बासेल समिति द्वारा प्रकाशित भारत के बासेल-।।। कार्यान्वयन का मूल्यांकन - आरबीआई - Reserve Bank of India
बासेल समिति द्वारा प्रकाशित भारत के बासेल-।।। कार्यान्वयन का मूल्यांकन
16 जून 2015 बासेल समिति द्वारा प्रकाशित भारत के बासेल-।।। कार्यान्वयन का मूल्यांकन बैंकिंग पर्यवेक्षण पर बासेल समिति (बीसीबीएस) ने अंतरराष्ट्रीय निपटान बैंक के तत्वावधान में अपने सदस्य क्षेत्राधिकारों के लिए विनियामक संगतता मूल्यांकन कार्यक्रम (आरसीएपी) के एक अंग के रूप में भारत के लिए बासेल जोखिम-आधारित पूंजी ढांचे और चलनिधि कवरेज अनुपात (एलसीआर) के कार्यान्वयन से संबंधित मूल्यांकन रिपोर्टें अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित की हैं। बीसीबीएस ने अब तक 13 क्षेत्राधिकारों (भारत सहित) पर मूल्यांकन रिपोर्टें प्रकाशित की हैं। इस मूल्यांकन जोखिम-आधारित पूंजी अपेक्षाओं के संबंध में रिज़र्व बैंक (आरबीआई) द्वारा अपनाए गए मानकों की रेटिंग न्यूनतम बासेल पूंजी मानकों की दृष्टि से ‘कम्प्लाइअन्ट/अनुपालनकर्ता’ के रूप में की है। इस मूल्यांकन में बासेल पूंजी ढांचे में शामिल सभी 14 घटकों के संबंध में ‘कम्प्लाइअन्ट’ के रूप में आकलित किया गया है। चलनिधि कवरेज अनुपात (एलसीआर) अपेक्षाओं के संबंध में न्यूनतम बासेल पूंजी मानकों की दृष्टि से ‘लार्जली कम्प्लाइअन्ट/सामान्यत: अनुपालनकर्ता’ की रेटिंग दी गई है। एलसीआर ढांचे के दो घटकों, यथा एलसीआर मानक और एलसीआर प्रकटीकरण अपेक्षाएं, का मूल्यांकन बासेल मानकों की दृष्टि से क्रमश: ‘सामान्यत: अनुपालनकर्ता’ और ‘अनुपालनकर्ता’ के रूप में किया गया है। रिज़र्व बैंक का मानना है कि आरसीएपी रिपोर्टें बासेल मानकों के राष्ट्रीय अंगीकरण और कार्यान्वयन के बारे में पारदर्शिता लाती हैं और उनसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समान अवसर क्षेत्र को बढ़ावा मिलता है। अल्पना किल्लावाला प्रेस प्रकाशनी: 2014-2015/2668 |