विदेशी प्रत्यक्ष निवेश कंपनियों का वित्त, 2021-22 - आरबीआई - Reserve Bank of India
विदेशी प्रत्यक्ष निवेश कंपनियों का वित्त, 2021-22
31 मार्च 2023 विदेशी प्रत्यक्ष निवेश कंपनियों का वित्त, 2021-22 आज, भारतीय रिज़र्व बैंक ने 2,206 कंपनियों, जिन्होंने 2019-20 से 2021-22 तक तीन लेखा वर्षों के लिए भारतीय लेखा मानक (इंड-एएस) प्रारूप में रिपोर्ट किया, के लेखापरीक्षित वार्षिक लेखा के आधार पर 2021-22 के दौरान भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) कंपनियों के वित्तीय कार्यनिष्पादन से संबंधित आंकड़े1 (https://dbie.rbi.org.in/DBIE/dbie.rbi?site=statistics#!2_46) जारी किए। इन कंपनियों की चुकता पूंजी (पीयूसी) 5,04,271 करोड़ रुपये थी, जो भारतीय प्रत्यक्ष निवेश कंपनियों की विदेशी देयताओं और परिसंपत्तियों की रिज़र्व बैंक की वार्षिक गणना के 2021-22 दौर में रिपोर्ट की गई एफडीआई कंपनियों के कुल पीयूसी का 54.5 प्रतिशत था। उनका आर्थिक क्षेत्र वर्गीकरण, कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के एमजीटी-7 फॉर्म (वेब-लिंक: https://www.mca.gov.in/MinistryV2/companyformsdownload.html) में रिपोर्ट की गई उनकी प्रमुख कारोबारी गतिविधि पर आधारित है, जो इन आंकड़ों का प्राथमिक स्रोत है। मॉरीशस, सिंगापुर और यूएसए से प्रत्यक्ष निवेश वाली कंपनियों का प्रतिदर्श कंपनियों में लगभग आधा हिस्सा था; नीदरलैंड, जापान, यूनाइटेड किंगडम और जर्मनी अन्य प्रमुख प्रत्यक्ष निवेश स्रोत थे। कंपनियों का एक बड़ा हिस्सा विनिर्माण तथा सूचना और संचार क्षेत्रों से संबंधित था (विवरण 1)। मुख्य बातें
विवरणों के व्याख्यात्मक नोट अनुबंध में दिए गए हैं। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2022-2023/1943 1 शृंखला में जारी पिछले आंकड़े 22 सितंबर 2022 को प्रकाशित किया गए थे। इसमें वर्ष 2019-20 और 2020-21 के लिए 2,059 कंपनियों के वित्त को शामिल किया गया, जो कि रिज़र्व बैंक की भारतीय प्रत्यक्ष निवेश कंपनियों की विदेशी देयताओं और आस्तियों पर गणना के 2020-21 दौर में रिपोर्ट करने वाली एफडीआई कंपनियों की कुल पीयूसी का 39.1 प्रतिशत था। |