7.75 प्रतिशत बचत (कर योग्य) बांड, 2018 की समाप्ति - आरबीआई - Reserve Bank of India
80950422
27 मई 2020
को प्रकाशित
7.75 प्रतिशत बचत (कर योग्य) बांड, 2018 की समाप्ति
27 मई 2020 7.75 प्रतिशत बचत (कर योग्य) बांड, 2018 की समाप्ति भारत सरकार (भारत सरकार) ने दिनांक 27 मई, 2020 की अधिसूचना एफ.संख्या 4 (28) (डब्ल्यू एण्ड एम)/2017 के माध्यम से घोषणा की है कि गुरुवार, 28 मई 2020 को बैंकिंग कारोबार की समाप्ति के साथ 7.75% बचत (कर योग्य) बांड, 2018 अंशदान के लिए बंद हो जाएंगे। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/2409 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?