सरकारी क्षेत्र के बैंकों को जारी परिपत्रों की समीक्षा - आरबीआई - Reserve Bank of India
79069120
13 जून 2008
को प्रकाशित
सरकारी क्षेत्र के बैंकों को जारी परिपत्रों की समीक्षा
आरबीआइ/2007-08/365
बैंपविवि. सं. आइएनएफ. बीसी. 94 /11.01.009/2007-08
13 जून 2008
23 ज्येष्ठ 1930 (शक)
सरकारी क्षेत्र के सभी बैंकों के
अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक
महोदय
सरकारी क्षेत्र के बैंकों को जारी परिपत्रों की समीक्षा
उपर्युक्त विषय पर 10 सितंबर 2007 के हमारे परिपत्र बैंपविवि. सं. आइएनएफ. बीसी. 32/11.01.009/ 2007-08 के अनुक्रम में भारत सरकार के परामर्श से यह निर्णय लिया गया है कि अनुबंध में दिये गये ब्यौरे के अनुसार 8 और परिपत्रों को वापस लिया जाए।
कृपया संलग्न विवरण में उल्लिखित परिपत्रों का सावधानीपूर्वक अध्ययन करें तथा यदि आप ऐसा महसूस करते हैं कि परिपत्र के अनुदेश प्रासंगिक हैं तो कृपया यह सुनिश्चित करें कि उनका स्थान लेने के लिए बोर्ड द्वारा अनुमोदित उपयुक्त नीति/क्रियाविधि तैयार की जाती है।
भवदीय
(विनय बैजल)
मुख्य महाप्रबंधक
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?