₹2000 मूल्य वर्ग के बैंकनोट - संचलन से वापस लेना - समीक्षा - आरबीआई - Reserve Bank of India
₹2000 मूल्य वर्ग के बैंकनोट - संचलन से वापस लेना - समीक्षा
30 सितंबर 2023 ₹2000 मूल्य वर्ग के बैंकनोट - संचलन से वापस लेना - समीक्षा भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने 19 मई 2023 की प्रेस प्रकाशनी 2023-2024/257 के माध्यम से ₹2000 मूल्य वर्ग के बैंकनोटों को संचलन से वापस लेने की घोषणा की थी। समयबद्ध तरीके से कार्य को पूरा करने और जनसाधारण को पर्याप्त समय देने के लिए बैंकों द्वारा ₹2000 मूल्य वर्ग के बैंकनोटों को जमा करवाने और/या बदलवाने की सुविधा 30 सितंबर 2023 तक उपलब्ध कराई गई थी। इन नोटों को बदलने की सुविधा रिज़र्व बैंक के 19 क्षेत्रीय कार्यालय (आरओ) जिनमें निर्गम विभाग (रिज़र्व बैंक के निर्गम कार्यालय)1 हैं, वहाँ भी उपलब्ध कराई गई थी। ₹2000 मूल्य वर्ग के बैंकनोटों के संचलन से वापसी की स्थिति के बारे में रिज़र्व बैंक द्वारा जनसाधारण को मासिक प्रेस प्रकाशनी के माध्यम से सूचित किया जाता रहा है। 2. बैंकों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 19 मई 2023 को संचलन में मौजूद ₹3.56 लाख करोड़ मूल्य के ₹2000 मूल्य वर्ग के बैंकनोटों में से ₹3.42 लाख करोड़ वापस प्राप्त कर लिए गए हैं और 29 सितंबर 2023 को कारोबार की समाप्ति पर केवल ₹0.14 लाख करोड़ संचलन में रह गए। इस प्रकार 19 मई 2023 तक संचलन में मौजूद ₹2000 मूल्य वर्ग के बैंकनोटों में से 96% वापस आ गए हैं। 3. चूंकि वापस लेने की प्रक्रिया की अवधि समाप्त हो गई है एवं समीक्षा के आधार पर, ₹2000 बैंकनोटों को जमा करने / बदलने की वर्तमान व्यवस्था को 07 अक्तूबर 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। दिनांक 08 अक्तूबर 2023 से ₹2000 मूल्य वर्ग के बैंकनोटों को जमा करने / बदलने की प्रक्रिया निम्नानुसार होगी:
4. ₹2000 मूल्य वर्ग के बैंकनोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। 5. ₹2000 मूल्य वर्ग के बैंकनोटों को जमा करने / बदलने की उपर्युक्त सुविधा रिज़र्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में अगली सूचना तक जारी रहेगी। 6. जनसाधारण को सूचित किया जाता है कि ₹2000 मूल्य वर्ग के बैंकनोटों को अविलंब जमा करें / बदल लें। 7. जनसाधारण की सूचना और सुविधा के लिए इस संबंध में प्रायः पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ) को अद्यतन जानकारी के साथ भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/1025 1 अहमदाबाद, बेंगलोर, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम |