विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉण्डों (एफसीसीबी) की पुनर्खरीद/पूर्व भुगतान - आरबीआई - Reserve Bank of India
विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉण्डों (एफसीसीबी) की पुनर्खरीद/पूर्व भुगतान
30 जून 2011 विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉण्डों (एफसीसीबी) की पुनर्खरीद/पूर्व भुगतान विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉण्डों (एफसीसीबी) की पुनर्खरीद/पूर्व भुगतान पर वर्तमान नीति की समीक्षा करने के बाद रिज़र्व बैंक ने भारत सरकार के परामर्श से भारतीय कंपनियों द्वारा जारी एफसीसीबी की पुनर्खरीद की समय सीमा को घटे हुए बट्टा दर पर 31 मार्च 2012 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। तदनुसार, भारतीय कंपनियों को स्वचालित मार्ग के अंतर्गत अपनी विदेशी मुद्रा निधियों का उपयोग करते हुए बही मूल्य पर 8 प्रतिशत के एक न्यूनतम बट्टे पर सफसीसीबी की पुनर्खरीद की अनुमति दी है। भारतीय कंपनियां अनुमोदन मार्ग के अंतर्गत अपने आंतरिक उपचय राशि का उपयोग करते हुए बही मूल्य पर 10 से 20 प्रतिशत के बीच न्यूनतम बट्टे पर एफसीसीबी की भी पुनर्खरीद कर सकती हैं। विस्तृत जानकारी 30 जून 2011 को जारी ए.पी. (डीआइआर श्रृंखला) परिपत्र सं. 75 में दी गयी है। अजीत प्रसाद प्रेस पकाशनी:2010-2011/1909 |