प्रयोजित एडीआर /जीडीआर - विनिवेश आय की प्राप्ति - आरबीआई - Reserve Bank of India
प्रयोजित एडीआर /जीडीआर - विनिवेश आय की प्राप्ति
भारतीय रिज़र्व बैंक ए.पी.(डीआईआर सिरीज़) परिक्रम क्र.75 फरवरी 3, 2003 सेवा में विदेशी मुद्रा के सभी प्राधिकृत व्यापारी महोदया/महोदय, प्रयोजित एडीआर /जीडीआर - विनिवेश आय की प्राप्ति 1. प्राधिकृत व्यापारियों का ध्यान नवंबर 23, 2002 के ए.पी.(डीआईआर.सिरीज) परिपत्र क्र.52 और मार्च 3,2001 की अधिसूचना फेमा.41/2001-आरबी की ओर आकृष्ट किया जाता है जिसके अनुसार निवासी भारतीय कंपनियों को अपने शेयर धारकों द्वारा धारित शेयरों के लिए विदेशी डिपॉज़िटरी के जरिए अमेरिकेन डिपॉज़िटरी रिसीट/ग्लोबल डिपॉज़िटरी रिसीट (एडीआर/जीडीआर), भारत सरकार द्वारा अधिसूचित फ़ॉरेन एक्सचेंज कन्वर्टिबल बांड एंड आर्डिनरी शेयर्स तथा सामान्य तथा सामान्य शेयर (डिपॉज़िटरी रिसीट के मेकेनिज़्म) स्कीम,1993 और परिचालन दिशा-निदेशों के अधीन-जारी करने की अनुमति है। 2. और अधिक उदानता लाने की उपाय और भारतीय कंपनियों को प्रयोजित एडीआर/जीडीआर योजना के माध्यम से, विदेशी एक्सचेंजों मे एडीआर/जीडीआर सूचीबद्ध करने को प्रोत्साहित करने के लिए यह निर्णय किया गया है कि भारतीय कंपनी के निवासी शेयर धारकों को, जिन्होंनं अपने शेयरों को एडीआर/जीडीआर में परिवर्तन के लिए प्रस्तावित किया है, उनकी विक्री आय को विदेशी मुद्रा में प्राप्त करने की अनुमति दी जाएञञ लेकिन ऐसे एडीआर/जीडीआर के परिवर्तन को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड त्रएफआईपीबी) की अनुमति आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, निवासी द्वारा ऐसी प्राप्त विक्री आय को उनके अपने विकल्प पर भारत में विदेश मुद्रा अर्जक/निवासी विदेशी मुद्रा (घरेलू) इईएफसी/आरएफसी(डी) खाते में या अन्य रुपया खाते में जमा करने की अनुमति है। 3. योजना के अंतर्गत निवेश की आय, अब अनिवासी बन चुके, निवासियों द्वारा प्राप्त उनके विदेश में विदेशी मुद्रा खाता अथवा भारत में किसी खाते में अपने विकल्प के अनुसार जमा करने के लिए पात्र होंगी। 4. उक्त सुविधा अगली सूचना तक उपलब्ध रहेगी। 5. विदेशी मुद्रा प्रबंध विनियमावली 2000 में आवश्यक संशोधन अलग से जारी किए जा रहे हैं। 6. प्राधिकृत व्यापारी इस परिपत्र की विषय-वस्तु से संबंधित ग्राहको को अवगत करा दें। 7. इस परिपत्र में समाहित निदेश विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का 42) की धारा 10(4) और धारा 11(1) के अंतर्गत जारी किए गए हैं। भवदीय, (ग्रेस कोशी) |