RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S2

Press Releases Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

80044134

जून 2016 के अंत में भारत का बाह्य ऋण

30 सितंबर 2016

जून 2016 के अंत में भारत का बाह्य ऋण

मानक प्रथा के अनुसार मार्च और जून को समाप्‍त होने वली तिमाहियों के लिए भारत के बाह्य ऋण से संबंधित आंकड़े भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा एक तिमाही के अंतराल पर जारी किए जाते हैं और सितंबर तथा दिसंबर तिमाहियों के आंकड़े वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी किए जाते हैं। जून 2016 को समाप्‍त हुई तिमाही के लिए रुपया तथा अमरीकी डॉलर में बाह्य ऋण के आंकड़े और इससे पहले के तिमाहियों के संशोधित आंकड़े क्रमश: विवरण 1 और 2 में दिए गए हैं। जून 2016 के अंत में भारत के बाह्य ऋण से संबंधित प्रमुख गतिविधियां नीचे प्रस्‍तुत हैं।

मुख्‍य अंश

जून 2016 के अंत में भारत के बाह्य ऋण में मुख्‍य रूप से वाणिज्यिक उधार में बकाया के कारण मार्च 2016 के अंत में अपने स्‍तर से 1.1 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। इसके अलावा बाह्य ऋण की मात्रा में वृद्धि आंशिक रूप से मूल्‍य निर्धारण प्रतिलाभों के कारण कम हो गई जिसका कारण भारतीय रुपया और अन्‍य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमरीकी डॉलर का अधिमूल्‍यन था। जून 2016 के अंत में बाह्य ऋण और जीडीपी का अनुपात 23.4 प्रतिशत रहा जो मार्च 2016 के अपने 23.7 प्रतिशत के स्‍तर से थोड़ा कम रहा।

जून 2016 के अंत में भारत के बाह्य ऋण से संबंधित प्रमुख अंश नीचे दिए गए हैं:

  • भारत का बाह्य ऋण जून 2016 के अंत में 479.7 बिलियन अमरीकी डॉलर था जिसमें मार्च 2016 के स्‍तर से 5.4 बिलियन अमरीकी डॉलर की गिरावट दर्ज की गई (सारणी 1)।

  • भारतीय रुपया और अन्‍य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमरीकी डॉलर के अधिमूल्‍यन के कारण मूल्‍य निर्धारण प्रतिलाभ 1.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर था। मूल्यनिर्धारण प्रभाव को छोड़कर जून 2016 के अंत में बाह्य ऋण में वृद्धि मार्च 2016 के स्तर से 5.4 बिलियन अमरीकी डॉलर तक हो गई होती।

  • वाणिज्यिक उधार बाह्य ऋण का सबसे बड़ा घटक बना रहा जिसकी हिस्‍सेदारी 36.6 प्रतिशत रही। इसके बाद अनिवासी भारतीयों की जमाराशियों (26.3 प्रतिशत) और अल्‍पावधि व्‍यापार ऋण (16.6 प्रतिशत) की हिस्‍सेदारी रही।

  • जून 2016 के अंत में, दीर्घकालिक ऋण 397.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा, जिसमें मार्च 2016 के अंत में अपने स्तर से 4.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर की गिरावट दर्ज की गई। कुल बाहरी ऋण में दीर्घकालिक ऋण का हिस्सा मामूली रूप से अधिक था जोकि मार्च 2016 के अंत में अपने स्तर की तुलना में जून 2016 के अंत तक 82.9 प्रतिशत रहा।

  • कुल ऋण में अल्‍पावधि ऋण (मूल परिपक्‍वता) की हिस्‍सेदारी में मार्च 2016 के समाप्ति के स्तर पर गिरावट देखी गई। इसी प्रकार विदेशी मुद्रा भंडारों की तुलना में अल्पावधिक ऋण (मूल परिपक्वता) जून 2016 के अंत में घटकर 22.6 प्रतिशत (मार्च 2016 के अंत में 23.1 प्रतिशत) हो गई।

  • अवशिष्‍ट परिपक्‍वता आधार पर, जून 2016 के अंत में अल्पावधिक ऋण कुल बाह्य ऋण का 42.4 (मार्च 2016 के अंत में 42.6 प्रतिशत) प्रतिशत रहा और कुल विदेशी मुद्रा भंडार का 55.9 प्रतिशत रहा (मार्च 2016 के अंत में 57.4 प्रतिशत) (सारणी 2)।

