वर्ष 2012-13 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के लिए भारत की अदृश्य मदों पर आंकड़े - आरबीआई - Reserve Bank of India
80568088
06 अगस्त 2013
को प्रकाशित
वर्ष 2012-13 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के लिए भारत की अदृश्य मदों पर आंकड़े
6 अगस्त 2013 वर्ष 2012-13 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के लिए भारत की अदृश्य मदों पर आंकड़े भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के जनवरी-मार्च 2013 के लिए भुगतान संतुलन और अंतर्राष्ट्रीय निवेश स्थिति संबंधी नामावली (बीपीएम6) प्रारूप के अनुसार भारत की अदृश्य मदों पर आंकडें और पिछले वर्ष के समरूप आंकड़ों के साथ अप्रैल-जून 2012 जुलाई-सितंबर 2012 तथा अक्टूबर-दिसंबर 2012 के संशोधित आंकड़े जारी किए हैं। आंकड़ों के प्रचार-प्रसार को बढ़ाने के लिए भारत की अदृश्य मदों पर अलग-अलग आंकड़े भुगतान संतुलन पर प्रेस प्रकाशनी की तारीख से लगभग एक महीने के अंतराल पर भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट पर तिमाही आधार पर जारी किए जाते हैं। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2013-2014/258 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?