RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S2

Press Releases Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79866895

भारत की अंतर्राष्ट्रीय निवेश स्थिति (आईआईपी), मार्च 2013

27 जून 2013

भारत की अंतर्राष्ट्रीय निवेश स्थिति (आईआईपी), मार्च 2013

अंतर्राष्ट्रीय निवेश स्थिति (आईआईपी) एक सांख्यिकीय विवरणी है, जो एक समय में, (ए) देश के निवासियों की वित्तीय परिसंपत्तियां जिनका गैर-निवासियों और आरक्षित संपत्ति के रूप में रखे गए सोने के बुलियन पर दावा तथा (बी) देश के निवासियों की गैर-निवासियों के लिए देनदारियों के मूल्य और संरचना को दर्शाता है। एक अर्थव्यवस्था की बाहरी वित्तीय परिसंपत्तियों और देनदारियों के बीच का अंतर इसकी शुद्ध आईआईपी है, जो सकारात्मक या नकारात्मक हो सकती है। अंतर्राष्ट्रीय लेखों की ऐसी बैलेंस शीट जो विश्लेषण स्थिरता और भेद्यता को समझने में मदद करती है और आर्थिक संरचना का विश्लेषण करने में भी उपयोगी है। मार्च 2013 को समाप्त तिमाही के लिए आईआईपी के मुख्य बातें निम्नानुसार हैं:

I. समग्र अंतर्राष्ट्रीय निवेश की स्थिति

(ए) तिमाही घटबढ़ :

  • भारत पर गैर-निवासियों का शुद्ध दावा (जैसा कि नेट आईआईपी द्वारा परिलक्षित होता है, अर्थात विदेशों में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय देनदारियां से कम अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय परिसंपत्तियां) पिछली तिमाही में 27.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर मार्च 2013 के अंत तक 307.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई, जो मुख्य रूप से देयताओं में 31.0 बिलियन यूएस डॉलर की वृद्धि के कारण हुई (तालिका 1)। आईआईपी में परिवर्तन भी विनिमय दर हलचलों से निकलने वाले मूल्यांकन परिवर्तनों को दर्शाते हैं।

  • विदेश में भारतीय निवासियों की वित्तीय परिसंपत्ति मार्च 2013 के अंत तक 447.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर रही, जो पिछली तिमाही में 3.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी। आरक्षित परिसंपत्तियाँ, जो अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय परिसंपत्तियों का प्रमुख घटक बनी रहीं, मार्च 2013 के अंत में 3.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 292.1 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गई। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश मार्च 2013 को समाप्त तिमाही के दौरान 1.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 119.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया, और विदेशों में अन्य निवेश (मुख्य रूप से मुद्रा और जमा) 6.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़ गए।

  • अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय देनदारियों में पिछली तिमाही की तुलना में 31.0 बिलियन अमेरिकी डॉलर की वृद्धि के साथ मार्च 2013 के अंत में 755.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर की वृद्धि हुई। भारत में प्रत्यक्ष निवेश और भारत में पोर्टफोलियो निवेश क्रमशः 8.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर और 13.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़ा। अन्य निवेश देयताओं में, व्यापार ऋण और मुद्रा और जमाराशि (मुख्य रूप से एनआरआई जमाराशि) में क्रमशः 4.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर और 3.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर की वृद्धि हुई।

  • दिसंबर 2012 के अंत से मार्च 2013 के अंत तक रुपये की मूल्यवृद्धि के कारण यूएस$ टर्म में इक्विटी देनदारियों में 2.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर की बढ़ोतरी हुई (प्रत्यक्ष निवेश में 1.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर और पोर्टफोलियो निवेश में 0.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर)।

  • अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय देनदारियों के लिए भारत की अंतरराष्ट्रीय वित्तीय परिसंपत्तियों का अनुपात मार्च 2013 में घटकर 59.3 प्रतिशत (दिसंबर 2012 में 61.3 प्रतिशत) हो गया।

(बी) वार्षिक घटबढ़

  • विदेशों में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय परिसंपत्तियों में एक वर्ष के आधार पर 10.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर की वृद्धि हुई (तालिका 1)। बाहरी वित्तीय परिसंपत्तियों के अलावा, विदेशों में प्रत्यक्ष निवेश 7.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़ गया। आरक्षित परिसंपत्ति 2.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर घट गई।

  • अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय देनदारियों में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 68.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर की वृद्धि हुई। भारत में प्रत्यक्ष निवेश और पोर्टफोलियो निवेश दोनों में क्रमशः 11.5 बिलियन और 17.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर की वृद्धि हुई। व्यापार ऋण, ऋण और मुद्रा और जमा के रूप में अन्य निवेश देनदारियों में 39.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर की वृद्धि हुई।

  • बाहरी परिसंपत्तियों और देनदारियों में उपरोक्त बदलावों के परिणामस्वरूप, भारत पर गैर-निवासियों के शुद्ध दावों में साल-दर-साल आधार पर मार्च 2013 के अंत तक 57.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर की वृद्धि हुई।

II. सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के लिए अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय परिसंपत्तियों और देनदारियों के अनुपात

  • सकल घरेलू उत्पाद (वर्तमान बाजार मूल्यों पर) के लिए कुल अंतरराष्ट्रीय वित्तीय परिसंपत्तियों का अनुपात मार्च 2013 के अंत से पिछले वर्ष के 24.5 से घटकर 24.3 प्रतिशत हो गया। मार्च 2013 के अंत में रिजर्व एसेट्स जीडीपी अनुपात घटकर 15.9 प्रतिशत पर आ गया, जो मार्च 2012 में 16.5 प्रतिशत था।

  • सकल घरेलू उत्पाद की कुल अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय देनदारियों का अनुपात मार्च 2013 के अंत तक बढ़कर 41.0 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 38.5 प्रतिशत था। अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय देनदारियों के बीच, प्रत्यक्ष निवेश की जीडीपी का अनुपात 12.7 प्रतिशत था, जबकि जीडीपी के लिए पोर्टफोलियो निवेश का अनुपात मार्च 2013 के अंत में 9.9 प्रतिशत था।

  • भारत के सकल घरेलू उत्पाद का शुद्ध आईआईपी का अनुपात मार्च 2013 के अंत में -16.7 प्रतिशत था, जो मार्च 2012 के अंत में -14.0 प्रतिशत था (तालिका 2) ।

III. बाहरी वित्तीय परिसंपत्तियों और देयताओं की संरचना

  • मार्च 2013 में आरक्षित परिसंपत्तियों की भारत की अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय परिसंपत्तियों में प्रमुख हिस्सेदारी (65.2 प्रतिशत) रही, इसके बाद प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (26.7 प्रतिशत) रहा (तालिका 3)।

  • प्रत्यक्ष निवेश (31.0 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ), पोर्टफोलियो निवेश (24.2 प्रतिशत), ऋण (मुख्य रूप से ईसीबी) (22.0 प्रतिशत) देश की वित्तीय देनदारियों के प्रमुख घटक थे। देनदारियों के अन्य निवेश घटक अर्थात व्यापार ऋण और मुद्रा और जमाराशि का देश की वित्तीय देनदारियों में 11.8 और 9.4 प्रतिशत योगदान था (तालिका 3)।

IV. बाहरी ऋण देयताएं साथ ही साथ बाहरी गैर-ऋण देयताएं

  • अमेरिकी डॉलर के संबंध में प्रत्यक्ष निवेश और पोर्टफोलियो इक्विटी निवेश देनदारियों के तेजी से विकास के कारण, गैर-ऋण देनदारियों की हिस्सेदारी मार्च 2013 में 48.0 प्रतिशत बढ़ गई जो कि दिसंबर 2012 के अंत में 47.5 प्रतिशत थी (तालिका 4)।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के विशेष डेटा प्रसार मानक (एसडीडीएस) के अनुसार, आईआईपी पर डेटा वार्षिक आधार पर दो तिमाही (तिमाही प्रसार एक चौथाई अंतराल के बाद प्रसारित) के अंतराल के साथ प्रसारित किया जाना है। भारत के तिमाही आईआईपी को एक चौथाई अंतराल के साथ प्रसारित किया जा रहा है और दिसंबर 2012 की अंतिम तिमाही का आईआईपी 28 मार्च 2013 को पब्लिक डोमेन में डाल दिया गया था।

