2013-14 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के दौरान भारत के भुगतान संतुलन की गतिविधियां - आरबीआई - Reserve Bank of India
2013-14 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के दौरान भारत के भुगतान संतुलन की गतिविधियां
5 मार्च 2014 2013-14 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के दौरान भारत के भुगतान संतुलन की गतिविधियां वित्तीय वर्ष 2013-14 की तीसरी तिमाही अर्थात् अक्टूबर–दिसंबर 2013 के लिए भारत के भुगतान संतुलन पर प्रारंभिक आंकड़े अब उपलब्ध है तथा विवरण I और विवरण II में प्रस्तुत हैं। विवरण I में बीपीएम 6 प्रारूप में बीओपी आंकड़े प्रस्तुत है तथा विवरण II में इसे पुराने प्रारूप के अनुसार प्रस्तुत किया गया है। अक्टूबर-दिसबर 2013 के दौरान भारत में भुगतान संतुलन की गतिविधियां
अप्रैल-दिसंबर 2013 के दौरान भारत के भुगतान संतुलन में गतिविधियां
समृद्धी चौधरी प्रेस प्रकाशनी : 2013-2014/1752 |