विनियामक सैंडबॉक्स हेतु सक्षम रूपरेखा - आरबीआई - Reserve Bank of India
विनियामक सैंडबॉक्स हेतु सक्षम रूपरेखा
13 अगस्त 2019 विनियामक सैंडबॉक्स हेतु सक्षम रूपरेखा भारतीय रिजर्व बैंक ने आज अपनी वेबसाइट पर ‘विनियामक सैंडबॉक्स हेतु सक्षम रूपरेखा’ के अंतिम स्वरूप को प्रकाशित किया। दल के अन्य विवरण और आवेदन पत्र प्रस्तुति के लिए विंडो संबंधी विवरण बाद में घोषित किए जाएंगे। भारतीय रिज़र्व बैंक ने 18 अप्रैल 2019 को अपनी वेबसाइट पर ‘विनियामक सैंडबॉक्स हेतु सक्षम फ्रेमवर्क बनाने’ संबंधी ड्राफ्ट जारी किया था जिसमें हितधारकों से टिप्पणियां/प्रतिक्रियाएं आमंत्रित की गई थीं । रूपरेखा के विभिन्न पहलुओं पर 69 हितधारकों जिनमें फ़िनटेक संस्थाएं, बैंक, बहुपक्षीय एजेंसियां, उद्योग संघ, भुगतान एग्रीगेटर्स, लेखापरीक्षक और विधिक फ़र्म, सरकारी विभाग, व्यक्ति इत्यादि शामिल थे, से कुल 381 पैरा-वार टिप्पणियां / प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुईं। 17 समाचार पत्रों की रिपोर्टों में शामिल सुझावों पर भी विचार किया गया। टिप्पणियां/ प्रतिक्रियाएं मुख्य रूप से सैंडबॉक्स के उद्देश्य, पात्रता मानदंड, प्रतिभागियों के लिए उचित और पर्याप्त मानदंड, बहिष्करणों की सूची, विधिक और विनियामक छूट, उपभोक्ता संरक्षण और पारदर्शिता और प्रकटीकरण से संबन्धित थीं। प्राप्त सुझावों की जांच की गई और उन्हें फ्रेमवर्क में उपयुक्त रूप से शामिल किया गया। योगेश दयाल प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/417 |