक रूप से अतिदेय अवधि
एसएमए -0 1-30 दिन
एसएमए -1 31-60 दिन
एसएमए -2 61-90 दिन

नकद ऋण जैसी परिक्रामी ऋण सुविधाओं के मामले में एसएमए उप-श्रेणियां निम्नानुसार होंगी:

एसएमए उप- श्रेणी वर्गीकरण का आधार
बकाया राशि पारित सीमा या आहरण शक्ति, जो भी कम हो, से निम्न अवधि के लिए निरंतर अधिक रहने पर
एसएमए -1 31-60 दिन
एसएमए -2 61-90 दिन

4. शुरूआत में, शहरी सहकारी बैंकों को 31 दिसंबर, 2019 से त्रैमासिक आधार पर सीआरआईएलसी रिपोर्ट प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। भारतीय रिज़र्व बैंक के पर्यवेक्षण विभाग द्वारा इस संबंध में शीघ्र ही विस्तृत परिचालन निर्देश जारी किए जाएंगे।

5. शहरी सहकारी बैंक भारतीय रिजर्व बैंक को बड़े क्रेडिट पर सूचना/आँकड़े प्रस्तुत करते समय आंकड़ों की सटीकता और प्रामाणिकता के बारे में अत्यधिक सावधानी बरतें, जिसका अनुपालन न किए जाने पर उनके खिलाफ बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 के प्रावधानों के अनुसार दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है।

भवदीय

(नीरज निगम)
मुख्य महाप्रबंधक

अनुलग्नकः यथोपरि


05 दिसंबर 2019 को घोषित द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य, 2019-20 के अंश

2. प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंक - वृहद ऋणों पर सूचना का केंद्रीय भंडार (सीआरआईएलसी) को रिपोर्टिंग

रिज़र्व बैंक ने अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों, अखिल भारतीय वित्तीय संस्थानों और कुछ गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के वृहद ऋणों पर सूचना का एक बहुउद्देशीय केंद्रीय भंडार (सीआरआईएलसी) बनाया है जिसमें अन्य उद्देश्यों के साथ-साथ ऑफसाइट पर्यवेक्षण और वित्तीय संकट की जल्द पहचान करने की प्रक्रिया को मजबूत करना शामिल है। प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकों (यूसीबी) द्वारा दिए गए वृहद ऋणों के लिए इसी प्रकार का डेटाबेस बनाने के उद्देश्य से, 500 करोड़ और उससे अधिक की परिसंपत्ति वाली यूसीबी को सीआरआईएलसी रिपोर्टिंग ढांचे के तहत लाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में विस्तृत निर्देश 31 दिसंबर 2019 तक जारी कर दिए जाएंगे।

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?