एफएसडीसी उप-समिति की 23 वीं बैठक - मुंबई - आरबीआई - Reserve Bank of India
एफएसडीसी उप-समिति की 23 वीं बैठक - मुंबई
27 सितंबर 2019 एफएसडीसी उप-समिति की 23 वीं बैठक - मुंबई आज मुंबई में वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) की उप-समिति की बैठक आयोजित की गई। श्री शक्तिकान्त दास, गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक ने बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में उप-समिति के सदस्य - श्री इंजेती श्रीनिवास, सचिव, कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय, श्री अतनु चक्रबर्ती, सचिव, आर्थिक कार्य विभाग; डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमणियन, मुख्य आर्थिक सलाहकार; श्री अजय त्यागी, अध्यक्ष, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड; डॉ. सुभाष चंद्र खुंटिया, अध्यक्ष, बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई); डॉ.एम.एस. साहू, अध्यक्ष, भारतीय दिवालिया एवं धनशोधन अक्षमता (आईबीबीआई); रिजर्व बैंक के उप-गवर्नर - श्री एन.एस.विश्वनाथन, श्री बी.पी. कानूनगो और श्री महेश कुमार जैन; डॉ. शशांक सक्सेना, सचिव, वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद; और डॉ. दीपक मोहंती, कार्यपालक निदेशक, रिज़र्व बैंक ने भाग लिया। पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) का प्रतिनिधित्व श्री सुप्रतिम बंद्योपाध्याय, स्थायी सदस्य ने किया। उप-समिति ने वित्तीय स्थिरता पर प्रभाव डालनेवाली वैश्विक और घरेलू अर्थव्यवस्था और वित्तीय बाजारों में प्रमुख विकास की समीक्षा की। उप-समिति ने दबावग्रस्त परिसंपत्ति बाजारों में ब्याज और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के उपायों, समूह के जोखिमों की और अधिक प्रभावी ढंग से निगरानी करने के लिए कानूनी इकाई पहचानकर्ता (एलईआई) का दायरा बढ़ाने, क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों और लेखापरीक्षा गुणवत्ता से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। उप-समिति ने धोखाधड़ी के खिलाफ प्रणाली को मजबूत करने के उपायों के बारे में भी चर्चा की। उप-समिति ने पूर्व चेतावनी संकेतों की रूपरेखा पर भी फिर से विचार करने पर चर्चा की। योगेश दयाल प्रेस प्रकाशनी : 2019-2020/813 |