जैसा कि कल घोषणा की गई थी, यह निर्णय लिया गया है कि परिवर्तनीय दर नीलामी क्रियाविधि के माध्यम से बैंकिंग प्रणाली की एनडीटीएल के 0.25 प्रतिशत के बराबर अधिसूचित राशि के लिए 7 दिन और 14 दिन की अवधि के लिए मीयादी रेपो आयोजित की जाएं। सात दिन की अवधि के लिए पहली मीयादी रेपो नीलामी 11 अक्तूबर 2013 (शुक्रवार) को आयोजित की जाएगी। उसके बाद, अनुलग्नक में दी गई शर्तों के अधीन 14 दिन और 7 दिन की अवधि के लिए नीलामियां हर दूसरे शुक्रवार को आयोजित की जाएंगी।
3. कृपया पावती दें।
(जी. महालिंगम)
प्रभारी मुख्यमहाप्रबंधक
-
14 दिन और 7 दिन की अवधि के लिए एलएएफ के अधीन बैंकों के लिए (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक) मीयादी रेपो प्रारंभ की जाएगी। यह सुविधा वर्तमान दैनिक (रेपो तथा रिवर्स रेपो) तथा एमएसएफ के अतिरिक्त होगी।
-
मीयादी रेपो नीलामियां इलैक्ट्रॉनिक बिडिंग के माध्यम से सीबीएस (ई-कुबेर) पर आयोजित की जाएंगी जैसा कि OMO नीलामियों के लिए किया जाता है।
-
मीयादी रेपो के माध्यम से डाली गई चलनिधि की कुल राशि बैंकिंग प्रणाली के एनडीटीएल के 0.25 प्रतिशत तक सीमित रहेगी।
-
14 दिन की अवधि की रेपो प्रत्येक रिपोर्टिंग शुक्रवार को आयोजित की जाएगी और 7 दिन की अवधि की रेपो प्रत्येक गैर-रिपोर्टिंग शुक्रवार को आयोजित की जाएगी।
-
यदि 14 दिन की अवधि की मीयादी रेपो में अधिसूचित राशि के लिए पूरा अभिदान नहीं होता है, तो अभिदान न हुई शेष राशि के लिए, 7 दिन की अवधि के लिए एक मीयादी रेपो अगले शुक्रवार को आयोजित की जाएगी। 14 दिन की मीयादी रेपो के लिए पूरा अभिदान हो जाने पर, अगले शुक्रवार को 7 दिन की अवधि के लिए मीयादी रेपो नहीं होगी।
-
बैंक रेपो की अवधि के लिए दो दशमलव अंकों तक प्रतिशतता में जो मीयादी दर वे रिजर्व बैंक को देने के लिए तैयार हैं, अपनी बिड प्रस्तुत करेंगे।
-
बिडिंग समय समाप्त हो जाने के बाद, सभी बिडों को कोट की गई मीयादी रेपो दर के घटते क्रम में लगाया जाएगा और नीलामी की अधिसूचित राशि के लिए कट-ऑफ दर निकाली जाएगी। सफल बिडवाले वे होंगे, जिन्होंने अपनी बिड कट-ऑफ दर पर या उससे अधिक दी है। कट-ऑफ दर से कम की सभी बिड अस्वीकृत कर दी जाएंगी। तथापि, रिज़र्व बैंक के पास (i) राउडिंग के कारण अधिसूचित राशि से कुछ अधिक राशि तथा (ii) बिना कोई कारण बताए अधिसूचित राशि से कम डालने का अधिकार होगा।
-
एलएएफ के अधीन उपलब्ध रेपो दर पर या उससे कम दर पर कोई भी बोली स्वीकार नहीं होगी।
-
नीलामी से एक दिन पहले, रिज़र्व बैंक अवधि सहित मीयादी रेपो की राशि घोषित करेगा। नीलामी के लिए न्यूनतम बिड राशि एक करोड़ रुपए और उसके गुणजों में होगी। आंबटन एक करोड़ रुपये के गुणजों में होगा। मीयादी रेपो नीलामियां शुक्रवार को 2.30 से 3.00 अपराह्न के बीच आयोजित की जाएंगी। यदि शुक्रवार को छुट्टी रहती है, तो नीलामी मुंबई में उससे पहले कार्यदिवस को होगी।
-
कट-ऑफ दर पर एक से अधिक सफल बिड होने पर समानुपातिक आंबटन का प्रावधान होगा।
-
मीयादी रेपो के अधीन अलग-अलग बिडर्स द्वारा बिडिंग की अधिकतम राशि पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।
-
मीयाद के पूरा होने के दिन ' स्टार्ट आफ द डे ' पर मीयादी रेपो का रिवर्सल होगा।
-
मीयादी रेपो के लिए पात्र कोलेटरल और लागू हेअरकट वही होंगे जो दैनिक एलएएफ रेपो तथा एमएसएफ के लिए हैं।
-
एलएएफ परिचालनों पर लागू अन्य सभी शर्तें आवश्यक परिवर्तनों के साथ मीयादी रेपो पर भी लागू होंगी। तथापि, इन शर्तों की समय-समय पर समीक्षा की जा सकती है।
-
ऐसी पहली मीयादी रेपो 7 दिन के लिए 11 अक्तूबर, 2013 (शुक्रवार) को आयोजित की जाएगी। नीलामी के लिए अधिसूचित राशि की सूचना बाजार को 10 अक्तूबर, 2013 (गुरुवार) को दी जाएगी।
-
जैसा कि अब तक होता है, अलग-अलग बैंकों के लिए दैनिक एलएएफ दूसरे पिछले पखवाड़े के अंतिम शुक्रवार को उनके एनडीटीएल के कुछ प्रतिशत तक सीमित होगा (इस समय यह 0.50 प्रतिशत है)।