  • अमरीकी डॉलर मूल्‍यवर्गांकित ऋण भारत के विदेशी ऋण का सबसे बड़ा घटक रहा जिसकी जून 2016 में 57.1 प्रतिशत हिस्‍सेदारी रही। इसके बाद भारतीय रुपया (28.6 प्रतिशत), एसडीआर (5.9 प्रतिशत), जापानी येन (4.8 प्रतिशत) और यूरो (2.4 प्रतिशत) की हिस्‍सेदारी रही।

  • उधारकर्ता श्रेणियों में, जून 2016 के अंत में सरकार के बकाया ऋण वृद्धि हुई तथापि गैर-सरकारी ऋण में गिरावट आयी (सारणी 3)।

  • ऋण सेवा भुगतान में मार्च 2016 के अंत में 8.8 प्रतिशत की तुलना में जून 2016 के अंत में चालू प्राप्तियों के 7.5 प्रतिशत तक की गिरावट आयी (सारणी 4)।

सारणी 1: बाह्य ऋण – बकाया और घट-बढ़
(बिलियन अमेरिकी डॉलर)
घटक के अंत में बकाया वास्तविक घट-बढ़ प्रतिशत घट-बढ़
जून 2015 सं मार्च 2016 आसं जून 2016 अ जून-15 की तुलना में जून-16 मार्च-16 की तुलना में जून-16 जून-15 की तुलना में जून-16 मार्च-16 की तुलना में जून-16
1 2 3 4 5 6 7 8
1. बहुपक्षीय 53.4 54.0 54.5 1.1 0.5 2.0 0.9
2. द्विपक्षीय 21.2 22.5 24.0 2.7 1.5 13.0 6.6
3. आईएमएफ 5.6 5.6 5.6 0.0 0.0 -0.5 -0.7
4. निर्यात ऋण 11.9 10.7 10.6 -1.3 -0.1 -11.2 -1.1
5. वाणिज्यिक उधार 185.0 180.8 175.7 -9.3 -5.1 -5.0 -2.8
6. एनआरआई जमाराशियां 119.9 126.9 126.3 6.4 -0.7 5.3 -0.5
7. रुपया ऋण 1.4 1.3 1.1 -0.3 -0.2 -21.7 -14.3
8. अल्पकालिक ऋण 83.6 83.4 82.1 -1.6 -1.3 -1.9 -1.6
जिसमें से              
अल्पकालिक व्यापार ऋण 79.3 80.0 79.7 0.4 -0.3 0.5 -0.4
कुल ऋण 482.0 485.1 479.7 -2.4 -5.4 -0.5 -1.1
मेमो मद
क. दीर्घावधि ऋण 398.4 401.7 397.6 -0.8 -4.1 -0.2 -1.0
ख. अल्पावधि ऋण 83.6 83.4 82.1 -1.6 -1.3 -1.9 -1.6
अ: अनंतिम, आसं: आंशिक संशोधित सं: संशोधित

सारणी 2: जून 2016 के अंत में बाह्य ऋण बकाया की अवशिष्ट परिपक्वता
(बिलियन अमेरिकी डॉलर)
घटक एक वर्ष तक अल्पावधि दीर्घावधि कुल
(2 से 5)
1 से 2 वर्ष 2 से 3 वर्ष 3 वर्ष से अधिक
1 2 3 4 5 6
1. सरकारी ऋण (दीर्घावधि) $ 4.4 6.2 6.6 77.3 94.6
2. वाणिज्यिक उधार # 26.2 20.3 23.2 107.0 176.8
3. एनआरआई जमाराशियां {(i)+(ii)+(iii)} 90.5 13.1 11.3 11.4 126.3
(i) एफसीएनआर(बी) 33.1 2.7 6.1 3.2 45.1
(ii) एनआर(ई)आरए 48.9 9.6 4.9 7.8 71.2
(iii) एनआरओ 8.4 0.8 0.3 0.5 10.0
4. अल्पावधि ऋण* (मूल परिपक्वता) 82.1       82.1
कुल (1 से 4) 203.2 39.5 41.2 195.8 479.7
मेमो मद
अल्पावधि ऋण (कुल बाह्य ऋण के प्रतिशत के रूप में अवशिष्ट परिपक्वता) 42.4
अल्पावधि ऋण (आरक्षित निधियों के प्रतिशत के रूप में अवशिष्ट परिपक्वता) 55.9
$: सरकारी प्रतिभूतियों में एफआईआई निवेशों सहित
#: वाणिज्यिक उधारों में व्यापार क्रेडिट, कॉर्पोरेट ऋण लिखतों में एफआईआई निवेश तथा गैर-सरकारी बुहपक्षीय और द्विपक्षीय उधार का एक अंश शामिल है तथा इसलिए मूल परिपक्वता के तहत अन्य सारणियों में उपलब्ध कराए गए आंकड़े भिन्न हो सकते हैं।
*: सरकारी ऋण और वाणिज्यिक पेपर में एफआईआई निवेश भी शामिल है।