Table 1: Overall International Investment Position of India
(US $ billion)
Period Mar-12 (PR) Jun-12 (PR) Sep-12 (PR) Dec-12 (PR) Mar-13 (P)
Net IIP -249.5 -225.3 -270.3 -280.2 -307.3
A. Assets 437.2 432.9 442.6 443.9 447.8
1. Direct Investment 112.4 114.5 115.8 118.1 119.5
2. Portfolio Investment 1.5 1.5 1.5 1.5 1.4
2.1 Equity Securities 1.5 1.4 1.5 1.4 1.3
2.2 Debt Securities 0.0 0.0 0.1 0.1 0.1
3. Other Investment 29.0 27.2 30.4 28.7 34.8
3.1 Trade Credits 0.0 4.5 6.9 5.7 3.9
3.2 Loans 6.0 3.7 3.7 3.5 4.9
3.3 Currency & Deposits 11.1 6.9 7.8 6.9 13.1
3.4 Other Assets 11.9 12.1 12.0 12.6 12.9
4. Reserve Assets 294.4 289.7 294.8 295.6 292.1
B. Liabilities 686.7 658.1 712.9 724.1 755.1
1. Direct Investment 222.2 205.5 229.0 225.1 233.7
2. Portfolio Investment 165.8 148.3 164.7 169.1 183.0
2.1 Equity Securities 125.3 110.5 125.7 128.9 139.5
2.2 Debt securities 40.5 37.8 39.0 40.1 43.5
3. Other Investment 298.7 304.4 319.3 329.9 338.5
3.1 Trade Credits 67.3 72.7 76.9 84.6 89.0
3.2 Loans 160.2 160.7 164.8 165.6 165.9
3.3 Currency & Deposits 58.8 61.1 67.2 67.8 71.0
3.4 Other Liabilities 12.3 9.9 10.3 12.0 12.6
PR: Partially revised P: Provisional;
Note: 1. The sum of the constituent items may not add to the total due to rounding off.

Table 2: Ratios of External financial Assets and Liabilities to GDP
(per cent)
Period Mar-11 (R) Mar-12 (PR) Mar-13 (P)
Net IIP (Assets - Liabilities) -11.9 -14.0 -16.7
A. Assets 25.3 24.5 24.3
1. Direct Investment Abroad 5.8 6.3 6.5
2. Portfolio Investment 0.1 0.1 0.1
2.1 Equity Securities 0.1 0.1 0.1
2.2 Debt Securities 0.0 0.0 0.0
3. Other Investment 2.0 1.6 1.9
3.1 Trade Credits 0.3 0.0 0.2
3.2 Loans 0.4 0.3 0.3
3.3 Currency and Deposits 0.7 0.6 0.7
3.4 Other Assets 0.6 0.7 0.7
4. Reserve Assets 17.5 16.5 15.9
B. Liabilities 37.2 38.5 41.0
1. Direct Investment in India 12.3 12.5 12.7
2. Portfolio Investment 9.6 9.3 9.9
2.1 Equity Securities 7.6 7.0 7.6
2.2 Debt securities 2.0 2.3 2.4
3. Other Investment 15.3 16.8 18.4
3.1 Trade Credits 3.5 3.8 4.8
3.2 Loans 8.3 9.0 9.0
3.3 Currency and Deposits 3.0 3.3 3.9
3.4 Other Liabilities 0.6 0.7 0.7
Note: Ratios are derived based on Rupee figures.

Table 3: Composition of International Financial Assets and Liabilities of India
(per cent)
Period Mar-12 (PR) Jun-12 (PR) Sep-12 (PR) Dec-12 (PR) Mar-13 (P)
A. Assets          
1. Direct Investment 25.7 26.4 26.2 26.6 26.7
2. Portfolio Investment 0.3 0.3 0.4 0.3 0.3
3. Other Investment 6.6 6.4 6.9 6.5 7.8
4. Reserve Assets 67.4 66.9 66.5 66.6 65.2
Total 100.0 100.0 100.0 100.0 100.0
B. Liabilities          
1. Direct Investment 32.4 31.2 32.1 31.1 31.0
2. Portfolio Investment 24.2 22.5 23.1 23.3 24.2
3. Other Investment 43.4 46.3 44.8 45.6 44.8
Total 100.0 100.0 100.0 100.0 100.0
PR: Partially revised P: Provisional;

Table 4: Share of External Debt and Non-Debt Liabilities of India
(per cent)
Period Mar-12 (PR) Jun-12 (PR) Sep-12 (PR) Dec-12 (PR) Mar-13 (P)
Non-Debt Liabilities 49.3 46.6 48.3 47.5 48.0
Debt Liabilities 50.7 53.4 51.7 52.5 52.0
Total 100.0 100.0 100.0 100.0 100.0
PR: Partially revised P: Provisional;

अल्पना किल्लावाला
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी : 2012-2013/2188

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?