तिमाही सेवा और मूलभूत सुविधा संभावना सर्वेक्षण (एसआईओएस) का 25 वां दौर – वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही - आरबीआई - Reserve Bank of India
तिमाही सेवा और मूलभूत सुविधा संभावना सर्वेक्षण (एसआईओएस) का 25 वां दौर – वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही
24 अप्रैल 2020 तिमाही सेवा और मूलभूत सुविधा संभावना सर्वेक्षण (एसआईओएस) का 25 वां दौर – रिज़र्व बैंक वर्ष 2014-15 से सेवा और मूलभूत सुविधा संभावना सर्वेक्षण (एसआईओएस) आयोजित कर रहा है। यह सर्वेक्षण तिमाही आधार पर किया जाता है। एसआईओएस का 25वां दौर भारत में चुनिंदा सेवा और मूलभूत सुविधा क्षेत्र की कंपनियों से वर्तमान तिमाही (वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही अर्थात् अप्रैल-जून 2020) के लिए कारोबारी स्थिति और आगामी तिमाही (वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही अर्थात् अप्रैल-जून 2020) के लिए उनकी संभावना का आकलन करने का प्रयास करता है। कोविद-19 महामारी की अनिश्चितता के कारण, इस दौर में दो तिमाही आगे तथा साथ ही एक वर्ष आगे के लिए प्रमुख मापदंडों संबंधी संभावनाओं का आकलन करने हेतु एक अतिरिक्त ब्लॉक को शामिल किया गया है। 2. मेसर्स हंसा रिसर्च ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड को अप्रैल-जून 2020 तिमाही के लिए सर्वेक्षण करने हेतु रिज़र्व बैंक की ओर से प्राधिकृत किया गया है। जबकि चुनिंदा सेवा और अवसंरचना क्षेत्र के कंपनियों से यह एजेंसी संपर्क करेगी, अन्य कंपनियों को प्रोत्साहित किया जाता है कि वे बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in से सर्वेक्षण अनुसूची डाउनलोड करके इस सर्वेक्षण में भाग लें। यह सर्वेक्षण अनुसूची ‘फार्म’ शीर्ष (होम पेज पर बिल्कुल नीचे ‘अन्य लिंक’ में उपलब्ध) और ‘सर्वेक्षण’ उपशीर्ष में रखी गई है। विधिवत भरी हुई प्रमाणित अनुसूची इस सर्वेक्षण अनुसूची में दिए गए संपर्क ब्यौरों के अनुसार ई-मेल से भेजी जा सकती है। 3. प्रतिक्रिया देने वालों की पहचान नहीं बताई जाएगी। 4. प्रश्न/स्पष्टीकरण के लिए, हमें निम्नलिखित पर संपर्क करें: निदेशक, उद्यम सर्वेक्षण प्रभाग, अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2019-2020/2269 |