RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट

Notification Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

138384217

वर्ष 2007-08 के लिए वार्षिक नीति वक्तव्य - सूचना प्रौद्योगिकी समर्थित वित्तीय समावेशन

आरबीआई/2007/80
शबैंवि.केंका.बीपीडी.(पीसीबी).सं.02/09.18.300/2007-08

04 जुलाई 2007

मुख्य कार्यपालक अधिकारी
सभी प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंक

महोदय/महोदया

वर्ष 2007-08 के लिए वार्षिक नीति वक्तव्य - सूचना प्रौद्योगिकी समर्थित वित्तीय समावेशन

कृपया वर्ष 2007-08 के लिए वार्षिक नीति वक्तव्य का पैराग्राफ 163 (प्रति संलग्न) देखें।

2. अधिकाधिक वित्तीय समावेशन के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए 24 नवंबर 2005 के हमारे परिपत्र शबैंवि.बीपीडी.परि.सं.19/13.01.000/2005-06 के माध्यम से सभी शहरी सहकारी बैंकों को सूचित किया गया था कि वे "शून्य" या बहुत कम शेष तथा प्रभारों वाले मूल बैंकिंग "नो-फ्रिल्स" खाते उपलब्ध कराएं जिससे उनका इस्तेमाल आबादी का एक बड़ा हिस्सा कर सके। इस दिशा में बैंकों के प्रयासों के फलस्वरूप जनसाधारण खाता खोलने के प्रति उत्साहित हुआ है। इसके बावज़ूद यदि बैंक देश के दूर-दराज के हिस्सों तक बैंकिंग की पहुंच नहीं बढ़ाते हैं तो वित्तीय समावेशन के लक्ष्य पूरे नहीं हो पाएंगे। यह उद्देश्य यथोचित प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए यथासंभव व्यावहारिक आधारभूत संरचना तथा लेनदेन की सस्ती कीमतों के साथ पूरा किया जाना है। इससे बैंक लेनदेन की कीमतें कम कर सकेंगे जिससे छोटे टिकट लेनदेन व्यावहारिक हो जाएंगे।

3. इसलिए बैंकों से आग्रह किया जाता है कि वे यथोचित प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए वित्तीय समावेशन की दिशा में अपने प्रयासों को तेज करें। इस बात पर ध्यान देना अनिवार्य है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जो समाधान निकाले गए हैं :

 

  • वे अत्यंत सुरक्षित हैं
  • उनकी लेखापरीक्षा की जा सकती है
  • वे व्यापक रूप से स्वीकृत खुले मानकों का अनुपालन करते हैं ताकि विभिन्न बैंकों द्वारा अपनाई गई विभिन्न प्रणालियों के बीच आपस में अंतर-परिचालन किया जा सके।

भवदीय

 

(एन.एस.विश्वनाथन)
प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक


 

वर्ष 2007-08 के लिए वार्षिक नीति वक्तव्य का पैराग्राफ 163

 

(v) सूचना प्रौद्योगिकी समर्थित वित्तीय समावेशन

163. ‘शून्य राशि’ से अथवा ‘नो-फ्रिल्स’(सादा खाता) की शुरूआत करने से आम आदमियों के लिए खाता खोलना आसान हो गया है। किंतु, ग्राहकों को समीप में बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराना, विशेष रूप से दूर-दराज तथा बैंकरहित क्षेत्रों में उपलब्ध कराना, साथ ही लेनदेन लागत न्यूनतम रखना एक चुनौती बनी हुई है। यह मानते हुए कि इस चुनौती का सामना प्रभावी ढंग से करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी समर्थित सेवाओं में अत्यधिक क्षमता है, बैंकों ने अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए स्मार्ट कार्ड/मोबाइल तकनीकी का प्रयोगिक उपयोग करने की श्जरूआत कर दी है। खास निर्दिष्ट ग्राहकों के लिए बायोमैट्रिक प्रणाली का इस्तेमाल भी अधिक से अधिक किया जा रहा है।

 

  • बैंकों से आग्रह है कि वे सूचना प्रौद्योगिकी पहल को वित्तीय समावेशन के प्रयोजन से तेज़ी से आगे बढ़ाएं। साथ ही, वे यह भी सुनिश्चित करें कि यह समाधान पूरी तरह सुरक्षित हो, लेखा-परीक्षा करने योग्य हो, और व्यापक रूप से स्वीकार्य ओपन मानकों का अनुसरण किया जाए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह अंततोगत्वा विभिन्न प्रणालियों में परस्पर रूप से परिचालन योग्य हो।

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

हमारा ऐप इंस्टॉल करने के लिए QR कोड स्कैन करें

RbiWasItHelpfulUtility

पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया:

क्या यह पेज उपयोगी था?