ओटीसी विदेशी मुद्रा तथा ब्याज दर डैरिवेटिव के लिए रिपोर्टिंग प्लेटफार्म - आरबीआई - Reserve Bank of India
ओटीसी विदेशी मुद्रा तथा ब्याज दर डैरिवेटिव के लिए रिपोर्टिंग प्लेटफार्म
आरबीआई 2011-12/616 22 जून 2012 सभी श्रेणी I – प्राधिकृत व्यापारी बैंक तथा प्राथमिक व्यापारी महोदया/महोदय, ओटीसी विदेशी मुद्रा तथा ब्याज दर डैरिवेटिव के लिए रिपोर्टिंग प्लेटफार्म दिनांक 9 मार्च 2012 के अपने परिपत्र सं.एफएमडी.एमएसआरजी सं.67/02.05.002/11-12 के द्वारा रिज़र्व बैंक ने सूचित किया था कि सभी अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा डेरिवेटिव लेनदेन सीसीआईएल द्वारा विकसित किए जाने वाले प्लेटफार्म पर रिपोर्ट किए जाएं। अब सीसीआईएल ने यूएसडी-आइएनआर फार्वर्ड, एफएक्स स्वैप तथा एफसीवाय – आईएनआर आप्शन्स की रिपोर्टिंग के लिए प्लेटफार्म विकसित कर लिया है। यह निर्णय लिया गया है कि प्लेटफार्म 9 जुलाई 2012 से प्रारंभ कर दिया जाए। रिपोर्टिंग आवश्यकता की मुख्य-मुख्य बातें निम्नानुसार हैं:
सीसीआईएल के रिपोर्टिंग प्लेटफार्म पर अन्य अंतर बैंक ओटीसी विदेशी मुद्रा डेरिवेटिव एडी श्रेणी I बैंकों/मार्केट मेकर (बैंक/प्राथमिक व्यापारी) तथा उनके ग्राहकों के बीच सभी/ओटीसी विदेशी मुद्रा तथा ब्याज दर डेरिवेटिव सभी/चुनींदा सौदों की रिपोर्टिंग चरणबद्ध रूप में की जाएगी जिसकी सूचना यथासमय दी जाएगी। भवदीय, (जी. महालिंगम) |