भारत सरकारी की प्रतिभूतियों की अवधि में परिवर्तन - आरबीआई - Reserve Bank of India
80150438
28 जनवरी 2019
को प्रकाशित
भारत सरकारी की प्रतिभूतियों की अवधि में परिवर्तन
28 जनवरी 2019 भारत सरकारी की प्रतिभूतियों की अवधि में परिवर्तन भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत सरकार के परामर्श से कुल ₹ 9,876 करोड़ के अंकित मूल्य वाली 2019-20 में परिपक्व होने वाली प्रतिभूति को वर्ष 2027-28 में परिपक्व होने वाली दीर्घावधि अवधि में परिवर्तित कर दिया है। यह लेनदेन अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के साथ 25 जनवरी 2019 को किया गया। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2018-2019/1759 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?