भारत में अनुसूचित वाणिज्य बैंकों की बेसिक सांख्यिकी रिटर्न्स - खंड 47, मार्च 2018 - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारत में अनुसूचित वाणिज्य बैंकों की बेसिक सांख्यिकी रिटर्न्स - खंड 47, मार्च 2018
3 जनवरी 2019 भारत में अनुसूचित वाणिज्य बैंकों की बेसिक सांख्यिकी रिटर्न्स - खंड 47, मार्च 2018 रिज़र्व बैंक ने आज इंडियन इकोनॉमी पर डेटाबेस (डीबीआइई) पोर्टल (वेब-लिंक: https://dbie.rbi.org.in/DBIE/dbie.rbi?site=publications#!9) पर अपने डेटा बेस में “भारत में अनुसूचित वाणिज्य बैंकों की बेसिक सांख्यिकी रिटर्न्स -खंड 47” का वेब प्रकाशन जारी किया है। इसमें बेसिक सांख्यिकीय रिटर्न्स (बीएसआर) 1 और 2 के माध्यम से शाखा स्तर पर एकत्र किए गए डेटा के आधार पर बैंक जमा राशियों की विभिन्न विशेषताओं और ऋण के संबंध में वार्षिक सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं1। बीएसआर-1 में खाते का प्रकार, उधारकर्ता का व्यवसाय/उसके कार्य-कलाप, ऋण के उपयोग में लाए जाने के स्थान, जिले और आबादी समूह, ब्याज की दरों, ऋण सीमा तथा बकाया रकम के बारे में जानकारी संकलित की जाती है। बैंकों द्वारा बीएसआर-2 में जमा राशियों के प्रकार, सावधि जमाराशियों की परिपक्वता की प्रवृत्ति और साथ ही कर्मचारियों की संख्या के संबंध में शाखावार डेटा रिपोर्ट किए जाते हैं। बैंक केंद्रों वाले आबादी समूहों (ग्रामीण/अर्द्ध शहरी/शहरी/मेट्रोपोलिटन) को 2011 की जनगणना के अनुसार वर्गीकृत किया गया है। मुख्य निष्कर्ष:
अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/1547 1 बीएसआर-1 डेटा का संकलन एससीबी(आरआरबी को छोड़कर) दिसंबर 2014 से तिमाही आधार पर किया जा रहा है,जिन्हें वेब साइट पर अलग से प्रकाशित किया जाता है।
|