सारणी 3: सरकारी और गैर-सरकारी बाह्य ऋण
(बिलियन अमेरिकी डॉलर)
घटक मार्च के अंत में जून के अंत में
2014 2015 2016 आसं 2016 अ
1 2 3 4 5
क. सरकारी ऋण (I+II) 83.7 89.7 93.4 94.7
(जीडीपी के प्रतिशत के रूप में) 4.4 4.5 4.6 4.6
I. बाह्य सहायता के तहत सरकारी लेखा पर बाह्य ऋण 62.2 58.5 61.1 63.3
II. अन्य सरकारी बाह्य ऋण @ 21.5 31.3 32.4 31.4
ख. गैर-सरकारी ऋण # 362.5 385.3 391.6 385.0
(जीडीपी के प्रतिशत के रूप में) 19.3 19.3 19.1 18.8
सी. कुल बाह्य ऋण (क+ख) 446.2 475.0 485.1 479.7
(जीडीपी के प्रतिशत के रूप में) 23.8 23.8 23.7 23.4
अ: अनंतिम, आसं: आंशिक संशोधन, सं: संशोधित
@: अन्य सरकारी बाह्य ऋण में रक्षा ऋण, खजाना बिलों/सरकारी प्रतिभूतियों में एफआईआई, विदेशी केंद्रीय बैंकों और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा निवेश, आईएमएफ द्वारा एसडीआर आवंटन शामिल है।
#: मौद्रिक प्राधिकार का बाह्य ऋण शामिल है।

सारणी 4: भारत के मुख्य बाह्य ऋण संकेतक
मार्च अंत बाह्य ऋण
(बिलियन अमेरिकी डॉलर)
जीडीपी की तुलना में बाह्य ऋण का अनुपात (प्रतिशत) ऋण सेवा अनुपात* (प्रतिशत) कुल ऋण में विदेशी मुद्रा भंडार का अनुपात (प्रतिशत) कुल ऋण की तुलना में रियायत ऋण का अनुपात (प्रतिशत) विदेशी मुद्रा भंडार की तुलना में अल्पावधि ऋण का अनुपात (प्रतिशत) कुल ऋण की तुलना में अल्पावधि ऋण का अनुपात (प्रतिशत)
1 2 3 4 5 6 7 8
1991 83.8 28.7 35.3 7.0 45.9 146.5 10.2
1996 93.7 27.0 26.2 23.1 44.7 23.2 5.4
2001 101.3 22.5 16.6 41.7 35.4 8.6 3.6
2006 139.1 16.8 10.1# 109.0 28.4 12.9 14.0
2007 172.4 17.5 4.7 115.6 23.0 14.1 16.3
2008 224.4 18.0 4.8 138.0 19.7 14.8 20.4
2009 224.5 20.3 4.4 112.2 18.7 17.2 19.3
2010 260.9 18.2 5.8 106.9 16.8 18.8 20.1
2011 317.9 18.2 4.4 95.9 14.9 21.3 20.4
2012 360.8 21.1 6.0 81.6 13.3 26.6 21.7
2013 409.5 22.4 5.9 71.3 11.1 33.1 23.6
2014 446.2 23.8 5.9 68.2 10.4 30.1 20.5
2015 475.0 23.8 7.6 71.9 8.8 25.0 18.0
2016 आसं 485.1 23.7 8.8 74.3 9.0 23.1 17.2
जून 2016 के अंत में अ 479.7 23.4 7.5 75.8 9.4 22.6 17.1
अ: अनंतिम। आसं: संशोधित
*: ऋण सेवा अनुपात को वर्तमान प्राप्तियों के अनुपात में मूलधन और ब्याज भुगतानों के योग के रूप में परिभाषित किया गया है।
#: 6.3 प्रतिशत बनता है और इसमें 7.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर की भारतीय शहस्त्राब्दी जमाराशियां (आईएमडी) भुगतान और 23.5 मिलियन के बाह्य ऋण का पूर्व-भुगतान शामिल नहीं है।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/824

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?