अस्थिर दर वाले बचत बॉण्ड, 2020 (कर योग्य) - एफ़आरएसबी 2020 (टी) - आरबीआई - Reserve Bank of India
80372301
26 जून 2020 को प्रकाशित
अस्थिर दर वाले बचत बॉण्ड, 2020 (कर योग्य) - एफ़आरएसबी 2020 (टी)
26 जून 2020 अस्थिर दर वाले बचत बॉण्ड, 2020 (कर योग्य) - एफ़आरएसबी 2020 (टी) भारत सरकार ने 01 जुलाई 2020 से शुरू होने वाली अस्थिर दर वाले बचत बॉण्ड, 2020 (कर योग्य) योजना शुरू करने की घोषणा की है ताकि निवासी भारतीयों/एचयूएफ़ को बिना किसी मौद्रिक सीमा के कर योग्य बॉण्ड में निवेश करने हेतु सक्षम बनाया जा सके। योजना की व्यापक विशेषताएं निम्नानुसार हैं:
योजना की पूरी जानकारी दिनांक 26 जून 2020 की सरकारी अधिसूचना एफ़.सं.4 (10)-बी (डब्ल्यूएंडएम)/2020 में उपलब्ध हैं। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/2556 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?