मई 2012 के लिए ईसीबी / एफसीसीबी के ऑंकड़े - आरबीआई - Reserve Bank of India
80547144
06 जुलाई 2012
को प्रकाशित
मई 2012 के लिए ईसीबी / एफसीसीबी के ऑंकड़े
6 जुलाई 2012 मई 2012 के लिए ईसीबी / एफसीसीबी के ऑंकड़े भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा आज बाह्य वाणिज्यिक उधार (ईसीबी) और विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बाण्ड (एफसीसीबी) के लिए स्वचालित और अनुमोदन दोनों मार्गों द्वारा दर्शाए गए अनुसार मई 2012 माह के ऑंकड़े जारी किए गए। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2012-2013/32 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?