वित्तीय बाज़ारों पर उच्च-स्तरीय समेकन समिति की बैठक - आरबीआई - Reserve Bank of India
वित्तीय बाज़ारों पर उच्च-स्तरीय समेकन समिति की बैठक
1 अगस्त 2008 वित्तीय बाज़ारों पर उच्च-स्तरीय समेकन समिति की बैठक भारतीय रिज़र्व बैंक, मुंबई में आज वित्तीय बाज़ारों पर उच्च-स्तरीय समेकन समिति (एचएलसीसीएफएम) की एक बैठक आयोजित की गई। डॉ. वाइ.वी.रेड्डी, भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर ने बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में डॉ. डी. सुब्बाराव, वित्त सचिव, भारत सरकार, श्री सी.बी.भावे, अध्यक्ष, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी), श्री जे. हरिनारायण, अध्यक्ष, बीमा विनियामक विकास प्राधिकरण (आइआरडीए), श्री डी.स्वरूप, अध्यक्ष, पेंशन निधि विनियामक विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) तथा वित्त मंत्रालय, भारतीय रिज़र्व बैंक, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) और बीमा विनियामक विकास प्राधिकरण (आइआरडीए) के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। वित्तीय बाज़ारों पर उच्च स्तरीय समेकन समिति वित्तीय क्षेत्र नियंत्रकों के बीच परस्पर चर्चा के लिए एक उच्च-स्तरीय मंच है। हालांकि वित्तीय बाज़ारों पर उच्च-स्तरीय समेकन समिति की बैठक कभी-कभी आयोजित की जाती है फिर भी उनके निर्देशों के अनुसार भारतीय रिज़र्व बैंक, सेबी, आइआरडीए, पीएफआरडीए द्वारा गठित अन्य तकनीकी समितियों/समूहों की बैठकें नियंत्रित संस्थाओं के पूँजी बाज़ार निवेश संबंधी मामलों और वित्तीय बाज़ारों की गतिविधियों जिसका असर विभिन्न नियंत्रकों पर होता है के संबंध में चर्चा करने और उसका समाधान करने के लिए आयोजित की जाती है। इन उप-समितियों द्वारा की गई कार्रवाईयों को और आगे चर्चा करने के लिए वित्तीय बाज़ारों पर उच्च स्तरीय समेकन समिति (एचएलसीसीएफएम) को रिपोर्ट की जाती है। समिति द्वारा वित्तीय बाज़ारों की सामान्य आवधिक समीक्षा की गई। जी. रघुराज प्रेस प्रकाशनी : 2008-2009/143 |